MOHANLALGANJ NEWS:दोस्तो संग तालाब में नहाने गया युवक डूबा,मौत

मोहनलालगंज के सोहांवा गांव में दोस्तो संग तालाब में नहाने गये युवक की तलाश में डुबकर मौत,मचा कोहराम

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सोहांवा गांव के बाहर स्थित तालाब में मगंलवार को दोस्तो संग नहाने गये युवक की गहरे तालाब में डुबकर मौत हो गयी।साथी को डुबता देख दोस्तो ने बचाने के लिये चीख-पुकार मचायी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने तालाब में उतरकर युवक को बाहर निकला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के परिजनो के मौके पर आने पर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी राजेश पाल ने बताया मगंलवार की सुबह उनका बेटा अभिषेक पाल(19वर्ष) अपने दोस्तो शोभित रावत व सुनील रावत के साथ मोहनलालगंज के सोहांवा गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गये थे,जहां तालाब की गहराई ज्यादा होने के चलते जैसे ही बेटा अभिषेक दोस्तो संग तालाब में उतरा तो डुबने लगा,इस दौरान दोस्तो ने अभिषेक को डुबता देखा तो बचाने के लिये चीखने चिल्लाने लगे‌‌‌।जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने आनन-फानन तालाब में उतरकर अभिषेक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जिसके बाद ग्रामीणो ने पुलिस सहित मृतक के परिजनो को सूचना दी,तब जाकर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने परिजनो के मौके पर आने पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मृतक के परिवार में पिता राजेश पाल व मां समेत एक भाई अंकित है।मृतक अभिषेक ने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा पास की थी।

तालाब मे हुआ गहरा खनन बना हादसे की वजह…..

जानकारी के अनुसार सोहावां गांव के बाहर स्थित तालाब 90बीघे के करीब एरिये में फैला है,बीते काफी समय से मिट्टी खनन होने के चलते तालाब बहुत गहरा हो गया था,जिसको लेकर ग्रामीणो ने पूर्व में तहसील व पुलिस अधिकारियों से खनन पर आपत्ति जताते हुये बड़ा हादसा होने का अंदेशा भी जताया था,लेकिन अधिकारियों ने खनन विभाग से अनुमति होने की बात कहकर मिट्टी खनन रूकवाने की बजाय अपना पल्ला झाड़ लिया था,मगंलवार को युवक की गहरे तालाब में डुबकर मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस के पहुंचने पर नाराजगी जताते हुये हगांमा किया।हालाकि इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *