MOHANLALGANJ NEWS:पुरानी रंजिश में दबंग भाईयों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली,क्लिक कर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावां गांव की घटना,युवक गंभीर घायल

CHC में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने घायल युवक को सिविल अस्पताल किया रिफर

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहांवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाईयों ने घर में घुसकर युवक को अवैध असलहे से गोली मारने के बाद भाग निकले।चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक लहूलूहान हालत में तड़पता हुआ मिला,गलीमत रही गोली युवक की अगुंलियों में लगी।परिजनो की सूचना के बाद आनन-फानन इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने युवक की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये सिविल अस्पताल रिफर कर दिया।पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने हमले के आरोपी सगे भाईयों पर हत्या के प्रयास समेत एससी/एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के सोहांवा गांव निवासी आवेश ने बताया सोमवार की दोपहर 2:00बजे के करीब उसका छोटा भाई अरविंद अपने घर पर था तभी 24दिन पहले हुयी मारपीट की घटना का आरोपी रिकूं व अपने भाई लवकुश के साथ घर आ धमका ओर पूर्व में दर्ज कराये गये मुकदमें में सुलह समझौते की बात अरविंद से करने लगा,इस दौरान वाद-विवाद के बाद रिकूं ने अवैध असलहे से छोटे भाई अरविंद को जान से मारने की नियत से उस पर फायर झोक दिया,लहूलूहान होने पर दोनो मौके से भाग निकले।गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो अरविंद लहूलूहान हालत में घर के अंदर तड़पता हुआ मिला,गलीमत रही गोली उसकी अगुंलियों पर लगी जिसके चलते जान बच गयी। परिजनो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिय एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा।जहां डाक्टरो ने युवक की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये सिविल अस्पताल रिफर कर दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित भाई की तहरीर पर हमले के आरोपी दो सगे भाईयों के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत एससी/एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी है।

24दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी आरोपियों ने……

10जून की रात अरविंद व लवकुश पक्ष के बीच हुयी कहासुनी के बाद जमकर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट होने के साथ ईट गुम्मे चले थे,जिसमें गाड़िया भी टूटी थी,उक्त घटना में दोनो पक्षो का मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कड़ी कार्यवाही की बजाय मोहनलालगंज पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही जिसके चलते एक पक्ष के दंबग भाईयो रिकूं व लवुकश ने सोमवार को घर में घुसकर दूसरे पक्ष के युवक अरविंद को गोली मार दी।गोलीकांड में घायल अरविंद के भाई आवेश ने पूर्व में हुयी मारपीट की घटना में पुलिस से की गयी लिखित शिकायत में आरोपियों लवकुश व रिकूं द्वारा दोबारा मिलने पर जान से मार देने की धमकी देने का जिक्र भी किया था,पूरे मामले की जानकारी के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही ओर मनबढ दबंग भाईयों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दे दिया।

गोलीकांड की घटना को सदिग्धं बताने में जुटी रही पुलिस…..

24 दिन पहले हुयी मारपीट की घटना में पुलिस की लापरवाही के चलते मनबढ दबंग भाईयों ने घर में घुसकर युवक अरविंद को गोली मार दी,गोलीकांड की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस को मौके से कारतूस का खाली खोखा भी नही मिला,जिसके बाद पुलिस गोलीकांड की पूरी घटना को संदिग्धं बताने में जुटी रही।

 दबंग भाईयों ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़,छात्रो को पीटा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में रविवार की देर रात मनबढ सगे भाईयों ने एक घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे मकान मालिक ने विरोध किया तो तोड़फोड करने के साथ किराये पर रह रहे दो छात्रो की जमकर पिटाई कर जान सर मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।पीड़ित मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे भाईयों के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी राम सुख साहू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया रविवार की देर रात 11बजे के करीब गांव के ही रहने वाले दबंग सगे भाई दिनेश,कमलेश,उमेश उनके घर में घुसकर वहा किराये पर रह रहे छात्र सूरज सिहं पटेल व शान्तनु सिहं के साथ गाली-गालौज करने लगे जब उन्होने विरोध किया तो तोड़फोड़ करने के साथ दोनो छात्रो की जमकर पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित मकान मालिक की तहरीर पर आरोपी तीनो भाईयों के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

 पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसी दिलाने का झांसा देकर जालसाजो ने 34लाख ठगे
न्यायालय के आदेश पर जालसाजो पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के माधवखेड़ा गांव के एक युवक को पेट्रोल पम्प व गैंस एजेंसी दिलवाने का झांसा देकर जालसाजो ने 34लाख रूपये ठग लिये।पीड़ित को अपने साथी ठगी होने का अहसास हुआ थो उसने जालसाजो से पैसे वापस मांगे तो मोबाइल फोन बंद कर जालसाज फरार हो गये।शिकायत के बाद पुलिस के कार्यवाही ना करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली तब जाकर न्यायालय के आदेश पर मोहनलालगंज पुलिस ने जालसाजो के विरूद्व धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया‌।मोहनलालगंज के माधवखेड़ा गांव निवासी कुलदीप कुमार ने बतायामई 2020 को फेसबुक पर एस आर कम्पनी के पेट्रोल प‌म्प की विज्ञप्ति देखी तो अपनी पत्नी रोली के नाम आवेदन कर दिया,जिसके बाद एक फोन आया ओर बात करने वाले ने अपना नाम मनोज बताते हुये पेट्रोल पम्प स्वीकृत होने की बात कहते हुये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की बात कही जिसके बाद उसने 22मई2022 दो बार में 25,500 रुपये व 86,600रूपये जमा कर दिये,जिसके बाद दूसरे नम्बर से काल आयी ओर पेट्रोल पम्प कैसिलं होने की जा‌नकारी देते हुये भारत गैस एजेंसी का आवेदन करने की बात कही,जिसके बाद उसने आवदेन कर अलग-अलग तारीखो में गैस एजेंसी के लिये लाखो रूपये रिश्तेदारो व दोस्तो से कर्ज लेकर विभिन्न खातो में जमा कर दिये,इस तरह जालसाजो से उससे 34लाख रूपये की बड़ी रकम विभिन्न खातो में जमा कर ली।कुलदीप को जब अपने साथ जालसाजी का शक हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे तो जालसाजो ने अपने-अपने मोबाइल बंद कर लिये।तब जाकर उसे अपने साथ बड़ी ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगायी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।जिसके बाद उसने जालसाजो के विरूद्व कार्यवाही के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया,तब जाकर न्यायालय ने पुलिस को जालसाजो पर कार्यवाही के लिये आदेशित किया।जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात जालसाजो के विरूद्व धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर,मौत
मोहनलालगंज के टिकरासानी गांव के पास बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर,मौत

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी बाजार से सब्जी खरीदकर वापस पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को टिकरासानी गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सोमवार की देर शाम टक्कर मार दी,दुर्घटना में बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे परिजन इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये,जहां डाक्टरो ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।वही दुर्घटना के बाद बाइक समेत चालक मौके से भाग निकला।लेकिन मौके पर उसका मोबाइल गिर गया।मोहनलालगंज के टिकरासानी गांव निवासी रोहित ने बताया उसके पिता वीरेन्द्र पाल(60वर्ष)सोमवार की शाम सिसेंडी बाजार गये थे जहां से सब्जी खरीदकर वापस पैदल घर आ रहे थे,तभी टिकरासनी गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में पिता वीरेन्द्र पाल गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल बुजुर्ग को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतक बुजुर्ग के परिजनो का आरोप है दुर्घटना वाले स्थान से कुछ दूरी पर खड़ी 112 नम्बर जीप में तैनात पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना करने वाली बाइक समेत चालक को मौके से भगा दिया।,हालाकि भगाते समय दुर्घटना करने वाली बाइक के चालक का मोबाइल मौके पर गिर गया,जिसे परिजनो ने कब्जे में लेकर मोहनलालगंज पुलिस को सौपा।मृतक बुजुर्ग के परिवार में पत्नी निर्मला देवी व दो बेटे राहुल व रोहित है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *