MOHANLALGANJ NEWS:सोशल मीडिया पर पत्रकार के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी,क्लिक कर देखें और कई खबरें

अरूण शंकर बाजपेयी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,पुलिस जाँच में जुटी

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज में सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के विरूद्व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये बीते दो दिनो से अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज कस्बा निवासी कृष्ण गोपाल मिश्रा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो एक दैनिक समाचार पत्र में बीते कई दशक से पत्रकार है बीते दो दिनो से अरूण शंकर बाजपेयी उर्फ रिकूं निवासी कस्बा मोहनलालगंज सोशल मीडिया पर उनका नाम लिखकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सार्वजनिक टिप्पणी कर रहे है,जिसके चलते उनकी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है और वह शारीरिक व मानसिक रूप से आहत है,यही नही मनबढ किस्म के रिकूं बाजपेयी उनके बेटे को मानसिक विक्षिप्त बताकर बदनाम कर रहे है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी अरूण शंकर बाजपेयी के विरूद्व 499, 501, 504, 506 आईपीसी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

नगराम पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

न्यायालय से एनबीडब्लू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे पांच अभियुक्तो को सोमवार को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से पांचो वारंटियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान ने बताया न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग पुलिस टीमो के साथ छापेमारी कर मो०जाकीर व सुनील कुमार निवासीगण करसण्डा,सुभाष निवासी असलीगढी,लक्ष्मी निवासी कुबहरा,अमर सिहं निवासी सलेमपुर अचाका,थाना नगराम को उनके घरो से गिरफ्तार किया गया।पांचो गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया,जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अवर अभियन्ता की पिटाई कर मोबाइल छिनने के आरोपी पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

बिजनौर विद्युत उपकेन्द्र में तैनात अवर अभियन्ता नितिन कुमार ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया शनिवार की शाम वो कर्मचारियो के साथ विद्युत कनेक्शंनो की जांच के लिये सोहांवा गांव गया था,जहां भूपेन्द्र नाथ तिवारी के परिसर में पहुंचकर स्वीकृत संयोजन के मीटर के बारे में पुछा तो बताया घर के पीछे लगा है जिसके बाद उनके पीछे-पीछे वीडियोंग्राफी करते हुये मौके पर पहुंचा,जहां तो भूपेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने बेटे सत्यम तिवारी के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी ओर मोबाइल छिनने के साथ ही सरकारी दस्तावेज भी छिन लिये ओर दोबारा घर आने पर गोली मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित अवर अभियन्ता की तहरीर पर मारपीट,सरकारी कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

मां बेटी से मारपीट के आरोपी भाईयों पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मान-खेड़ा गांव की मीना देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया शनिवार को गांव के रहने वाले होमगार्ड राजकिशोर अपने भाईयों विनय किशोर,श्याम किशोर,मिट्ठू संग मिलकर उसकी जानवर बंधाने की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे जब उसने विरोध किया तो लाठी-डंडो से मां-बेटी की बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी भाईयों के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 किसान का खतौनी से नाम निरस्त कर प्लाटिगं कम्पनी के नाम दर्ज कर दी जमीन

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के आदेशो के बाद भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का मोहनलालगंज तहसील में तैनात अफसर समय पर निस्तारण नही कर रहे है,जिसको लेकर शिकायतकर्ताओ में आक्रोश व्याप्त है‌।मोहनलालगंज तहसील के मऊ ग्राम के एक किसान ने सरकारी खतौनी में उसके नाम दर्ज गांटा संख्या की जमीन से उसका नाम निरस्त कर तहसील कर्मचारी पर एक निजी प्लाटिगं कम्पनी के नाम दर्ज करने की शिकायत की थी।कार्यवाही तो दूर अफसरो ने उसकी शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया।नाराज किसान ने बीते शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन से दोबारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।जिसके बाद उन्होने उपजिलाधिकारी मामले की जांच कराकर शिकायत का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया उसने गांव में स्थित गाटा संख्या 2678क /0.069हेक्टे भूमि का पंजीकृत विक्रय पत्र 2009 में उपनिबंधक कार्यालय मोहनलालगंज में करवाया था जिसके बाद खतौनी वर्ष 1421-1426 फसली वर्ष की खाता संख्या 260 पर न्यायालय तहसीलदार के आदेशानुसार पीड़ित किसान का नाम अंकित हो गया था परन्तु फसली वर्ष बदलते ही वर्तमान फसली वर्ष 1427-1432 की खाता संख्या 1008 में तहसील में तैनात कर्मचारी ने एक निजी कंपनी की साँठगाँठ से कूटरचित तरीके से 38(6)के तहत नाम निरस्त करते हुए मान्या इंफ्राविल्डवेल प्रा. लि. के नाम दर्ज कर दिया गया है।पीड़ित किसान ने बताया 6 अगस्त को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी ओर शिकायत को अफसरो ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।किसान ने बताया एक बार फिर उसने शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन विपिन कुमार मिश्रा से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।न्याय ना मिलने पर मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी से शिकायत करेगा। उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया किसान की शिकायत को संज्ञान में लेकर तहसीलदार को मामले की जांच सौपी गयी है।

महिला डाक्टर व कर्मचारियों से अभद्रता के आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में गुरूवार की रात महिला डाक्टर व कर्मचारियों से गाली-गालौज व अभद्रता के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक की तहरीर पर आरोपी युवक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित सिग्मा हास्पिटल के संचालक डा. सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि गुरुवार की रात विक्रम सिंह नाम का युवक अपनी पत्नी नीलम को लेकर अस्पताल आया था। जहां महिला चिकित्सक गरिमा चौधरी ने मरीज को अटेंड किया।महिला मरीज लगभग छह माह की गर्भवती थी।महिला चिकित्सक ने पति से बच्चे को कुछ भी हो जाने की आशंका की बात बताकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा तो पति ने महिला चिकित्सक व कर्मचारियों से अभद्रता करते हुये गाली-गालौज शुरू कर दी। अस्पताल प्रशासन ने बिना सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए इलाज करने से मना कर दिया।जिसके बाद परिजन जमकर गाली गलौज करते हुये मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल चले गये।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया अस्पताल संचालक की तहरीर पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *