सरोजनीनगर:विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्था ने पेड़ लगाने का लिया संकल्प,क्लिक करें और भी खबरें

-विश्व पर्यावरण दिवस- संस्था ने पेड़ लगाने का लिया संकल्प,सरोजनीनगर में 101 पेड़ों का किया वृक्षारोपण

  • (आज नेशनल न्यूज )

लखनऊ। बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 101 पेड़ लगाकर 501 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया।इस पर्यावरण दिवस के दिन संस्था ने अटल हरित उपवन में पेड़ लगाए, जिसमे आम, अनार, नींबू, मोरपंख, गुलहड, आंवला, मीठी नीम, बेल इत्यादि कई किस्म के पेड़ लगाकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।यूनिक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा इस बढ़ती गर्मी में तापमान को संतुलित करना है तो हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने पड़ेंगे ताकि पृथ्वी और धरती पर हरियाली बनी रहे। संस्था के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस के दिन पेड़ लगाने का कार्य शुरू करती है और फिर लगातार कई जगह पर जा जाकर अधिक से अधिक पेड़ लगाती है इस वर्ष संस्था की तरफ आठवी बार पौधरोपण का कार्य किया गया जिसके शुरुआत में 101 पेड़ लगाए गए।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र (आयुष राठौर), उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, संदेश वर्मा, अभिषेक यादव, स्वर्गजीत यादव, मनीष राठौर, हर्ष वैभव श्रीवास्तव, और अटल हरित उपवन की तरफ से गौरव मिश्र और उनकी टीम उपस्थित रही।

तीव्र शहरीकरण और जलवायु परिवर्तन शहरों को कर रहे गर्म- राजेश्वर

-विश्व पर्यावरण दिवस पर सरोजनीनगर का सन्देश : इकोफ्रेंडली बैग्स से लिखी जा रही शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कहानी

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को ट्विट कर बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। विधायक ने अपने आधिकारिक एक्स ( ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे शहरों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। विधायक ने लिखा कि तीव्र शहरीकरण और जलवायु परिवर्तन शहरों को गर्म कर रहे हैं, जो एंथ्रोपोसीन को परिभाषित करते हैं। डॉ. सिंह ने अनुमान व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत की शहरी आबादी 2050 तक दोगुनी बढ़ जाएगी, इस अवधि में देश भर में करीब 45 करोड़ शहरी नागरिक बढ़ेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ को पार कर जाएगा। विधायक ने लिखा कि शहरी कंक्रीट संरचनाओं के कारण शहरी ताप द्वीप (यूएचआई) प्रभाव उत्पन्न होता है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरों का तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होता है, जिससे सूक्ष्म जलवायु प्रभावित होती है। सरोजनीनगर के विधायक ने लिखा कि जलवायु परिवर्तन के कारण रिकॉर्ड तोड़ने वाले तापमान और लंबे समय तक चलने वाली गर्मी की लहरें बढ़ती हैं, जिससे शहर में गर्मी की स्थिति बिगड़ती है। विधायक ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए लिखा कि वर्ष 2003 से 2020 के बीच एन ए एस ए के मोड़ सेंसर का उपयोग करके 141 भारतीय शहरों के एक अध्ययन से पता चला है कि शहरी वार्मिंग दर ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग दोगुनी है। शहरीकरण शहर के तापमान में 60% योगदान देता है, रात के समय भूमि की सतह का तापमान प्रति दशक 0.53 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है। पूर्वी भारत के टियर-I शहरों को बड़े महानगरों की तुलना में अधिक शहरीकरण-प्रेरित वार्मिंग का सामना करना पड़ता है।नेशनल डेटर्माइंड कंट्रीब्यूशन फॉर क्लाइमेट जस्टिस के अपडेटेड कार्यक्रम के अंतर्गत भारत उत्सर्जन को कम कर रहा है और गैर-जीवाश्म ईंधन पर स्विच कर रहा है। विधायक ने लिखा राज्य-स्तरीय ताप कार्य योजनाएँ और प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियाँ गर्मी से संबंधित मृत्यु दर को कम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। डॉ. सिंह ने हरित भविष्य के लिए सस्टनेबल और रेजीलेंट शहरीकरण हेतु युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।बता दें कि सरोजनीनगर विधायक पर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद जागरूक रहते हैं, उनके प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में निरंतर वृक्षारोपण के अभियान संचालित रहते हैं, लगाए गए पौधों का नियमित रखरखाव भी सुनिश्चित भी किया जाता है। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से जल संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं, विरुरा में तालाब की खुदाई-सफ़ाई तथा सौंदर्यीकरण हेतु 524-87 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। कान्हा उपवन स्थित राधा तलाब के लिए 180.02 लाख तथा वहीं स्थित प्रेम तालाब के लिए 213.49 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। 744.17 लाख की धनराशि से इन तीन तालाबों के सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू हो गए हैं। इसके अतिरिक्त विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से आशियाना में उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित तालाब के लिए 445.38 लाख, उतरेठिया स्थित तालाब के लिए 420.33 लाख तथा आशियाना में रेजीडेंसी होटल के समीप स्थित तालाब के लिए 415.65 लाख की लागत के प्रोजेक्ट तैयार कराए गए हैं। इन्हें नगर निगम लखनऊ से संस्तुति के साथ स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है।डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में बच्चों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देनी की विशेष मुहिम भी शुरू की गयी है, सरोजनीनगर में महिला स्वावलम्बन के लिए तारा शक्ति केंद्र (सिलाई सेंटर) स्थापित किये जा रहे हैं, इन्ही ताराशक्ति केंद्रों पर इको फ्रेंडली बैग्स बनवाकर स्कूली बच्चों में वितरित किया जा रहा है, अब तक 50 परिषदीय स्कूलों के 5,000 बच्चों सहित करीब 13,000 बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक बैग्स मुक्त सरोजनी नगर का सन्देश देते इकोफ्रेंडली बैग्स और स्टेशनरी बांटी गयी है।

हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से दी राहत

बुधवार को सुबह अचानक बदले मौसम के बाद हुई हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। बुधवार की सुबह लगभग 9:15 बजे अचानक मौसम में परिवर्तन आ गया धूप के बाद बादल बदली से छा गए और हल्की बूंदाबांदी के साथ रिमझिम बारिश होने लगी। फिलहाल यह बारिश कुछ मिनटों होने के बाद बंद हो गई परंतु इतना जरूर रहा भीषण पड़ रही गर्मी से आम जनमानस को सुकून मिला है।

नीट की परीक्षा में सफल हुए छात्र को चेयर मैन ने दी बधाई

सरोजनीनगर के शांति नगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में 12वीं के छात्र पियूष राय ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में 715 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया।पियूष राय के पिता डा.अखिलेश राय भी एक पीडियाट्रिक सर्जन है। कॉलेज के चेयर मैन ई .योगेंद्र सचान ने बताया कि पीयूष ने नीट की परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल कर ऑल इंडिया एग्जाम में 210 वीं रैंक प्राप्त की है।उन्होंने छात्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। चेयर मैन योगेंद्र सचान का कहना है कि पीयूष कालेज में हमेशा अव्वल ही रहा है और उसने पहले ही प्रयास में उच्चतम अंक हासिल किए जिससे कालेज के शिक्षको के बीच भी खुशी की लहर है। पियूष ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कालेज के शिक्षको को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला।

सरोजनीनगर के दो घरों में चोरी

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों दो घरों में चोरी घटना को अंजाम देकर जेवरात तथा नगदी चुरा ले गये। श्रीपाल पुत्र स्व बाबूलाल ग्राम सभा रूप खेड़ा मजरा पिपरसंड थाना सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि चार पांच मई की रात में मेरा परिवार घर व छतों पर सो रहे थे कि अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते मेरे घर में घुसकर कुछ ज्वैलरी नगदी चोरी कर ले गए हैं तथा उन्ही चोरों द्वारा मेरे पड़ोसी रामदयाल पुत्र परमेश्वर के घर में भी सोते समय उसी रात जेवरात तथा नगदी चोरी की गई। थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना के मामले की जांच पड़ताल करके आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *