ETAWAH NEWS: ब्लाक प्रमुख पद के दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • अजय कुमार सिंह कुशवाहा

इटावा। ब्लाक प्रमुख के उप चुनाव में चकरनगर से कड़ी सुरक्षा के बीच दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें एक सपा,तो दूसरे भाजपा समर्पित प्रत्याशी बताये गये। नामांकन के उपरांत दोनों प्रत्याशियों को दोवारा बुलाकर पर्चों की जांच की गई।जिसमें दोनों पर्चे जांच में सही पाये गये। बुधवार को दिन भर के इंतजार के बाद सपा समर्पित प्रत्याशी प्रमिला यादव के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच करीब एक बजे नामांकन कराया गया।इसके उपरांत करीब ढाई बजे भाजपा समर्थित प्रत्याशी राधा देवी ने दो समर्थकों के साथ नामांकन कराया।इसके उपरांत करीब सवा तीन बजे दोनों प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बारी बारी से बुलाया गया।जांच में दोनों प्रत्याशियों के पर्चे सही पाये गये। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चकरनगर कस्बा से लेकर लखना व खण्ड विकास परिसर में क्षेत्र पंचायत सभागार में बनाये गये नामांकन कक्ष तक जगह जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगाई गई थी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीओ भरथना विजय सिंह, सीओ चकरनगर राकेश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम मलखान सिंह,सदर एसडीएम कौशल किशोर, एआरओ एसडीएम गुलाब सिंह जसवंतनगर, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह,इंस्पेक्टर चकरनगर दीपक सिंह के उपरांत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। बताते चलें कि 20 अक्टूबर को नामांकन वापसी का समय रखा गया है। इसके पूर्व 21 को उक्त स्थान पर ही 44 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान किया जायेगा,इसी दिन अपराह्न तीन बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी और जीतने बाले
प्रत्याशी को प्रमाण पत्र भी दे दिया जायेगा।अब सहरा किसके हाथ बंधेगा,यह तो भविष्य की गर्त में छिपा है।

मनचलों व अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान

थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत मंदिरों,पूजा घर,स्कूलों, कॉलेजों,कोचिंग सेंटर व सार्वजनिक पार्क आदि के आसपास महिला सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले छात्र-छात्राओं,युवक युवतियों, मनचलों, अराजक तत्वों से रोककर पूछताछ की गई एवं सभी को बेवजह न घूमने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया साथ ही छात्राओं को विषम परिस्थिति में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181,1076,यूपी 112 इत्यादि की जानकारी दी गई तथा नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया।

 स्वच्छता व व्यवहार परिवर्तन की दिलायी शपथ

स्वच्छता का उपहार व व्यवहार परिवर्तन के लिए शहर के शोरावाल बालिका इन्टर कालेज में अध्यापकों एवं बच्चो को व्यवहार परिवर्तन पर गोष्ठी कर शपथ दिलायी गई तथा बर्ष 2023 स्वच्छ सर्वेक्षण पर भी गहन चर्चा की।नगर पालिका परिषद की चेयरमैन  नौशाबा फुरकान तथा आधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि जनमानस के बीच जन जागरुकता का महाअभियान चलाया जायेगा।सुनील कुमार डीपीएम ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य उद्देश्य लोगों का व्यवहार परिवर्तन व स्वच्छता के दो रंग हरा (गीला) और नीला (सूखा) कूड़ा तथा प्लास्टिक वेस्ट पर वृहद रूप से चर्चा की।इस अवसर पर सफाई नायक चन्द्रशेखर की देख रेख में नगर पालिका परिषद के सभी सफाई कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

 सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाने के निर्देश

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर, को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधीनस्थ कार्यालयों में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर देश की अखण्डता की शपथ दिलाई जाये। उन्होंने समस्त  नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि जनपद में स्थापित समस्त महान विभूतियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करायी जाये साथ ही मलिन वस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये।बैठक में बताया गया कि प्रातः 8बजे प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली कलक्ट्रेट परिसर से निकाली जायेगी, प्रातः 9 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्रों द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित स्लोगन का संकलन किया जायेगा, जिसका आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय एकता अखण्डता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसका आयोजन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अपरान्ह 12 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को जिलाधिकारी द्वारा फल वितरित किया जायेगा, जिसकी व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की जायेगी। अपरान्ह 1ः00 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 2ः00 बजे राजकीय इण्टर कालेज में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज द्वारा किया जायेगा। सायं 4ः00 बजे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा सायं 6ः00 बजे से 9ः00 बजे के मध्य लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित फिल्म शो का आयोजन स्टेडियम परिसर में जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया जायेगा।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधान सभा क्षेत्रों में अब प्रत्येक मतदान केन्द्र 1500 मतदाताओं का होगा

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 7 अक्टूबर, 2022 को अर्हता तिथि 1 जनवरी,2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में प्रति मतदेय स्थल 1500 मतदाता के मानक के अनुसार भेजे गये प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया गया है।अनुमोदन के उपरान्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 199-जसवन्तनगर,200- इटावा तथा 201- भरथना (अ.जा.) में सम्भाजन के उपरान्त नये मतदान केन्द्रों की संख्या क्रमशः 336, 242 तथा 362 एवं सम्भाजन के उपरान्त नये मतदेय स्थलों की संख्या 452,420 तथा 470 हो गयी है। इस प्रकार जनपद में कुल 940 मतदान केन्द्र तथा 1342 मतदेय स्थल हैं। जनपद में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों के प्रस्ताव अनुमोदन के पश्चात् विधिवत प्रकाशित करा दिया गया है। प्रकाशित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसील कार्यालयों तथा जनपद के डी0ई0ओ0 पोर्टल पर जनसामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *