Sunday, 30 June 2024

  • Home
  • /
  • मुख्य-समाचार
  • /
  • विदेश
  • /
  • अमेरिकी के टेक्सास स्कूल में अंधाधुध गोलीबारी: 18 बच्चों समेत 21 की मौत, बाइडेन बोले-अब एक्शन का वक्त

अमेरिकी के टेक्सास स्कूल में अंधाधुध गोलीबारी: 18 बच्चों समेत 21 की मौत, बाइडेन बोले-अब एक्शन का वक्त

अमेरिकी राज्य टेक्सास (US Texas) में मंगलवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई।टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल (Rob Elementary School) में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग (Texas Shooting) की। जिसमें 18 बच्चे समेत 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. तो वही 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हमलावर ने इस घटना को अंजाम देने से पहले अपनी दादी पर गोली चलाई थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया संबोधित इस घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था. उन्होंने उन तमाम परिवारों के प्रति संवेदना जताई, जिनके बच्चों की इस घटना में मौत हुई है. इसके अलावा बाइडेन ने पिछले कुछ सालों में अमेरिका (America) के स्कूलों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया. . अपने संबोधन में बाइडेन कहते है— एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। मासूम से दिखने वाले बच्चों के साथ ये सब हुआ है. ये बच्चे तीसरी और चौथी ग्रेड के थे. इनमें से कई बच्चों ने अपने दोस्तों को मरते हुए देखा है. आज की रात कई ऐसे माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों को फिर कभी देख नहीं पाएंगे. एक बच्चे को खोना अपने शरीर के एक हिस्से को चीर देने जैसा है.बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई है। यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है’। टेक्सास स्कूल फायरिंग के सबसे अहम बातें…. – शूटर (Texas Shooter) ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। -घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। -जिस संदिग्ध को मारने का दावा पुलिस अधिकारी कर रहे हैं, वो युवाल्डे हाईस्कूल का छात्र बताया जा रहा है। -हमलावर युवक अपना वाहन छोड़कर स्कूल में दाखिल हुआ। उसके पास एक हैंडगन और एक राइफल थी। -टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि संदिग्ध की पहचान सल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है और वो युवाल्डे का ही रहने वाला है। -अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी शूट किया। उसकी दादी को एयरलिफ्ट किया गया है, वो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। -टेक्सास फायरिंग (Texas Firing) में मारे गए लोगों के शोक में अमेरिका में सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। -अमेरिकी प्रेसिडेंट गोलीबारी की घटनाओं को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश भी देंगे। वे क्वॉड समिट (Quad Summit) से लौटकर अमेरिका पहुंचे हैं और घटना की रिपोर्ट मांगी है। अमेरिका: टेक्सास के स्कूल में फायरिंग से 18 बच्चों समेत 21 की मौत, बाइडेन ने जताया सोशल मीडिया पर संदिग्ध की फोटो, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं सामने आई एक जानकारी के मुताबिक पुलिस को ये भी पता चला है कि, हमालवर ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने सोशल मीडिया (Social Media) इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर AR15-style रायफल की तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर अब सामने आ चुकी है. पुलिस के मुताबिक, 18 साल के इस हमलावर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

-BNE-

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *