LUCKNOW:चुनाव के सातवें चरण का आज थम जायेगा चुनाव प्रचार,क्लिक करें और भी खबरें

-स्वतंत्र मतदान के लिये पुख्ता इंतजाम,144 प्रत्याशी,13 लोकसभा और दुद्धी विधानसभा सीट के लिए पहली जून को मतदान

-चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं की निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदगी प्रतिबंधित -रिणवा

लखनऊ 29 मई।सातवें चरण में13 लोकसभा सीटों के लिये चुनाव हो रहा है। चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। 13 सीटों के लिये144 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सातवें चरण के अंतर्गत प्रदेश की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 403-दुद्धी (सु.) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 01 जून को मतदान होगा। सातवें चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं।  सोनभद्र  की 403-दुद्धी (सु.) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि में अर्थात कल 30 मई को सायं 06 बजे से सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी (सु.) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। सातवें चरण का चुनाव प्रचार अभियान समाप्ति के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में उपस्थित न रहें। इसके लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश को सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है।  प्रदेश में सातवें चरण के अंतर्गत 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी (सु.) विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए 01 जून को मतदान होना है। 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 02 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 63-महराजगंज, 64-गोरखपुर, 65-कुशीनगर, 66-देवरिया, 67-बांसगांव (सु.), 70-घोसी, 71-सलेमपुर, 72-बलिया, 75-गाजीपुर, 76-चन्दौली, 77-वाराणसी, 79-मिर्जापुर, 80-राबर्ट्सगंज (सु.) 11 जनपद  महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा 403-दुद्धी (सु.) विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र सोनभद्र के अंतर्गत आते हैं।

भीषण गर्मी को लेकर  मतदान केन्द्रों पर रहेगा जरूरी इंतजाम-रिणवा

-दिव्यांगों व बुजुर्गों खातिर व्हील चेयर व कुर्सी ,मतदान केन्द्रों पर शीतल पेयजल, शौचालय व छाया की व्यवस्था 

-ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेंगे पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतदेय स्थलों में आवश्यक प्रबंध किये गये हैं। मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, महिला एवं पुरूष के लिए शौचालय तथा दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया के इंतजाम किये गये हैं। लू से बचाव के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी गयी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कर्मी  तैनात किये गये हैं। एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा गया है ताकि वक्त पर  आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों पोलिंग बूथ पर भेजा जा सके। सीईओ ने मतदान कार्मिक तथा मतदाताओं को सलाह दी है कि गर्मी से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरतते हुए हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। तेज धूप से बचाव हेतु टोपी, छाता एवं सर को ढ़कने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पानी की बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग करें। मतदान दिवस को तेज धूप निकलने से पहले ही मतदाता अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करें।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कोताही नहीं, 26,88,4418 लोग पाबन्द

-अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त ,  4766 निरस्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाँच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 28 मई तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4766 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,31,596 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 26,88,418 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। पुलिस विभाग द्वारा 10147 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10335 कारतूस, 3162.32 किलोग्राम विस्फोटक व 608 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5323 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया।28 मई को पुलिस ने 5949 लोगों को पाबन्द किया। बिना लाइसेंस के 48 शस्त्र, 77 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक व 04 बम बरामद कर सीज किये। पुलिस की अवैध शस्त्र बनाने वाले 34 केन्द्रों पर रेड डाली।

हटे पोस्टर,बैनर व प्रचार सामग्री, 153 एफआईआर

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि  आदर्श आचार आहिता के प्रभावी अनुपालन  में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से 1,85,44,766 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।  सार्वजनिक स्थानों से 1,14,46,998 तथा निजी स्थानों से 70,97,768 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 13,15,312, पोस्टर के 51,48,970, बैनर के 31,67,967 एवं अन्य 18,14,749 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 10,23,007, पोस्टर के 32,93,641, बैनर के 18,04,497 एवं अन्य 9,76,623 मामलों में कार्यवाही की गयी। वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1282 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 153 एफआईआर दर्ज, 09 एनसीआर सहित कुल 162 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *