MOHANLALGANJ NEWS:सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रास्ता किया अवरूद्ध,क्लिक कर देखें और भी खबरें

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित यूनियन बैंक के पीछे मोहल्ले में सरकारी जमीन व रास्ते में दबंग ने कराया पक्का निर्माण,रास्ता हुआ अवरूद्व,सीएम से शिकायत

वरिष्ठ लोगो का आरोप तहसील व नगर पंचायत अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी नही की कार्यवाही

-अनुपम मिश्रा-

LUCKNOW:मोहनलालगंज कस्बे के यूनियन बैंक के पीछे स्थित मोहल्लो में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर दबंग द्वारा पक्का निर्माण कराकर मकान बनाने व रास्ते में चबूतरा व सीढियों का ओटा बनाने से नाराज मोहल्ले के दर्जन भर लोगो ने सीएम को पत्र लिखकर अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है।मोहल्ले के लोगो का आरोप है तहसील व नगर पंचायत अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी है।मोहनलालगंज कस्बे में यूनियन बैंक के पीछे स्थित मोहल्ले में रहने वाले विजय चन्द्र तिवारी,विमल कुमार मिश्र,वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी समेत दर्जन भर लोगो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर पक्का निर्माण करने के साथ ही चबूतरा व सीढियों का ओटा बनाकर 15फिट चौड़ा मोहल्ले को जाने वाला रास्ता अवरूद्व करने वाले विन्दु मिश्रा व उनके भाई की पत्नी के विरूद्व कार्यवाही की मांग करते हुये अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है।मोहल्ले के वरिष्ठ लोगो ने बताया मृतक शीतला प्रसाद की पत्नी ने परिवार के लोगो ने अवैध रूप से सरकारी जमीनो पर कब्जा कर दो मकान बना लिये जब कि गांटा सख्या 1106 में दर्ज एक बिस्वा जमीन पर पहले से ही उक्त परिवार का पुराना मकान बना हुआ है।2007 व 2013 में भी उक्त परिवार के लोगो ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराने का प्रयास किया था लेकिन शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार ने सरकारी जमीन व रास्ते पर अवैध निर्माण करने पर रोक लगा दी थी।लेकिन दबंग किस्म के लोगो ने पु:न सरकारी जमीन व रास्ते पर निर्माण करा लिया,जिससे मोहल्ले में आपातकालीन स्थित में एम्बुलेंस तक नही जा सकती है।वरिष्ठ लोगो ने बताया पूर्व में सरकारी जमीन व रास्ते पर निर्माण की शिकायत तहसील व नगर पंचायत अधिकारियों से भी की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।जिसको लेकर मोहल्ले के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

 युवक की पिटाई के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में चार दिन पहले कहासुनी के बाद युवक की जमकर पिटाई कर लहूलूहान करने वाले दो आरोपियों के विरूद्व पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी रवि रावत की किसी बात को लेकर गांव के ही वछेड़ा व नन्हके से कहासुनी हो गयी थी,जिसके बाद दोनो ने गाली-गालौज करते हुये उसकी जमकर पिटाई कर लहूलूहान कर दिया था,पीड़ित की शिकायत पर दोनो आरोपियों के विरूद्व मारपीट,एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर,दो घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ नहर पुल पर गुरूवार की रात अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी,दुर्घटना में बाइक सवार चाचा व भतीजी घायल हो गये।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।पीड़ित चाचा की तहरीर पर पुलिस ने कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा गांव निवासी राजेश ने बताया गुरूवार की रात सात बजे के करीब वो अपनी भतीजी बिट्टो के साथ बाइक से मोहनलालगंज बाजार जा रहे थे,तभी मऊ नहर पुल के पास पीछे से आयी अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में भतीजी बिट्टो गम्भीर रूप से घायल हो गयी,जब कि उसे मामूली चोटे आई।सूचना के बाद मौके पर परिजन घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने घायल बिट्टो को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।

निगोहां में महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

निगोहाॅ के शेरपुर लवल गांव में प्राचीन महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चरण व पूजना अर्चना के बाद मूर्तियो की स्थापना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।निगोहां के शेरपुर लवल गांव में प्राचीन महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर भव्य रूप प्रदान करने के बाद बीते मगंलवार को कलश स्थापना व शोभायात्रा निकालने के साथ ही बुद्ववार को मूर्ति पूजन व गुरूवार को भव्य बारात व वैदिक मंत्रोच्चरण व पूजा अर्चना के बाद देवी-देवाताओ की मूर्ति स्थापना करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने के साथ मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना की। समाजसेवी सन्तोष  वाजेपयी ने बताया वर्षों पुराना मंदिर काफी समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था।उन्होने ग्रामीणो के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने का बीड़ा उठाया,जिसके बाद जीर्णोद्धार के बाद महावीर मंदिर को भव्य रूप दिया गया।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित,पत्रकार  अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित,मुकेश द्विवेदी व जावेन्द्र तिवारी( काका) पुपुन तिवारी,आशीष त्रिपाठी आशुतोष बाजपेई,आशीष बाजपेई ,नीरज,धीरज समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

भाकियू  के मोहनलालगंज तहसील अध्यक्ष प्रमोद व ब्लाक अध्यक्ष प्रवेश बने

मोहलालगंज में गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने पदाधिकारियों व किसानो संग बैठक की।जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने बताया बैठक में सर्वसम्मति से संगठन में मोहनलालगंज तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा निवासी अहलादखेड़ा,जौखड़ी,गोसाईगंज को मनोनीत किया गया।वही ब्लाक अध्यक्ष प्रवेश कुमार वर्मा निवासी कुशमौरा को मनोनीत किया गया,दोनो ही मनोनीत पदाधिकारी संगठन को आगे बढाने में कोई कसर नही छोडेगे ओर हमेशा किसानो के हितो की लड़ाई लड़ेगे,ऎसी आशा व्यक्त की गयी है।मनोनीत पदाधिकारियों को बैठक में मौजूद किसानो ने माला पहनाकर बंधाई दी।बैठक में मंडल अध्यक्ष अनार सिहं यादव,संतलाल पटेल,रजा मोहम्मद,लाल जी वर्मा,विनीत यादव,मनोज पटेल समेत काफी संख्या में किसान मौजू् रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *