अयोध्या सरयू स्नान कर रहे चार युवक सरयू में डूबे, तीन लोगों को बचाया गया एक युवक सरयू की जलधारा में हुआ लापता, सुबह 7:30 बजे की घटना, परिजनों ने जल पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, साथ डूब रहा युवक करता रहा मिन्नत, जोडता रहा हाथ, मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवान नहीं हुए सक्रिय, परिजनों का आरोप एसडीआरएफ के जवान हुए होते सक्रिय तो बच सकती थी जान, जल पुलिस के लापरवाही से परिवार का छिना लाल, घाट पर मौजूद जल पुलिस के लोग भी श्रद्धालुओं को नहीं कर रहे हैं सतर्क,सरयु में पानी घटने की वजह से जगह-जगह हो रही है घटना,बीते दिनों पंजाब से आए श्रद्धालुओं के साथ भी हुई थी घटना, आज तक नहीं मिला पंजाब के श्रद्धालुओ का शव,अयोध्या जनपद के कौशलपुरी का रहने वाला था युवक, प्रिंस परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मदद की लगा रहे हैं गुहार,अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू घाट का मामला।
सरयू स्नान कर रहे चार युवक सरयू में डूबे, तीन लोगों को बचाया गया
