MOHANLALGANJ NEWS:लुलु माल में सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे हिन्दू महासभा के नेता समेत चार गिरफ्तार,क्लिक कर देखें और भी खबरें

LUCKNOW:लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में खुले लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही राजनीति गरमा गयी है, शुक्रवार को मॉल के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई बावजूद इसके कुछ हिंदू संगठन के नेता अचानक मॉल में जाने व सुंदरकांड पाठ करने की जिद करते हुए घुसने का प्रयास करने लगे।जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार को मॉल में सुंदरकांड पढ़ने का ऐलान किया था, लेकिन मॉल प्रबंधन ने उन्हें मना लिया था,जिसके बाद किरन तिवारी ने शाम 6 बजे मॉल में पूजा अर्चना करने का ऐलान कर दिया। जिसको देखते हुए पुलिस ने किरन को भी नजरबंद करते हुए मॉल में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी।शुक्रवार को शाम 6:20बजे पर हिन्दू महासभा के सरोजनाथ योगी अपने समर्थकों के साथ लुलु मॉल में सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने कहा शांति व्यवस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के कुछ लोग लुलु मॉल में कानून के विपरीत कार्य करने का प्रयास कर रहे थे चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 शातिर अपराधी ने अधिवक्ता पर असलहा तान जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में गुरूवार की देर रात एक शातिर अपराधी अधिवक्ता के घर जा धमका ओर असलहे में कारतूस भरकर तानते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये गाली-गालौज किया।डरे-सहमें पीड़ित अधिवक्ता ने शुक्रवार की सुबह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पूरी घटना से अवगत कराया।जिसके बाद बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने पीड़ित अधिवक्ता के साथ एसीपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की।एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है‌।मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी अधिवक्ता विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया गुरूवार की रात 9बजे के करीब घर पर चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरो का हिसाब कर रहे थे शातिर अपराधी प्यारे निवासी बेलहनी मजरा गौरा मोहनलालगंज उनके घर पर आ धमका ओर असलहा में कारतूस लोडकर उनपर तानते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये जमकर गाली-गालौज की।अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुये बताया शातिर अपराधी प्यारे ने कहा मेरे एक साथी को चोरी में फंसा गया है तुम सब पुलिस से मुखबिरी करते हो मै स्मैक भी बेचता हू जिसके लिये थाने पर 15हजार रूपये महीना देता हूं।जिसके बाद डरे सहमें अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बातकहकर चलता कर दिया,शुक्रवार की सुबह पीड़ित अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंंत्री राम लखन समेत साथी अधिवक्ता को पूरे मामले से अवगत कराया।जिसके बाद बार पदाधिकारियों ने पीड़ित अधिवक्ता के साथ एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी से उनके कार्यालय में मिलकर आरोपी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे को आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

 युवक पर ट्रैक्टर चढाकर जान से मारने का प्रयास,बाल-बाल बचा
-मोहनलालगंज के मरूई बाजार की घटना,विवाद से नाराज विपक्षी ने युवक की बाइक में ट्रैक्टर से टक्कर मारने के बाद कुचलने का प्रयास,बाइक हुयी क्षतिग्रस्त

-पीड़ित का आरोप लिखित शिकायत पर कार्यवाही की बजाय पुलिस ने आरोपी संग उसे भी हवालात में डालकर किया शांतिभंग में चालान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मरूई पेट्रोल पम्प पर गुरूवार की देर रात अलग-अलग कारो में पेट्रोल डलाने आये एक ही गांव के दो युवको में झगड़ा हो गया,हालाकि मौके पर मौजूद कर्मचारियो ने दोनो युवको को समझाकर घर भेज दिया।लेकिन गुरूवार की सुबह मरूई बाजार से वापस घर जा रहे युवक की बाइक में विपक्षी युवक ने ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर मारने के बाद कुचलने का प्रयास किया,हालाकि सर्तकता के चलते युवक की जान बच गयी लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी।घटना को अजांम देने के बाद आरोपी युवक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित का आरोप है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय उल्टा उसे व आरोपी को हवालात में बंदकर शांतिभग में चालान कर दिया।मोहनलालगंज के मरूई गांव निवासी दिगपाल यादव उर्फ मटरू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते गुरूवार की रात 8:30बजे गांव के बाजार में स्थित पेट्रोल पम्प में अपनी कार मे‌ पेट्रोल डलवाने गया था,जहां पहले से मौजूद गांव के दिलीप यादव जो कि अपनी कार में पेट्रोल डलवाने आये थे पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गालौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया,हालाकि पम्प के कर्मचारियो ने बीच बचाव कर दिया तो उस समय दिलीप मौके से चला गया‌।शुक्रवार की सुबह 9बजे जब वो गांव की बाजार से वापस घर जा रहा तभी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहे विपक्षी दिलीप यादव उसे सामने देखकर आग बबूला हो गये ओर ट्रैक्टर से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार कर कुचलने का प्रयास किया,हालाकि टक्कर के बाद वो बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरा ओर घायल हो गया,जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली समेत मौके से भाग निकला।पीड़ित की सूचना के बाद बड़ा भाई अरविंद परिजनो संग मौके पर पहुंचा।जिसके बाद वो घायल दिगपाल के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित का आरोप है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही की बजाया आरोपी संग उसे भी हवालात में डालने के बाद शांतिभगं में चालान कर दिया।वही पूरे मामले में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे से पुछा गया तो उन्होने दोनो पक्षो में विवाद होने की बात कहते हुये एक पक्ष के ट्रैक्टर चढाकर जान से मारने के प्रयास के आरोप को गलत बताया।

आबकारी टीम जांच को पहुंची,ग्रामीणो ने शराब के ठेके को कराया बंद

निगोहां कस्बे में आबकारी विभाग द्वारा नियमो को दरकिनार कर एक सरकारी इंटर कालेज के पास खोले गये देशी शराब के ठेके को जनहित में जिलाधिकारी से शिकायत कर प्रधान समेत सैकड़ो ग्रामीणो ने हटाये जाने की मांग की थी।लेकिन शिकायत के कई दिन बाद भी ना हटाये जाने से ग्रामीणो समेत क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश बढता जा रहा है,शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आबकारी निरीक्षक सुनील सिहं टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे तो ग्रामीणो का गुस्सा उनकर फुट पड़ा।जिसके बाद नाराज ग्रामीणो ने आबकारी निरीक्षक के सामने ही शराब की दुकान मे‌ सेल्समैन से ताला लगवाने के साथ प्रचार के लिये लगे बैनर पोस्टर उखाड़कर फाड़ दिये।आबकारी निरीक्षक सुनील सिहं ने आक्रोशित ग्रामीणो को समझाते हुये बताया देशी शराब के ठेके को हटाये जाने के लिये वो जांच रिपोट जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को भेजेगे।आदेश मिलने पर देशी शराब की दुकान को दुसरी जगह स्थानांतरित किया जायेगा।

 किसान के खेत से पिलर चुराने के आरोपी समेत साथियों पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के कोराना गांव निवासी देवेंद्र यादव ने बताया दो साल पहले उन्होने क्रय की गयी कृषि भूमि पर सीमेंट के पोल बंधाकर बांसबल्ली बाध दी थी‌।बीते बुद्ववार की सुबह विपक्षी शरद यादव उर्फ पिंटू अपने अज्ञात साथियों संग खेत में पहुंचकर उसे फोन किया तब वो मौके पर पहुंचे तो विपक्षी ने कहा तुमने मेरे खेत में पोल गाड़ दिये है तुम्हारा यहा कुछ नही है,जिसके बाद वो जमीन की पैमाईश कराये जाने की बात कहकर अपने घर चला आया,गुरुवार की सुबह जब वो दोबारा अपने खेत पहुंचा तो देखा वहा लगे सारे पोल गायब थे,आस-पास के लोगो ने बताया विपक्षी अपने साथियों संग मौके पर पहुंचकर खेत में लगे सीमेंट के पोल उखाड़ने के बाद चोरी कर अपने साथ लेकर चले गये।पीड़ित का आरोप है जब उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जमीन की पैमाईश कराये जाने की बातकहकर वापस कर दिया।जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की।एसीपी ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर मोहनलालगंज पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समेत उसके साथियों के विरूद्व चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।

भाकियू टिकैत ने किसानो की समस्याओ को लेकर महापंचायत,एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मोहनलालगंज तहसील परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसानो समेत जुड़ी विभिन्न समस्याओ को लेकर जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिहं के नेतृत्व में पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ समेत सैकड़ो किसानो की मौजूदगी में महापंचायत की।जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने किसान नेताओ के बीच बैठकर उनके द्वारा दिये गये 21सूत्रीय मांगो के ज्ञापन पर बिंदुवार चर्चा कर समाधान का भरोसा दिलाते हुये एक सप्ताह का समय मांगा।जिसके बाद जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिहं ने एक सप्ताह बाद किसान हितो से जुड़ी समस्याओ का समाधान ना होने पर 15दिन बाद पीजीआई में चक्का जाम करने की चेतावनी देते हुये महापंचायत का समापन किया।महापंचायत में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह , मंडल उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला सचिव सुनील वर्मा, जिला महामंत्री सरदार दिलराज सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू) जिला संगठन मंत्री राजकुमार यादव, वरिष्ठ किसान नेता हंसराज यादव, किसान नेता बाबूलाल पाल, ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत,ब्लॉक अध्यक्ष रामानंद रावत समेत काफी सख्या में किसान मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *