LUCKNOW NAGAR NIGAM NEWS:गृहकर बकाए का भुगतान न करने वाले दर्जनों भवन, दुकान सील,क्लिक कर देखें और खबरें

तीन जोनों में गृहकर बकाए को लेकर हुई कड़ी कार्रवाई 

प्रेम शर्मा

लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर  लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। आज के अभियान में जोन दो, पॉच और जोन सात में दर्जनों मकान, दुकान सील की गई।ज़ोन-2-जोनल अधिकारीनंद किशोर के नेतृत्व में मोती लाल नेहरू-चन्द्रभानु गुप्त वार्ड, तिलक नगर कुण्डरी रकाबगंज, मालवीय नगर में त्रिवेणी प्रसाद कुल देय गृहकर 871958, सुदर्शन बिल्डिंग कुल देय गृहकर 194793, सुरेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता 111914,4 परसादी लाल 80328, चमन स्टूडियों,51583, गुलाब चन्द्र व कपूर चन्द्र 262732, प्रभुनाथ सिंह 124708, राम किशोर मिश्रा गृहकर 107450 रूपये बकाए का मौके पर भुगतान न होने के कारण उक्त सील किये गए प्रतिष्ठानों से आंशिक भुगतान के रूप में 1,20,000 एवं लाइसेंस के मद से 1,10,000 रूपये जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही कर निर्धारण अधिकारी जोन-5-जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड-सरोजनी नगर प्रथम व वार्ड-गीतापल्ली में राजा राम 443029 रूपये बकाया, बुद्धा गौतम 110809 बकाया,  अनुराग 136734,  विकास 95691,  विशुन देवी 92081, गीतापल्ली आनन्द गुप्ता 53878,  राजवती 75268 के भवन  सील किये गये,सील भवनों के सापेक्ष 150000.का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया। ज़ोन-7-जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में वार्ड  इन्दिरा नगर ईश्वरपुरी में ईश्वरपुरी सुरेन्द्र कुमार बकाया 82390, विनय बाजपेयी 51862,  सीता यादव 65618.,  शशी प्रकाश गुप्ता 78611, शांति 815695, फाखिर सिद्दीकी 1,10,000 रूपये गृहकर बकाए के सापेक्षकुल 08 दुकान, प्रतिष्ठान पर कुर्की कार्यवाहीं ,सीलिंग कार्यवाही की गयी।दो जोनो से हटाए 90 अतिक्रमण,

चार हजार जुर्माना वसूला

शहर में नगर  के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज 90 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान नगर निगम की टीम ने 4000 षमन षुल्क वसूला।जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार मे मेडिकल कॉलेज के आसपास, लेबर कॉलोनी मे एम०आई० एस० चौराहे पर हेल्थ ए०टी०एम० के आसपास एवं राजाजीपुरम ई ब्लाक मार्केट तक अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 35 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गये ।ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत हुसैबाद जामा मस्जिद के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 55 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत रायबरेली रोड पर शनी मन्दिर से डेन्टल कॉलेज तक अभियान चलाया गया। अभियान चलाकर 4000 का शमन शुल्क वसूला गया। टीम ने 02 गुमटी, 01 काउण्टर जब्त किया।

मच्छरों की रोकथाम के लिए बढ़ाई गई फॉगिंग मशीन

डेंगू और मच्छरजनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी इंतेज़ाम पुख्ता कर लिए गए हैं और डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार पिछले 2 माह से नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशन में अभियान चलाए जा रहे हैं।नगर निगम क्षेत्र यानी कि आठों ज़ोन में सभी कर्मचारियों को सचेत कर ट्रैक्टर माउंटेड मशीनों के जरिये एन्टी लार्वा का स्प्रे कराया जा रहा है।नियमित रूप से ऐसे स्थान जहाँ पानी का एकत्रीकरण व ठहराव है वहां फॉगिंग कराई जा रही है।साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ नालियों की नियमित सफाई और कूड़ा उठान का कार्य भी किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त जहां से भी डेंगू पॉजिटिव केस की सूचनाएं प्राप्त होती है वहां तत्काल प्रभाव से फॉगिंग व एन्टी लार्वा का छिड़काव करवाने के साथ ही संबंधित स्थान के 100 मीटर के दायरे में छिड़काव आदि साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।जानकारी में बताया गया कि अभी तक नगर निगम लखनऊ के पास वेहक़ील माउंटेड 30 तो छोटी हैंड हेल्ड साइकिल माउंटेड 130 फॉगिंग मशीनें थी।लेकिन लगातार डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा डेंगू की रोकथाम में तेज़ी लाने के लिए 20 नई फॉगिंग मशीनों को लाया गया है जिससे निगम में अब कुल 50 फॉगिंग मशीनों के माध्यम से दोगुनी रफ्तार के साथ फॉगिंग हो सकेगी।20 मशीनों में से 10 मशीनों का वितरण आज कर दिया गया है, वहीं शेष 10 मशीनों को कल वितरित किया जाएगा।विगत दो माह से चलाए जा रहे सघन अभियान की रिपोर्ट भी प्रतिदिन सभी जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अफसरों द्वारा दी जाती है।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *