मोहनलालगंज:4चोरी की घटनाओ का खुलासा,2 शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज पुलिस ने क्राइम टीम की मदद से चार चोरी की घटनाओ का खुलासा

-दो शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार,फरार दो चोरो व डीसीएम की तलाश में जुटी पुलिस

  • -अनुपम मिश्रा 

लखनऊ।मोहनलालगंज पुलिस ने क्राइम टीम की मदद से बुद्ववार को दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर बिन्दौवा, बेल्हियाखेड़ा, गोपालखेड़ा, पुरसेनी में हुयी चार चोरी की घटनाओ का खुलासा किया।पुलिस ने चोरो के कब्जे से सोलर पैनल, ट्राली समेत अन्य सामान बरामद किया‌। दबोचे गये चोरो के फरार दो साथियो की गिरफ्तारी व डीसीएम को बरामद करने के लिये पुलिस की कई टीमें को लगाया गया है।पुलिस दोनो चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।एडीसीपी शंशाक सिंह ने दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर मोहनलालगंज क्षेत्र में हुयी चार चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये बताया 2023 में बिन्दौवा में सपा के पूर्व विधायक अम्ब्रिश पुष्कर के खेत व 2024में बेल्हियाखेड़ा में स्थित विवेक कुमार यादव के एक निजी कालेज से चोरो ने सोलर चोरी कर लिये थे,22जून को गोपालखेड़ा में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री से अरविंद कुमार की डीसीएम व 24जून को पुरसेनी में स्थित साई इण्टरप्राइजेज में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गयी थी, मुकदमें दर्ज कर चोरी की घटनाओ के सफल अनावरण के लिये इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस व दक्षिणी जोन की क्राइम टीमो को लगाया गया था,टीमो ने घटना स्थलो के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो व टेक्निकल साक्ष्यो की मदद से दो शातिर चोरो अगंद कुमार निवासी जवाहरपुर मजरा जुलिया व पवन कुमार निवासी भवानीबाग थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उक्त चोरो ने मोहनलालगंज में दो सोलर पैनल चोरी व एक डीसीएम चोरी व एक ट्रैक्टर ट्राली को चोरी किये जाने की घटना अपने अन्य तीन साथियो के साथ अजांम दिये जाने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस ने दोनो चोरो की निशानदेही पर छ:सोलर पैनल व एक अदद ट्राली मय बम्फर की बरामद की।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।एडीसीपी ने चोरी की घटनाओ के सफल अनावरण में अहम भूमिका निभाने वाले दारोगा अनूप कुमार सिंह,संजय वर्मा,यशवन्त सिंह समेत क्राइम टीम के दारोगा अजीत कुमार पांडे,हेडकास्टेबल बद्री विशाल तिवारी समेत पूरी टीम को पीठ थपथपाकर बंधाई दी।

चोरी का ट्रैक्टर पलटने से हो गयी थी एक चोर की मौत….

इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया दबोचे गये चोर अगंद कुमार वर्मा ने बताया मोहनलालगंज के पुरसेनी स्थित साई इण्टरप्राइजेज से चुराये गये ट्रैक्टर को घटना के तीसरे दिन बेचने के लिये साथी भगवानदास निवासी बाराबंकी कही जा रहा था तभी फतेहपुर जनपद के मोहरीगांव के पास ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी थी।चोरी की गयी डीसीएम को मृतक भगवानदास ने फरार अन्य दो साथियो की मदद से कही छुपा दिया हैं।

 दो घरो में धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात उड़ाये

निगोहां थाना क्षेत्र के गांवो में चोरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है.मगंलवार की देर रात बैखोफ चोरो ने बरवलिया गांव में स्कूल प्रबंधक समेत किसान के अलग अलग घरो में‌ धावा बोलकर कमरो में रखे अलमारी व बक्सो का ताला तोड़कर उसमें दस लाख के करीब सोने चांदी के जेवरात व 95हजार रूपये की नगदी चुराकर फरार हो गयें।बुद्ववार सुबह दोनो घरो के मालिक सोकर उठे तो चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद स्थानीय पुलिस समेत एसीपी,फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट व डांग स्कवायर्ड टीमो ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।निगोहां के बरवलिया गांव में शैल बाजपेयी अपने परिवार के साथ रहती है उन्होने गांव में अपना एक निजी स्कूल खोल रखा है ओर उसकी प्रबंधक है,शैल बाजपेयी‌ ने बताया मगंलवार की रात खाना खाने के बाद पति स्कूल में सोने चले गये ओर वो घर के दूसरे कमरे में सो गयी,देर रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुये चोर दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन लाख कीमत के जेवरात व 50हजार की नगदी चुरा ले गयें।दूसरी चोरी की घटना को भी बैखोफ चोरो ने किसान सज्जन लाल के घर अजांम दी,किसान सज्जन खाना खाने के बाद परिवार संग छत पर सो गये देर रात बैखोफ चोरो ने घर के बाहरी दरवाजे के ऊपर लगी खिड़की की सरिया काटने के बाद अंदर घुसकर छत की सीढियो पर लगा दरवाजा अंदर से बंदकर दिया जिससे कोई भी परिवार का सदस्य नीचे ना उतर पाये।जिसके बाद चोरो ने कमरे की कुंडी काटकर अंदर घुसकर अदंर रखी अलमारी का लांक तोड़कर उसमें‌ रखे आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व दो बक्सो को खेत में उठा ले गये,जहां ताला तोड़कर उसमें रखी 45हजार की नगदी चुराकर भाग निकले।बुधवार  की सुबह दोनो ही परिवार सोकर उठे ओर कमरो में‌ जाने पर सामान बिखरा देखा तो उन्हे चोरी की घटनाओ का पता चला।जिसके बाद निगोहां पुलिस को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।एसीपी राधा रमण सिंह व फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट व डांग स्कवायर्ड टीमो ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया पीड़ित घर मालिको की तहरीरो पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है।

 पिता-पुत्र ने विवाद के ईट से वार कर किन्नर का सिर फोड़कर किया  घायल

 मुकदमें में हत्या के प्रयास की धारा ना लगाये जाने से नाराज किन्नरो ने कोतवाली परिसर व हाइवे जाम कर किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में बुधवार को सोनू पांडे का किसी बात को लेकर किन्नरो से विवाद हो गया,जिसके बाद विवाद इतना बढा की दोनो पक्षो में गाली-गालौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया ओर सोनू पांटे के बेटे ने किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी पर ईट से वार कर सिर फोड़कर लहुलूहान कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षो को लेकर थाने आयी,जहां आरोपी व उसके बेटो पर कार्यवाही की मांग को लेकर घायल किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी व उ‌नकी साथी किन्नर हगांमा‌ करने लगी,इंस्पेक्टर आलोक राव ने किन्नरो को मुकदमा‌ दर्ज कर आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया लेकिन मुकदमा लिखे जाने पर उसमें मारपीट व जान से मारने की धाराये ही दर्ज होने पर एक बार फिर किन्नरो का आक्रोश भड़क गया और  वो आरोपी सोनू पांडे व उसके तीनो बेटो पर हत्या के प्रयास की धारा मुकदमें में तत्काल बढाने की मांग को लेकर हगांमा करने लगे और  कोतवाली परिसर समेत लखनऊ-रायबरेली हाइवे जाम कर अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे।जिसके बाद इंस्पेक्टर आलोक राव ने घायल किन्नर प्रियंका सिंह रघुंवशी को बयान व मेडिकल के आधार पर दर्ज मुकदमें में हत्या के प्रयास की धारा बढाने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित किन्नर शांत हुये ओर दर्ज मुकदमें में हत्या के प्रयास की धारा ना बढाने पर दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी देते हुये वापस लौट गये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित किन्नर की तहरीर पर आरोपी व उसके बेटो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया गया है।घायल किन्नर को मेडिकल के लिये भेजा गया है।मेडिकल में गम्भीर चोट की पुष्टि होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *