LUCKNOW:घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया यूपी पुलिस का दारोगा व ज़िला उद्योग केंद्र का बड़ा बाबू 

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर गठित हुई टीमों को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर गठित की गई अलग अलग दो टीमों ने आज खाकी को शर्मसार करने वाले रिश्वतखोर एक दरोगा सहित दो भ्रष्टाचारियों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि ट्रैप टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण यादव ने आज जलालाबाद हमीरपुर के रहने वाले रत्नेश कुमार की शिकायत पर हमीरपुर जिले के जलालाबाद थाने में तैनात घूसखोर दरोगा हरिश्चंद्र को 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए जलालाबाद थाने के करीब एक चाय की दुकान से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । घूसखोर दरोगा हरीश चंद्र शिकायतकर्ता रत्नेश कुमार के भाई के खिलाफ दर्ज मुकदमे से उनका नाम निकाले को लेकर दस हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था ।उन्होंने बताया कि रिश्वत मांगे जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम के जाल में आज रिश्वतखोर  दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ।इसके अलावा भ्रष्टाचार निवारण संगठन की आगरा इकाई के इंस्पेक्टर खुशवीर सिंह ने आज आगरा के जिला उद्योग कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश को ग्यारह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि आगरा जिला उद्योग कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश दयालबाग आगरा के रहने वाले यशपाल सिंह के मित्र से उनके इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत कनेक्शन की एनओसी देने की  एवज में ग्यारह हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।उन्होंने बताया कि  यशपाल सिंह की शिकायत पर गठित की गई ट्रैप टीम ने आज घूसखोर वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश को जिला उद्योग केंद्र आगरा के पास से ग्यारह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़े गए घूसखोर दरोगा हरिश्चंद्र के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।वही वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ एत्माद्दौला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *