आईटीबीपी जवान पर हमले के फरार आरोपियो की नही हो रही गिरफ्तारी, मां ने लिखा सीएम को पत्र

निगोहां में आईटीबीपी जवान पर जानलेवा हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर व उसके भाई को ढाई माह बाद भी गिरफ्तार नही कर सकी पुलिस
पीड़ित मां ने सीएम,गृहसचिव,डीजीपी समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ:निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में आईटीबीपी जवान व उसके भाई पर फायरिगं कर जानलेवा हमले के आरोपी शातिर अपराधी व उसके भाई को ढाई माह बाद भी पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी।पीड़ित मां ने मुख्यमंत्री,गृहसचिव डीजीपी समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों  को पत्र लिखकर बेटो पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।निगोहां के ब्रम्हदासपुर गांव निवासी अरूणा शुक्ला ने बताया उनका बड़ा बेटा प्रशान्त शुक्ला आईटीबीपी में सैनिक है जो घर आया हुआ था, 17जुलाई2022 को अपने छोटे भाई कपिल शुक्ला के साथ उदयपुर गांव में स्थित मटका रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था,जहां पुरानी रजिंश में प्रधानपति व हिस्ट्रीशीटर रमेश ने अपने भाईयों देशराज उर्फ बब्लू व पवन समेत गुर्गे अमित के साथ मिलकर दोनो बेटो की बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान करने के बाद अवैध असलहे से बेटे प्रशांत को गोली मार दी थी,लेकिन प्रशांत की फुर्ती के चलते गोली पीठ को छुती हुयी निकल गयी ओर गोली के छर्रे उसकी पीठ में घुस गये थे।जिसके बाद पुलिस ने चारो आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों देशराज व अमित को घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,लेकिन फरार शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर रमेश व उसके भाई पवन को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी,ढाई माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार नही सकी। पीड़ित मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी डी एस चौहान व गृह सचिव,एडीजी,आईजी समेत एसपी देहात को पत्र लिखकर देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात बेटे पर जानलेवा हमले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया फरार दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है,न्यायालय से दोनो के खिलाफ एनबीडब्लू वारंट भी जारी कराया गया है।

मुकदमें में सुलह ना करने पर परिवार की हत्या की मिल रही धमकी…..

निगोहां में आईटीबीपी जवान पर जानलेवा हमले में फरार हिस्ट्रीशीटर रमेश व उसका भाई पवन भले ही पुलिस को खोजे नही मिल रहे है,लेकिन पीड़िता अरूणा शुक्ला की माने तो आरोपी रमेश व उसका भाई पवन गांव में ही रह रहे है ओर मुकदमें में सुलह ना करने पर पूरे परिवार की हत्या कर जेल जाने की धमकी दे रहे है।जिसको लेकर वो ओर पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।ऎसे में उनके व परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना किसी भी समय घटित हो सकती है।पीड़िता अरूणा शुक्ला ने बताया आरोपी रमेश शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है उसके ऊपर हत्या,लूट समेत संगीन धाराओ में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *