ETAWAH NEWS:DM-SSP ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा,बांटी राहत सामग्री,क्लिक कर देखें और भी खबरें 

  • अजय कुमार सिंह

इटावा:DM अवनीश राय एवं SSP अधीक्षक जयप्रकाश सिंह नें  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें  राहत सामग्री सौपी।शुक्रवार को DM एवं SSP ने इटावा जिले से होकर गुजर रही यमुना एवं चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण थाना भरेह, चकरनगर व बढ़पुरा इलाके में  आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्ट्रीमर पर सवार होकर निरीक्षण किया,इस दौरान ग्राम गौहानी,एनडीआरएफ टीम के साथ स्टीमर से ग्राम रनियां में राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया व पीड़तों को राहत सामग्री का वितरण किया। इसके अलावा ढकरा की पुलिया का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से वार्तालाप करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों,पुलिस टीमों व एसडीआरएफ टीमों को निर्देशित किया तथा लोगों को नदियों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की, जिससे कि किसी भी जनहानि होने से बचा जा सके।

सांसद ने बाढ़ प्रभावित इलाके में व्यवस्थायें दुरुस्त करने के दिये निर्देश

बाढ़ प्रभावित प्रत्येक गांव के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाये जाने,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन की समुचित व्यवस्था कराये जाने, डूब गये बिजली खम्भे वाले क्षेत्रों में वायरलेस सेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किये जाने,बाढ़ प्रभावित गांवों में जेनरेटर एवं इमरजेन्सी की व्यवस्था किये जाने, एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय पुलिस लगाये जाने, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था किये जाने के निर्देश यहां के सांसद ने आज यहां अधिकारियों के साथ की गई बैठक में दिये हैं।बैठक में  सांसद ने  कहा कि कुछ ग्राम बहुत नीचे है वहां स्थायी रूप से व्यवस्था बनायें तथा बुजुर्ग एवं बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करवा लें जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सदर तहसील क्षेत्र से लगभग 250 व तहसील चकरनगर क्षेत्र से 1387 लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करा लिया गया है एवं उनके भोजन आदि की भी व्यवस्था कर दी गयी है।विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र में जिन गांवों एवं मजरों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है उन गांवों में जेनरेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करवायें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था के साथ-साथ बरसात के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ को देखते हुए पशुओं को चारे की कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिए भूसा, चारे की व्यवस्थाएं की जाये। उन्होंने कहा कि कच्चे मकानों का चिन्हांकन कर लें एवं पशुओं को ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचा लें जिससे कि जन व पशु हानि न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है इस बाढ़ आपदा हेतु कन्ट्रोल रूम कलक्ट्रेट इटावा में स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर – 1077 एवं टेलीफोन नम्बर 05688 – 250077 है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि किसी भी समस्या होने पर उक्त नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत,जिलाधिकारी अवनीश राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी बी0 एल0 संजय,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल,जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

 29,30,31 को कैम्प लगाकर किया जायेगा श्रमिकों का पंजीकरण

सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग ने बताया कि असंगठित कामगारों एवं अंतराज्यीय प्रवासी कामगारों का पंजीयन ई० – श्रम पोर्टल पर कराने के लियं श्रम विभाग द्वारा 29, 30 व 31 अगस्त को सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर विशेष पंजीयन कैंप आयोजित किये जा रहे हैं असंगठित कामगार एवं अंतराज्यीय प्रवासी कामगार अपने साथ आवश्यक रूप से अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं मोवाइल फोन साथ लाकर अपना ई० श्रम कार्ड बनवा सकते है।उन्होंने बताया कि अभी भी कई निर्माण श्रमिकों के पास ई० – श्रम कार्ड नहीं हैं इस कारण उनको कई सारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही मातृत्व शिशु एव बालिका मदद योजना, कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना,निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना,आवास सहायता योजना,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिये सबसे पहले ई ० – श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके बाद पात्र पाये जाने पर योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सकता है। इस कारण जिन भी निर्माण श्रमिकों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है उक्त कैंप के माध्यम से पंजीकरण कराकर योजनओ का लाभ ले सकते हैं ।

गैंगस्टर के दो वांछित  गिरफ्तार

इटावा के थाना भरथना पुलिस ने आज गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
भरथना थाना पुलिस आज चेकिंग अभियान चला रही थी तभी चेकिंग के दौरान लाल सिंह  निवासी ग्राम सराय मिट्ठे थाना बकेवर व मोहित नागर उर्फ राजा निवासी बड़ी निवाड़ी थाना बकेवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 जसबंतनगर पुलिस 3 मोबाइल लुटेरे किये गिरफ्तार

थाना जसवंतनगर पुलिस ने  मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पाससे  लूटे हुए मोबाइल व लूट की घटना में प्रयोग की गई  पल्सर मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस व  चाकू बरामद किया है।
किया गया ।गिरफ्तार किये गये आरोपी.अजय उर्फ चिप्पा व बन्टी  निवासी नगला रामताल व गुरूदेव  निवासी कोठी कैस्त सभी थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं ।

 रेलवे फाटक पार करते समय बाइक के परखच्चे

हटिया से आनंद विहार जा रही 12873 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आने से बैक के परखच्चे उड़ गये।ट्रेन को देखते ही बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर  भाग खड़ा हुआ बाइक।ट्रेन के इंजन के नीचे फंसी बाइक को निकालनें के लिए करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकने के बाद कड़ी मशक्क्त कर ट्रेन के नीचे फंसे बाइक के टुकड़ों को निकालकर ट्रेन को रवाना किया। शहर के रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर आज हुई घटना।

एसएसपी ने ली शुक्रवार परेड की सलामी,लाइन का निरीक्षण भी किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार परेड की सलामी ली गई, परेड एवं डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को  निर्देशित किया।शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र अभ्यास कराया, तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया,उसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन के आवासों व भोजनालय आदि का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *