MOHANLALGANJ_NEWS:गायब किशोरी के परिजनो ने दारोगा पर जेल भेजने की धमकी देने का लगाया आरोप,क्लिक कर देखें और भी खबरें

इंस्पेक्टर ने दरोगा को फटकार लगाते हुये कार्यप्रणाली में सुधार लाने के दिये निर्देश 

-अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज इलाके से गायब दलित किशोरी के परिजनो ने हल्का दरोगा पर सुलह का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुये बताया सुलह न करने दरोगा ने उन्हे जेल भेजने की धमकी दी है।सोशल‌ मीडिया पर पूरे मामले के वायरल मैसेज को संज्ञान लेते हुये इंस्पेक्टर ने दरोगा को फटकार लगाते हुये कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये है।ज्ञात हो मोहनलालगंज के सिसेंडी चौकी के अन्तर्गत आने वाले एक गाँव से सात दिन पहले दलित किशोरी गायब हो गई, किशोरी को गायब करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा था, परिजन किसी तरह किशोरी को ढूढ कर ले आए और पुलिस से शिकायत की तो हल्का दरोगा किशोरी की माॅ पर सुलह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया महिला ने जब इसका विरोध किया तो दरोगा ने उल्टा उसे ही जेल भेजने की धमकी दे डाली।बुद्ववार को पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की जमकर किरकिरी हुयी‌,इंस्पेक्टर कुलदीप ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये हल्का दारोगा को फटकार लगाते हुये कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी है। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मामला संज्ञान में आया है आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।

दूषित खाना खाने से बीमार लोगों की सख्या पहुंची 70,बीस गम्भीर

बीमार सिविल अस्पताल किये गये रेफर सीएचसी पहुंचकर सीएमओ व एसडीएम ने जाना भर्ती मरीजो का हाल,17नये बीमार मरीज बुधवार पहुंचे सीएचसी

मोहनलालगंज के गौरा गांव में सनी रावत के एक वर्षीय बेटे केसू के जन्मदिन समारोह में बीते सोमवार को दूषित खाना खाने‌ से बीमार हुये लोगो की संख्या बढती जा रही है,बुद्ववार को मोहनलालगंज सीएचसी में उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित वैष्नवी(5), अनिकेत(3), राजेश(10), मानसी(10), माया(11),रामा(9), सरिता(25), विनीता(17वर्ष), रितु(35), मोहिनी(11),अमन(11),आर्यन(13),बृजेश(15),शिल्पा(13),पप्पू रावत(23)समेत 17नये मरीज नयी बिल्डिगं के वार्डो में भर्ती किये गये।जिसके बाद बीमारो की संख्या 80के आसपास पहुंच गयी है।सीएम ओ डा०मनोज अग्रवाल ने एसीएमओ डा०मिलिंद वर्धन के साथ सीएचसी पहुंचकर वार्डो में भर्ती बीमार बच्चो,महिलाओ,पुरूषो का हाल जानने के साथ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सको को बेहतर इलाज के निर्देश दियें।सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया बुद्ववार को 20के करीब बीमार बच्चो के स्वास्थ में सुधार ना होने व तेज बुखार के चलते सभी को बेहतर इलाज के लिये एम्बुलेंसो से सिविल अस्पताल भेजा गया,जहां सभी बीमारो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

उन्होने बताया सीएचसी के विभिन्न वार्डो में 43के करीब मरीजो को भर्ती कर डाक्टरो की निगरानी में इलाज किया जा रहा है,सभी की हालत खतरे से बाहर है। बुद्ववार को डाक्टरो के नेतृत्व में गांव में कैम्प कर रही टीम ने दो दर्ज‌न घरो में क्लोरिन की गोलिया बांटने के साथ दूषित पानी को पीने से बचने का परामर्श भी दिया। ईओ विनय द्विवेदी के निर्देशन में दर्जनो सफाईकर्मियों की टीम ने गांव पहुंचकर नालियों व रास्तो की सफाई की,तालाब के किनारे जेसीबी मशीन से सफाई के बाद कर्मचारियों ने तालाब के पानी में एंटी लार्वा समेत नालियों में ब्लिचिगं पाउडर समेत अन्य दवाओ का छिड़काव किया गया।ईओ विनय द्विवेदी ने बताया प्रभावित मोहल्ले में लगे सभी सरकारी नलो के पानी की टीम बुलाकर जांच करायी गयी तो टीडीएस सामान्य निकला।लेकिन जन्मदिन समारोह वाले घर में लगे समर्सेबिल के पानी की जांच कराने पर टीडीएस असामन्य था,जिसके बाद परिवार के लोगो को समरसेबिल का पानी ना पीने की हिदायत दी गयी। साफ स्वच्छ पीने के पानी की भी व्यवस्था करायी गयी है।उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य समेत प्रकृति भारती प्रभारी रज्जन जी, भाजपा जिला महामंत्री राम लाल वर्मा,एडवोकेट सुशील रावत ने भी सीएचसी पहुंचकर भर्ती मरीजो का हाल जाना।

हालत बिगड़ने पर इन्हे भेजा गया सिविल अस्पताल…..

वैष्णवी(5),अनीकेत(3),रजनीश(10),मानसी(10),माया(11),राजा(9)सरिता(25),विनीता(17),अरूण(13),मोहिनी(11),सनी(10), कुमकुम(12),अतुल(14),अभिषेक(13),नवनीत(32),अलोक(13),अमन(11),आर्यन(13),ब्रजेश(15),शिल्पा(13) की हालत बिगड़ने पर डाक्टरो ने इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा,जहां सभी मरीजो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

दबंग ने पीड़िता को गाली देते हुये बनाया वीडियों,फेसबुक पर किया अपलोड
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियों अपलोड करने वाले आरोपी दबंग पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी

मोहनलालगंज के हरकशगढी गांव में रहने वाले दबंग भाईयो की दबंगई थमने का नाम नही ले रही है,बीते सोमवार को दबंग ने तीन दिन पहले मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता को अश्लील भाषा का प्रयोग कर गाली -गालौज करते हुये वीडियों बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करने के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
मोहनलालगंज के हरकंशगढी गांव में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 29अक्टूबर को उसके घर पर आकर दबंग अविनाश यादव ने जमकर ईट-पत्थर चलाकर गाली-गालौज करते हुये जान से मारने कि धमकी दी थी,जिसके बाद आरोपी के विरुद्व उसने मुकदमा दर्ज कराया था,जिससे नाराज उसके सगे भाई व दबंग किस्म के आलोक यादव उर्फ बोग्गा निवासी हरकंशगढी द्वारा उसका नाम लेते हुये अश्लील भाषा व गाली-गालौज का प्रयोग करते हुये 31अक्टूबर को अपने फेसबुक पेज समेत सोशल मीडिया पर उसका वीडियों डाल दिया,जिसकी भनक लगने के बाद वो सदमें में गयी।पीड़िता ने बताया आरोपी शातिर अपराधी है उसके विरूद्व दर्ज‌न भर से अधिक मुकदमें दर्ज है ओर पूर्व में जिलाबदर व गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही हो चुकी है,आरोपी अपने एक हाथ की दिव्यागं का फायदा उठाकर हर बार बच जाता है,जिसके चलते वो मनबढ हो गया है।पीड़िता ने कहा आरोपी आलोक यादव व उसके भाई से जानमाल का खतरा है,वो कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते है।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी आलोक यादव के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

अवैध रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां पुलिस ने मगंलवार की देर रात गश्त के दौरान एक युवक को अवैध रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज कर बुद्ववार को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।निगोहां इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया बीते मगंलवार की देर रात दरोगा अवधेश सिहं पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे तभी नगराम मोड़ से पावर हाउस वाले खड़जे पर कुछ दूरी पर सदिग्ध युवक को खड़े देख गाड़ी से उतरकर उसके पास जाने लगे तो वो पुलिस को देखकर भगाने लगा,जिसके बाद टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध रिवॉल्वर व दो जिंदा कारतूस मिले।पुछताछ में युवक ने अपना नाम देवेन्द्र सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी निगोहां बताया।पुलिस ने आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रदीप ने प्रताड़ना से अजीज हो दी थी जान,आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

मोहनलालगंज के धनवारा गांव में युवक प्रदीप सिहं ने पत्नी व उसके प्रेमी की मानसिक प्रताड़ना से अजीज होकर फांसी लगाकर जान दी थी।पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।पुलिस ने दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी की मौजूदगी में प्रेसवार्ता करते हुये बताया बीते सोमवार की सुबह मोहनलालगंज के भसंडा मजरा धनवारा गांव में युवक प्रदीप सिहं का घर के कमरे में रस्सी के सहारे सदिग्धं परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला था,मृतक के बड़े भाई महेन्द्र सिहं ने पत्नी ज्योति सिहं व उसके प्रेमी जोगेन्द्र सिहं रंगोली के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।घटना के सफल अनावरण के लिये इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राहुल त्रिपाठी समेत पुलिस टीम को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी पत्नी ज्योति सिहं व उसके प्रेमी जोगेन्द्र सिहं निवासी बल्लूखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को बुधवार की सुबह बथंरा के रतौली तिराहे से गिरफ्तार किया।दोनो आरोपियो को कोतवाली लाकर पुछताछ की तो पत्नी ज्योति ने बताया करीब एक साल से उसका प्रेम सम्बंध जोगेन्द्र से चल रहे थे,अक्सर घर आने जाने के दौरान उसकी अपने दुर के रिश्तेदार जोगेन्द्र से नजदीकी बढ गयी थी,करीब पांच महीने से वो पति प्रदीप को छोड़कर प्रेमी जोगेन्द्र के साथ रह रही थी,बीते शनिवार को उसकी 13वर्षीय बेटी ने फोन कर पिता प्रदीप द्वारा आये दिन बुरी नियत से छेड़खानी किये जाने की बात बताई थी,तब वो रविवार की रात आठ बजे वो अपने प्रेमी के साथ स्कूटी से धनवारा गांव स्थित घर पहुंची,जहां पति प्रदीप को जमकर खारी खोटी सुनाई ओर वाद विवाद व मारपीट हुयी,इस दौरान पति द्वारा गलती मानने हुये दोबारा बेटी के साथ ऎसी हरकत ना करने की कसम भी खायी थी,जिसका उसने वीडियों बनाया ओर वायरल करने की धमकी देकर बेटी को साथ लेकर चली गयी थी,जिसके बाद समाज में बदनामी के डर से परेशान पति प्रदीप ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पीएम रिपोट में भी फांसी लगाने से मौत की हुयी पुष्टि…..

डीसीपी राहुल राज ने बताया मृतक प्रदीप की पीएम रिपोट में भी फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुयी है,पीएम में उसके शरीर में जो चोटो के निशान आये है वो मारपीट के है,पीए रिपोट के आधार पर पुलिस द्वारा परिजनो द्वारा हत्या के दर्ज कराये गये मुकदमें में हत्या की धारा परिवर्तन करने हुये आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने की धारा में बदलकर आरोपी पत्नी ज्योति व उसके प्रेमी जोगेन्द्र सिहं उर्फ रंगोली को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डीएम ने रघुनाथ खेड़ा समिति को धान क्रय केंद्र बनाने के दिये निर्देश

किसानों की मांग पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के रघुनाथखेडा गांव में ने धान क्रय केंद्र खोले जाने का निर्देश दिया।जिसके‌ बाद पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र बनाया गया।जिसको लेकर किसानो में खुशी जाहिर करते हुये बताया अब उन्हे अपने खून पसीने की मेहनत से उगाई धान की फसल व्यापारियो के हाथ कम दामो में नही बेचना होगा।मोहनलालगंज तहसील के निगोहां इलाके में कोई भी धान क्रय केंद्र ना होने के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।ज्यादातर किसान अपने धान सस्ते दामो पर व्यापारियो के हाथो बेंचने को मजबूर थे। जिसको लेकर चार दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रावत ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को पत्र भेजकर व उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य से मिलकर रघुनाथखेड़ा गांव की समिति में धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की थी। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने भी जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को पत्र लिखकर धान केंद्र बनाए जाने की मांग उठाई थी। क्षेत्रीय विधायक व भाकियू नेता के पत्रो को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने रघुनाथखेडा गांव की समिति में पीसीएफ द्वारा संचालित केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया,जिसके बाद समिति पर धान क्रय केंद्र बनाया गया,जहां अब किसान अपनी मेहनत से ऊगाई फसल को सीधे सरकार द्वारा निर्धारित रेट में बेच सकेगे।जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानो ने विधायक अमरेश कुमार रावत व भाकियू नेता राजेश रावत का आभार जताया है।

 अभी अपने कल्याण के लिए कोई भजन नहीं किया तो आगे समय नहीं मिलेगा – अंगिरा बाई

चतुर्भुजी मंदिर प्रांगण,गोसाईगंज में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को अंगिरा बाई ने अपने सारगर्भित प्रवचन में जीवन के सार को बहुत ही सरल तरीके से समझाया। लखनऊ पधारी अंगिरा बाई ने अपने सारगर्भित प्रवचन में समझाया कि,अगर जीव ने अभी अपने कल्याण के लिए कोई भजन भक्ति नही किया व नाम को नही जाना,तो फिर यह समय नही मिलेगा।बाई जी ने भक्ति का महत्व समझते हुये बताया कि, मानव जीवन में गुरु का क्या महत्व है। आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भगवतभक्त बड़ी सँख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में श्री हँस भक्ति धाम आश्रम, लखनऊ से पधारे सँगमानंद ने राम चरित मानस के चौपाइयों के मार्मिक रहस्यों को बहुत सरल शब्दों में समझाया। लखनऊ से ही पधारी उजला बाई ने मानव जीवन के कल्याण हेतु सत्संग के महत्व को समझाते हुए अनेक भजनों से सभी श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। अन्त में आरती के पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

सड़क पर उतरे डीसीपी,पढ़ाया यातायात का पाठ

यातायात जागरूकता अभियान के तहत डीसीपी दक्षिणी राहुल राज बुधवार को मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर पहुंचे,जहां एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी व इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे समेत फोर्स की मौजूदगी में सड़क पर बेतरतीब चलने वालों को रोककर उन्हें यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। वहीं दर्जन भर चार पहिया वाहनों पर लगे काली फिल्म को उतरवाते हुए चेतावनी दी।वही हेलमेट ना लगाने वाले दो पहिया वाहन चालको का चालान काटने के साथ हेलमेट लगाकर चलने की चेतावनी दी गयी। डीसीपी द्वारा अचानक सड़क पर उतर वाहन चेंकिग करने से चालकों में अफरातफरी का माहौल हो गया।उन्होने कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी।इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण को हटाते हुए सफेद पट्टी के अंदर वाहनो को खड़ा करने की चेतावनी दी।डीसीपी राहुल राज ने कहा कि यातायात जागरूकता आमजन की सुरक्षा के लिए है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन अति आवश्यक है। इस वाहन को रवाना करने का मूल उद्देश्य यह संदेश देना है कि आप का जीवन अमूल्य है। सुरक्षा हमारी आपकी जिम्मेदारी है। सतर्कता हमारी जीवन को सुरक्षित करने का लक्ष्य है। इसका पालन हमें घर से निकलने से लेकर घर पहुंचने तक करना चाहिए।नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए। दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाएं। चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट व इंडिकेटर सहित अन्य उपकरणों का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार से सिग्नल ना तोड़ें। वाहन की गति को हमेशा अपने नियंत्रण में रखें। वाहन चलाते समय धूम्रपान न करें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहन की गति को हमेशा कम रखें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *