SAROJINI NAGAR NEWS:बंथरा में किसान का जंगल में पड़ा मिला शव

परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

 लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दलित किसान का खून से लथपथ शव संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला। जबकि उसका ट्रैक्टर कुछ दूर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलटा पड़ा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बंथरा के गढ़ी चुनौटी गांव स्थित दरियापुर निवासी एडवोकेट विशंभर रावत के मुताबिक गुरुवार सुबह वह काम पर कोर्ट चला गया। जबकि उसके पिता लाला रावत (50) अपना ट्रैक्टर लेकर गांव से कुछ दूर खेत जोतने चले गए। विशंभर का कहना है कि देरशाम जब वह काम से अपने घर वापस लौटा तो घर में जानकारी करने पर पता चला कि लाला खेत से वापस नहीं लौटे हैं। इसके बाद रात करीब 8 बजे विशंभर अपने दोस्त एडवोकेट राहुल के साथ खेत पर अपने पिता को खोजने पहुंचा। जहां काफी खोजबीन के बाद करीब 20 फीट गहरे खदान के गड्ढे में ट्रैक्टर उल्टा पड़ा मिला। गड्ढे में ट्रैक्टर पलटा देख उसके होश उड़ गए और वह गड्ढे में कूदकर लाला को ट्रैक्टर के नीचे ढूंढने लगा। लेकिन वहां उसके पिता नहीं मिले। बाद में विशंभर ने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुँचे गाँव के अन्य लोगों ने मिलकर लाला को तलाशना शुरू किया। काफी तलाश करने के बाद लाला खदान के गड्ढे से करीब 100 मीटर दूर एक बबूल के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़े मिले। उसके सिर से खून बह रहा था। आनन- फानन घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में विशंभर ने गढ़ी चुनौटी गांव निवासी रितेश, हीरेश, बृजभान सिंह और रामगोपाल सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ काफी दिन पहले उच्च न्यायालय में अवैध खनन कराए जाने से रोकने के लिए एक याचिका दाखिल की थी। जिसको लेकर सभी आरोपी उससे रंजिश रखते हैं। विशंभर का आरोप है कि हिरेश कई बार लाला को मारने की धमकी भी दे चुका है। आरोप लगाया है कि सुबह जब लाला ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे थे, तब पुल के पास हीरेश ने देखा था और लाला को अकेला पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व मामले की जांच पड़ताल के बाद ही आगे कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के परिजन शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को रखकर गांव में ही ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *