MOHANLALGANJ NEWS:भाभी से नजदीकियों में बाधा बनी भतीजी को चचेरे चाचा ने उतारा था मौत के घाट,क्लिक कर देखें और भी खबरें

कोराना गांव में छः दिन पूर्व हुई छात्रा पारुल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,चचेरा चाचा निकला कातिल

पुलिस ने हत्यारोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW: मोहनलालगंज के कोराना गांव में हुयी इंटर की छात्रा पारूल यादव हत्याकांड का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा करते हुये हत्यारोपी चचेरे चाचा को गिरफ्तार किया।पड़ोस में रहने वाले चचेरे चाचा ने भतीजी पारूल की महज इसी लिए हत्या कर दी थी,क्यो की वो अपनी मां से नजदीकियों में बांधा बन रही थी ओर पिता की गैरमौजूदगी में चचेरे चाचा के घर आने-जाने का विरोध करती थी,ये बात चाचा को नागवार गुजरती थी,जिसके चलते चाचा ने छः दिन पहले रात को दोस्त से मिलने घर से निकली भतीजी पारूल को खेत में सूनसान स्थान पर खड़ा देख डंडे से सिर में दो वार कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल खून सने डंडे को बरामद किया।पुलिस ने आरोपी चाचा के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी ने गुरूवार को मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया मोहनलालगंज के कोराना गांव से 3जून की रात सदिग्धं परिस्थितियों में लापता इंटर की छात्रा पारूल यादव का 4जून की सुबह घर से 500मीटर की दूरी पर हत्याकर खेत में फेका गया खून से लतपथ शव पड़ा मिला था,पीड़ित पिता रणधीर ने गांव के अनिल यादव को नामजद करते हुये तहरीर दी थी,मुकदमा दर्ज कर छात्रा पारूल हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी विजय राज सिहं के निर्देशन में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा समेत सर्विलांस व पुलिस की कई टीमो को लगाया गया था,जांच में जुटी टीमो ने नामजद आरोपी अनिल समेत छात्रा के दोस्त व पिता,चाचा से गहनता से पुछताछ शुरू की लेकिन हत्याकांड के खुलासे से सम्बंधित कोई भी मजबूत कड़ी हाथ नही लगी।बीते गुरूवार को पुलिस टीमो ने मृतक छात्रा की मां को कोतवाली बुलाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उसने पड़ोस में रहने वाले चचेरे देवर राम सुमेर यादव उर्फ कल्लू को बुलाकर कड़ाई से पुछताछ करने की बात पुलिस से कही‌,जिसके बाद पुलिस टीमो ने राम सुमेर को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर सख्ती से लेकर पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर उसने बताया वो भतीजी पारूल के घर जाकर उसकी मां के साथ बैठकर घंटो बाते करता था,भाभी से उसकी नजदीकियों का भतीजी पारूल विरोध करती थी ओर उसे अच्छा नही लगता था,जिसको लेकर भतीजी ने उसे कई बार टोका भी था ओर ना मानने पर पिता से बताने की धमकी भी दी थी,ये बात उसे नागवार गुजरती थी,जिसको लेकर उसने मौका मिलते ही भतीजी पारूल की हत्या की ठान ली थी।आरोपी राम सुमेर ने बताया 3जून की रात साढे आठ बजे के करीब पारूल अपने करीबी दोस्त से मिलने के लिये घर से निकली तो वो भी पीछे-पीछे चल पड़ा,जहां खेत में उसे अकेला खड़ा देख डंडे से सिर व माथे पर दो वार कर मौत के घाट उतार दिया ओर चुपचाप मौके से घर आकर परिजनो के साथ भतीजी पारूल को तलाशने का नाटक करने लगा था,जिससे परिजनो को उस पर शक ना हो,वो पुलिस की हर गतिविधि पर नजर भी रख रहा था।आरोपी ने बताया उसने भाभी को भी पारूल की हत्या करने की बात नही बताई थी।पुलिस ने हत्यारोपी राम सुमरे की निशानदेही पर आलाकत्ल खून से सनी लाठी बरामद की।एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया आरोपी के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।डीसीपी गोपाल चौधरी ने हत्याकांड के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा,एसएसआई तेज बहादुर सिहं,दारोगा ओमपाल सिहं,कप्तान सिहं,शैलेश कुमार तिवारी समेत पुरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।

 अधिवक्ता से गाली-गालौज कर जान से मारने की दी धमकी,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में बुधवार को अधिवक्ता की कार में ट्रैक्टर से चालक द्वारा टक्कर मारने के बाद मौके पर पहुंचे मालिक द्वारा पीड़ित अधिवक्ता से गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर जान से मारने की धमकी, एससी/एसटी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।निगोहां के जमादारखेड़ा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार गौतम ने बताया वो पेशे से अधिवक्ता है ओर मोहनलालगंज तहसील में प्रैक्टिस करते है,बुद्ववार की रात आठ बजे के करीब तहसील से वापस अपनी कार से घर जा रहा था,वो जैसे ही गौरा गांव के पास पहुंचा ही था की पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद उसने ट्रैक्टर को रोककर कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी तभी ट्रैक्टर मालिक विपिन सिहं निवासी गौरा मौके पर आ धमके ओर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मौके से जान की सलामती के लिये भाग जाने को कहा ओर मौके से जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर लेकर चले गये।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक विपिन सिहं समेत अज्ञात चालक के विरूद्व जान से मारने की धमकी,एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 एसीपी ने नगराम थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिहं ने गुरूवार को नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने पुलिसकर्मियों को जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिहं गुरूवार की दोपहर जैसे ही नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसआई के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान के साथ एसीपी ने थाना परिसर की भ्रमण कर आवश्यक साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होने पुलिस मैस, शस्त्रागार ,कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष, बैरक का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसीपी विजय राज सिहं ने समस्त अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस जनता के बीच रहकर बेहतर संवाद स्थापित करे। जनता को पुलिस अपने बीच में मौजूद नजर आनी चाहिए। पुलिस को देखकर कानून प्रिय लोगों को प्रसन्नता और अपराधियों को खौफ नजर आना चाहिए।इस दौरान एसीपी ने पुलिसकर्मियो से उनकी समस्याये भी जानी।

सरकारी कालोनी का पैसा हड़पने पर महिला लाभार्थी पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के डाढा सिकन्दरपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कालोनी बनाने के लिये आया पैसा हड़प‌ने वाली महिला लाभार्थी पर पुलिस न सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मोहनलालगंज विकासखंड में तैनात सचिव बृजेश कुमार थारु ने बुद्ववार को पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनके कार्यक्षेत्र डाढा सिकंदरपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कालोनी बनाने के लिये महिला लाभार्थी मोनी पत्नी सुनील कुमार को 2020-21 में 1लाख 10हजार रूपये मिले थे,पैसा मिलने के बाद भी लाभार्थी मोनी द्वारा कालोनी का निर्माण नही कराया गया ओर सरकारी धन भी हड़प कर लिया गया।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया सचिव की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला लाभार्थी के विरूद्व अमानत में ख्यानत की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कानपुर की घटना से प्रशासन अलर्ट,मोहनलालगंज व नगराम थानो में धर्मगुरुओं से संवाद

कानपुर की घटना के बाद लखनऊ कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन की मोहनलालगंज सर्किल की पुलिस अलर्ट है।शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सभी से आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए सहयोग मांगा है।गुरूवार को मोहनलालगंज व नगराम थानो में एसीपी विजय राज सिहं ने प्रभारी निरीक्षको की मौजूदगी में धर्मगुरुओं के साथ संवाद किया। सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में आपसी सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये गुरूवार को एसीपी विजय राज सिह‌ ने मोहनलालगंज थाने में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा व नगराम थाने में प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान की मौजूदगी में आयोजित बैठक में धर्मगुरुओं से सीधा संवाद करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की।एसीपी विजय राज सिहं ने धर्मगुरूओ से आपसी सौहार्द, भाईचारा, अमन चैन, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग करें। उन्होंन कहा कि, कानपुर की घटना के दृष्टिगत संवेदनशीलता बढ़ गई है।हालांकि क्षेत्र में अभी तक ऐसी कोई समस्या नहीं है।सभी धर्मगुरु अपने अपने समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपकी यह जिम्मेदारी है कि युवाओं को गलत बातों से दूर रखें। अगर जानकारी में कोई अप्रिय घटना की सूचना आती है, या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली कोई पोस्ट संज्ञान में आती है तो लोगों को समझायें और तुरंत हमारे संज्ञान में लायें। झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *