LUCKNOW:मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ एकत्र की तो खैर नहीं,होगी कड़ी कार्रवाई

-सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना,तीन स्तरीय होगा सुरक्षा घेरा

बाहरी घेरे में तैनात होगी पुलिस अंदर के घेरे में रहेंगे केंद्रीय बल,तीसरा और बीच का घेरा होगा पीएसी के हवाले,अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ।मतगणना केंद्रों पर किसी भी दशा में अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दी जाएगी।केवल अधिकृत पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।कुछ लोग भारी संख्या में मतगणना स्थलो पर लोगो से पहुंचे की अपील कर रहे है।उनके नामों का पता चल गया है।उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।मंगलवार को होने वाली मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी।मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होने दी जाएगी।सुरक्षा तंत्र चाक चौबंद रहेगा। एसीएस होम दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि प्रदेश में संपन्न हुए अस्सी लोक सभा क्षेत्रों के चुनाव और चार विधानसभा के उप चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे प्रारंभ हो जायेगी।मतगणना में सात पुलिस कमिश्नरेट और 68 जिलों के 81स्थानों पर मतों की गिनती का कार्य होगा।मतगणना केंद्र के प्रथम घेरे को केंद्रीय बल सभालेगा और दूसरे घेरे की सुरक्षा पीएसी के हवाले होगी तथा मतगणना का सबसे महत्वपूर्ण बाहरी घेरा तीसरा होगा इसकी सुरक्षा जनपदीय पुलिस बल और अन्य बलों के हवाले होगी।आउटर कार्डन यानी तृतीय घेरा मतगणना केंद्र से सौ मीटर की दूरी तक रहेगा।उन्होंने बताया कि मुख्यद्वार से केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे।प्रवेश करते समय प्रत्येक व्यक्ति को डीएफएमडी और एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग चेकिंग करने के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।एसीएस होम दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक वस्तु मतगणना केंद्र के अंदर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।महिलाओ की चेकिंग महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जाएगी।मतगणना स्थल के चारो ओर सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर भी बेहतर दिशा निर्देश दिए गए है।एसीएस होम दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रेक्षक और प्रत्याशी तथा मतगणना अभिकर्ता और मतगणना कार्मिकों और अन्य कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के वाहनों की पार्किंग की प्रथक प्रथक व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावा पार्किंग मानचित्र का डिस्प्ले दृश्य स्थानों पर करने के भी निर्देश दिए गए है। एसीएस होम दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए मतगणना केंद्र पर अग्निशमन और एंबुलेंस तथा चिकित्सा दल और अतिरिक्त क्यूआरटी और रिजर्व टीमें लगाई गई है।उन्होंने बताया कि जिलों के संवेदनशील स्थानों पर यूपी 112 के पीआरवी वाहन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों और अफवाहों का त्वरित खंडन और सत्यता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। कमिश्नरेट और जिलों के मीडिया सेल को प्रभावी कर डीजीपी मुख्यालय से इसकी मॉनिटरिंग चौबीसों घंटे की जा रही है।वही प्रत्येक घटना पर कड़ी नजर रहेगी।एसीएस होम दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हीट वेव के बचाव को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए है।मतगणना स्थल पर पर्याप्त पीने का पानी और छाया की व्यवस्था के लिए कहा गया है।डीजीपी ने कहा कि स्थानीय अभिसूचना को भी सक्रिय किया गया है।जो प्रत्येक घटना पर नजर रखेगा।उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में मतगणना को लेकर एक सौ साठ पुलिस उपायुक्त और अपर पुलिस उपायुक्त तथा अपर पुलिस अधीक्षक लगाए गए है।वही पुलिस उपायुक्त और पुलिस उपाधीक्षक 476 लगाए गए है।इसके अलावा 2248 निरीक्षक और 12883 उप निरीक्षक और 20876 मुख्य आरक्षी और 5698 आरक्षी तथा 6149 होमगार्ड और 145 कपनी सीएपीएफ और 102 कम्पनी पीएसी को लगाया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *