मोहनलालगंज:मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने किशोरी के शव को निकाला,क्लिक करें और भी खबरें

-पिता ने  घर में दफनाया था किशोरी का शव,जेसीपी से परमिश‌‌‌न के बाद क्रब खुदवाकर पुलिस ने किशोरी के शव को पीएम के लिये भेजा,एडीसीपी दक्षिणी समेत फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहांवा गांव में एक माह पहले पिता द्वारा सदिग्धं परिस्थितियों में नाबालिग बेटी की मौत के बाद उसके शव को घर के पिछले हिस्से में गड्ढा खोदकर दफना दिया था,बुद्ववार को जेसीपी से परमिशन मिलने के बाद मजिस्ट्रेट व एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव व एसीपी राधा रमण सिंह,फारेसिंक एक्सपर्ट टीम की मौजूदगी में इंस्पेक्टर आलोक राव ने क्रब खुदवाकर मृतक किशोरी के शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके से जांच के लिये नमूने भी भरें।एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनो से पुछताछ भी की।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में एक माह पहले 14वर्षी बेटी रंजना की घर में सदिग्धं परिस्थितियों में मौत के बाद पिता सजीवनलाल ने गुपचुप तरीके से बेटी के शव को घर के पिछले बनी झोपड़ी के नीचे जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया था ओर घर में मौजूद अपने दोनो मासूम बेटो अमर व समर को धमकाकर चुप्पी साध गया था।घटना के 14दिन बाद मायके से घर लौटी मां सुनीता ने घर में बेटी रंजना को ना पाकर पुलिस से शिकायत करते हुये अपने पति पर आरोप लगाते हुये बेटी के साथ अनहोनी करने की आशंका जताई‌।जिसके बाद पुलिस ने बीते सोमवार को मुकदमा गुमशुदगी दर्ज कर शक के आधार पर पिता सजीवनलाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर बताया 5-6 म ई मध्यरात्रि बेटी द्वारा आत्महत्या कर ली थी,फसने ने डर से उसने बेटी के शव को फंदे से उताकर पीछे कमरे में पूरे दिन रखे रखा था ओर घर में मौजूद दोनो मासूम बेटो को चाकू की नोक पर धमकाकर देर शाम घर के पिछले हिस्से में जानवरो के तबले के पास बनी झोपड़ी के नीचे गड्ढा खोदकर शव दफनाने के बाद
कई पैकेट नमक डाल दिया था जिससे शव जल्दी गल जाये ओर उक्त जगह को पुआल से पूरी तरह ढक दिया था जिससे कोई कुछ जान ना पाये।आरोपी पिता के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने क्रब खुदवाने के लिये जेसीपी से परमिशन मिलने के बाद मजिस्ट्रेट व एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव व एसीपी राधा रमण सिंह, फारेंसिक एक्सपर्ट टीम मी मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने क्रब को खुदवाकर मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिंह ने बताया पुलिस पुछताछ में आरोपी पिता बेटी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर‌ने के बाद फंसने के डर से शव को गड्ढा खोदकर दफनाये जा‌ने की बात कह रहा है लेकिन किशोरी की मौत सदिग्धं है पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

गलत कृत्य करने के बाद बेटी की पिता ने की हत्या,ग्रामीणो ने जताई आंशका…..

परमिशन मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आला अधिकारियो की मौजूदगी में मृतक किशोरी के शव को क्रब खुदवानर बाहर निकाला तो ग्रामीणो का आक्रोश फूट पड़ा।मौके पर मौजूद महिलाओ समेत ग्रामीणो की जुबान पर एक ही सवाल था आखिर कोई पिता इतना बेरहम ओर निर्दयी कैसे हो सकता है बेटी की हत्या कर शव को गांड दिया।ग्रामीणो ने आरोपी पिता पर बेटी के साथ गलत कृत्य करने के बाद फंस‌ने के डर से उसकी हत्या कर शव को गाड़ने का आरोप लगाया है।वही मां सुनीता ने भी पति पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

किशोरी का शव बाहर निकलते ही मां व बहन रो पड़ी…

किशोरी के शव को पुलिस ने क्रब खोदकर बाहर निकला तो बेटी के क्षति विक्षत शव को देखकर मां सुनीता व विवाहिता बहन वदंना रो पड़ी,वही मौके पर मौजूद आरोपी पिता सजीवनलाल के चेहरे पर कोई शिकन नही थी वो चुपचाप खड़ा रहा।मां के पास खड़े मासूम बेटो अमर व समर ने भी बहन का शव देखने के बाद रो पड़े।

चाकू की नोक पर बेटो को आरोपी ने था धमकाया….

मासूम अमर व समर ने बताया 6मई की सुबह सात बजे सोकर उठे तो बहन रंजना का शव आगंन में पड़ा था जिसके बाद पिता से पुछा तो उन्होने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई ओर चाकू दिखाते हुये किसी से कुछ बताने पर जा‌न से मारने की धमकी दी,जिसके बाद दिन भर पिता ने शव को कमरे में रखा ओर शाम होते ही हम दोनो को घर के बाहर निगरानी के लिये खड़ा कर दिया जिससे कोई जानवरो के तबले में ना आ सके ओर गड्ढा खोदकर बहन के शव को उसमें दफना दिया।

बेटी की क्रब पर अगरबत्ती जलाकर वही सोता था आरोपी.

मासूम बेटो ने बताया बहन की मौत के बाद शव को दफनाने के बाद प्रतिदिन रात को पिता बहन की क्रब पर अगरबत्ती लगाकर पुआल बिछाकर वही सोते थे।जिससे दुर्गधं ना आ सके और  अगल बगल के लोगो को पता ना चल सके,पिता ने बहन की क्रब को पुआल के ढेर से ढक भी रखा था जिससे किसी को पता ना चल सके।

शराब पीकर घर आकर पत्नी व बेटी को था पीटता…

पत्नी सुनीता ने बताया पति सजीवनलाल आये दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आकर उसे व बेटी को किसी ना किसी ना बात को लेकर पीटता था,10मार्च को पति की पिटाई के बाद उसका पैर टूट गया था तो वो नाराज होकर अपने मायके चली गयी थी,जिसके बाद 19म ई को वापस लौटी तो बेटी रंजना घर पर नही थी,जब पति व बेटो से पुछा तो सभी ने बेटी के किसी के साथ भगाने की बात बताई ओर बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत ना करने की बात कही।

बुजुर्ग बीमार मां बेटे की करनी पर थी शर्मिदा…

घर के बाहर चारपाई पर पड़ी बीमार बुजुर्ग मां रामकुमारी बेटे संजीवनलाल की करतूत पर शर्मिंदा थी वो बस यही कह रही थी बेटे तुने ये क्या कर दिया,अब मै कैसे जीयूगी,मेरा कौन ख्याल रखेगा,तुमने तो मेरा सिर शर्म से झुका दिया।बरबस बेबस बुजुर्ग मां की तड़प देख मौके पर मौजूद लोगो की आंखो से आंसू छलक पड़े।

निगोहां पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

निगोहां पुलिस ने मारपीट के मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे एक वांरटी को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2014 में मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त महेश निवासी भोलाखेड़ा मजरा उतरावां थाना निगोहां को उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को उसके घर पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर डीसीपी दक्षिणी ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियो संग वृक्षारोपण किया।डीसीपी ने कहा कि पौधरोपण करना और उनकी रक्षा करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पौधे जब बड़े होते हैं तो फल, फूल एवं छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है और जिसके कारण हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *