LUCKNOW:गठित हुई आबकारी अधिकारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी,संदीप बिहारी अध्यक्ष व राजेश कुमार मिश्र महामंत्री

विभागीय कार्रवाई से से नाराज आबकारी अधिकारी,वार्षिक अधवेशन में गठित हुई नई कार्यकारिणी 

लखनऊ। आबकारी अधिकारी एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन  अन्तर्राष्ट्रीय बौध संस्थान गोमतीनगर  में सम्पन्न हुआ अधिवेशन में मुख्य रूप से विगत कुछ वर्षों से नियम विरुद्ध जाकर की जा रही विभागीय कार्यवाही के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध एक स्वर से आक्रोश व्यक्त किया गया तथा इस उत्पीड़न के विरुद्ध संवैधानिक फोरम में जाकर समुचित समाधान व अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का निर्णय लिया गया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से नयी कमेटी  का गठन किया गया जिसमें पदाधिकारी चुने गए।आबकारी अधिकारी एसोशिएशन के महामंत्री राजेश मिश्रा ने बताया कि नई कार्यकारिणी में संदीप बिहारी भाडवेल अध्यक्ष व राजेश कुमार मिश्र महामंत्री व वजरंग बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नवीन सिंह उपाध्यक्ष तथा  राकेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष व देवेन्द्र जैन संयुक्त मंत्री तथा  प्रगल्भ लवानिया संयुक्त मंत्री व कमलापति चौधरी प्रकाशन मंत्री तथा अवधेश राम आडीटर व मुबारक अली विधि मन्त्तरी  मंत्री चुने गए है।आबकारी अधिकारी एसोसिएशन . उ . प्र के महामंत्री राजेशकुमार मिश्र का कहना था कि जल्द ही नई रणनीति बनाई जाएगी।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *