MOHANLALGANJ NEWS:सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 75 लोगों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • -अनुपम मिश्रा

LUCKNOW: कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन की पुलिस ने सड़को व सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया।गुरूवार की देर रात मोहनलालगंज, गोसाईगंज सुशान्त गोल्फ सिटी, नगराम, पारा,काकोरी,दुबग्गा थाना क्षेत्रो में शराब पीने वाले  75 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।पुलिस कमिश्नर एस०बी० शिरडकर के आदेश के  दक्षिणी जोन पुलिस के विशेष अभियान में  डीसीपी राहुल राज, एडिशनल डीसीपी मनीषा सिहं समेत सभी एसीपी व इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में पैदल मार्च किया।वही नियम न मानने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की है। गुरुवार की देर रात सार्वजनिक स्थानो व खुले में शराब पीने वालो के विरुद्व मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने पुलिसकर्मियों के साथ अभियान चलाकर 13लोगो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया।वही सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में भी प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गिरी ने पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर 12लोगो को प्रतिबंधित स्थानो पर शराब पीते हुये पकड़कर थाने लाने के बाद शांति भंग में चालान किया।वही गोसाइगंज में 6लोगो,दुबग्गा में 14लोगो,काकोरी में 18लोगो,पारा में 12लोगो को प्रतिबंधित स्थानो पर शराब पीते हुये पुलिस ने पकड़ने के बाद शांतिभंग की कार्यवाही करते हुये चालान किया गया।एडीसीपी मनीषा सिहं ने बताया गुरूवार की देर रात दक्षिणी जोन के सभी थानो में अभियान चलाकर प्रतिबंधित स्थानो पर शराब पीने वाले 75लोगो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया।

मोहनलालगंज,नगराम,निगोहां में 101ली० अवैध कच्ची शराब की पकड़ी,14 तस्कर गिरफ्तार

मोहनलालगंज,नगराम निगोहां थाना क्षेत्रो में पुलिस ने अवैध कच्ची देशी शराब की धरपकड़ के लिये शुक्रवार को अभियान चलाकर 101ली०अवैध कच्ची शराब के साथ 14 तस्करो को गिरफ्तार किया।पुलिस ने पकड़े गये तस्करो के के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।निगोहां थाना पुलिस ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर अलग-अलग गांवो में पुलिस टीमो के साथ छापेमारी कर फूलचन्द्र यादव व पप्पू निवासी भद्दी सिर्स,श्री राम पाल निवासी बेनीगंज,रामराज निवासी नदौली,सुनील‌ कुमार व शंकर निवासी चिरानीखेड़ा मजरा मगंटइया,पवन कुमार निवासी परसपुर ठट्ठा,होरीलाल निवासी बरवलिया को 43ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के नेतृत्व में अभियान चलाकर सिसेंडी के केसरीखेड़ा गांव में छापेमारी कर महिला तस्कर अनीता को अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते हुये पकड़ा पुलिस ने मौके से 20ली०अवैध कच्ची शराब,एक किलोग्राम यूरिया व उपकरण बरामद किये।वही नगराम थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर मो०शमीम खान के नेतृत्व में अभियान चलाकर अलग-अलग गांवो में‌ पुलिस टीमो के साथ छापेमारी कर तस्कर राम कुमार निवासी छतौनी,चरन सिहं व दिलीप नट निवासी भजाखेड़ा,अयोध्या प्रसाद निवासी नौवाखेड़ा मजरा कमालपुर बिचलिका,रेखा निवासी छोटीखेड़ा को 38ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ पकड़ा।पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़े गये सभी तस्करो के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

तालाब के किनारे महिला गिरफ्तार

मोहनलालगंज के सिसेण्डी इलाके मे केशरीखेडा गाँव मे तालाब के किनारे कच्ची शराब बनाकर बेचते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक केशरीखेडा गाँव मे तालाब के पास कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को मौके पर दरोगा राकेश कुमार को भेजा गया जहा पर शराब बनाते हुए गाँव की महिला अनीता को बीस लीटर कच्ची शराब, एक किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण व अन्य प्रतिबंधित सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 आर्म फोर्सेस में कैरियर पर गोष्ठी का आयोजन

मोहनलालगंज के बिन्दौआ में स्थित महेश प्रसाद डिग्री कालेज मे शुक्रवार को आर्म फोर्सेस मे कैरियर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।एसएसबी की महिला सब इंस्पेक्टर ने छात्राओ को आर्म फोर्सेस मे भर्ती होने के गुर बताए। मोहनलालगंज के बिन्दौवा में स्थित महेश प्रसाद डिग्री कालेज में एसएसबी चतुर्थ वाहनी की महिला सब इंस्पेक्टर सीमा देवी ने “आर्म फोर्सेज” में कैरियर के अवसरों पर कॉलेज की छात्राओं को रूप से प्रेरित किया। जिसमें छात्राओं ने गोष्ठी मे प्रश्न भी पूछे।उन्होने भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ना और सीखना आदि भी समझाया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ श्रीप्रकाश सर, कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती अर्चना सिन्हा,डा० डीवी सिंह ने सहयोग किया तथा डॉ रुपाली शर्मा ने अपना अनुभव बांटा और छात्राओं के प्रश्नों के जबाब दिये।बीएड छात्रा रिचा सिंह व रेनु शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस मौके पर विनीत कुमार सिंह,अनुपम सुमन, नेमसिंह, डॉ कंचनबाला,अंजू ,पूनम सिंह, प्रतिमा पांडे मौजूद रही।

 स्थानांतरित दारोगा की हुई विदाई तो कस्बावासियों की आंखे भर आईं

मोहनलालगंज कस्बे में शुक्रवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला।मोहनलालगंज कोतवाली में तैनाती के दौरान तीन साल तक कस्बा इंचार्ज रहे दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव के ट्रांसफर के बाद कस्बावासियों ने बैंड बाजा बुलाकर धूमधाम से विदाई दी।इस दौरान कस्बावासी भावुक हो उठे और गले मिलकर रोने लगे. लोगों का प्यार देख दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव की भी आंखों से आंसू छलक पड़े।मोहनलालगंज कोतवाली में करीब तीन साल से तैनात दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव का बीते गुरूवार को तबादला पूर्वी जोन कर दिया गया. जिसके बाद शुक्रवार को थाने मे स्थानांतरित दारोगा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे, एसएसआई तेज बहादुर सिहं समेत सभी दारोगाओ पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेटकर दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव को भावभीनी विदाई दी।कार में सवार होकर कोतवाली के गेट से बाहर निकलते ही कस्बावासियों ने स्थानांतरित दारोगा को रोककर गले लग गए,गले मिलकर लोग इतना भावुक हो गए कि रोने लगे, लोगों का प्यार देखकर दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव भी अपने आंसू न रोक पाए।इस दौरान कस्बा चौकी पर दारोगा को विदाई देने के लिये क्षेत्रीय लोगो का तांता लग गय।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,इकबाल अहमद ढोलू समेत व्यापारियों ने दारोगा को फूल-माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेटकर विदाई दी।दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मोहनलालगंज में तैनाती के दौरान कस्बावासियों से मिले प्यार व उनके द्वारा दी गयी विदाई को वो कभी नही भूला पायेगे।

हमेशा लोगों की मदद में आगे रहते थे कस्बा इंचार्ज……

बताया जा रहा है कि तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की,कस्बा इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कभी भी कस्बावासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया.हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते थे।कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की मदद की ओर कोरोना की चपेट में आये सैकड़ो लोगो को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान भी बचाई।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *