NEW DELHI: फ्यूल इंडिकेटर में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को कराची में उतारा

NEW DELHI: ईंधन संकेतक (फ्यूल इंडिकेटर) में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ा गया। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना है। डीजीसीए सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखना शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि इसलिए, विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जब कराची हवाई अड्डे पर जांच की गई, तो बाएं टैंक से कोई रिसाव नहीं दिखा। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘पांच जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बी737 विमान की उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को संकेतक लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया। विमान कराची में सुरक्षित उतरा
और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। बयान में कहा गया है, ‘कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान ने सामान्य लैंडिंग की। विमान में किसी भी अन्य खराबी की कोई सूचना नहीं है। यात्रियों को जलपान दिया गया है।अन्य विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *