MOHANLALGANJ_NEWS:व्यापारी की कनपटी में तमंचा सटा बदमाशों ने जेवरात भरा बैग छीनने का किया प्रयाश,क्लिक कर देखें और भी खबरें

गोसाईगंज के गंगागंज कस्बे की घटना,बदमाशों से भिड़ा व्यापारी,तमंचा छीनकर खदेड़ा, कार में सवार होकर भाग निकले बदमाश

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।गोसाईंगंज थाना क्षेत्र गंगागंज कस्बे में गुरूवार की शाम ज्वैलरी की दुकान बंदकर पैदल घर जा रहे व्यापारी व उसके साथी की कनपटी में तंमचा सटाकर दो बदमाशो ने सोने-चांदी जेवरात व पैसो भरा बैग छिनने का प्रयास किया इस दौरान व्यापारी हिम्मत दिखाते हुये बदमाशो से भीड़ गया ओर एक बदमाश के हाथ में पकड़ा तंमचा छिन लिया,चीख-पुकार सुनकर लोगो को आता देख दोनो बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ कार में सवा होकर भाग निकले।जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी‌,तब जाकर एसीपी स्वाति चौधरी व इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात कार सवार बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।गोसाईगंज के गंगागंज कस्बा निवासी व्यापारी शिव कुमार जायसवाल ने बताया उनकी स्कन्द श्री ज्वैलर्स से दुकान कस्बे में नगराम रोड़ पर है। गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे वो अपनी दुकान बन्द कर डेढ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगदी बैग में रखकर साथी धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नवी नगर कोतवाली नगराम के साथ घर जा रहे थे,हाइवे क्रास करते समय ट्रैफिक ज्यादा होने से बीच डिवाइडर पर खड़े हो गये ओर गाड़ियां निकलने का इंतजार करने लगे,तभी सामने से आये दो नकाबपोश बदमाशो ने अचानक से अवैध तंमचा निकालकर उसकी व साथी की कनपटी पर लगाकर जेवरात भरा बैग छिनने लगा,इस दौरान उन्होने हिम्मत दिखाते हुये अपनी कनपटी में सटाया तमंचा छीन लिया ओर बदमाशो से भीड़ गये,ओर चिखाने चिल्लाने लगे,मौके पर भीड़ को आता देख दोनो बदमाश अपने अन्य साथियो के साथ कार में सवार होकर लखनऊ की तरफ भाग निकले।जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस के मौके पर पहुँचने पर बदमाश से छीना गया लोड तंमचा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।व्यापारी के साथ बदमाशो द्वारा लूट के प्रयास की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।सूचना के बाद एसीपी स्वाति चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारी से पुरी घटना की जानकारी लेने के साथ जांच पड़ताल की।उन्होने बताया पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात कार सवार बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर कर दी गयी है।

समाधि भंग करने पर महादेव ने कामदेव को भस्म कर दिया था……

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित प्राचीन कालेवीर बाबा मन्दिर प्रांगण में चल रही शिव महापुराण कथा में तीसरे दिन गुरूवार को कथा व्यास शिवम दीक्षित ने नारद मोह, कुबेर चरित्र, शिव सती विवाह एवं दक्ष यज्ञ में सती के आत्मदाह की कथा सुनाई। कथा व्यास शिवम दीक्षित ने कहा कि कामदेव द्वारा महादेव की समाधि भंग करने पर क्रोध आने पर महादेव ने कामदेव को भस्म कर दिया था,जिसके बाद ही नारद द्वारा तप किया गया। तप भंग न होने तथा कामदेव के समर्पित होने पर नारद को अभिमान हो गया कि उन्होंने काम पर विजय प्राप्त कर ली। भगवान विष्णु की माया से विश्व मोहिनी स्वयंवर में नारद को आसक्त देखकर वानर रूप भगवान द्वारा प्रदान किया गया जिससे कुपित होकर उन्होंने भगवान विष्णु को श्राप दिया और विष्णु भगवान ने श्राप स्वीकार करते हुये भगवान राम के रूप में अवतार लिया था।कथा व्यास के श्री मुख से ” पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जायें गे तथा आज मेरे भोले का सारा जगत दीवाना है ” भजन सुन भक्त आनन्दित हो गये।आचार्य आदित्य द्विवेदी एवं राजेश बाजपेयी द्वारा मुख्य यजमान राज कुमार अवस्थी तथा सह यजमान कमलेश द्विवेदी एवं हरि गोविन्द मिश्र से विधिवत पूजन पाठ कराया गया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शुक्ला, अवनीश पाण्डेय, ललित दीक्षित राघवेन्द्र तिवारी, विजय द्विवेदी ,राकेश द्विवेदी, बसन्त मिश्र, शिक्षक देवी शंकर त्रिवेदी,अजय शुक्ला समेत अन्य विशिष्टजन मौजूद रहें।

बिना बच्चेदानी निकाले महिला के गर्भाशय से बच्चे के सिर बराबर निकाला ट्यूमर
मोहनलालगंज के सिग्मा हास्पिटल में डाक्टरो ने किया आपरेशन,महिला पूरी तरह स्वस्थ

मोहनलालगंज कस्बे के सिग्मा अस्पताल में बुधवार को महिला के गर्भाशय से ट्यूमर को निकाला गया। बच्चेदानी को बिना निकाले ही यह ट्यूमर पहली बार निकाला जा सका है। इस ट्यूमर का आकार बच्चे के सिर के बराबर था। गर्माशय से पांच छोटे छोटे ट्यूमर भी निकले है।आपरेशन के बाद महिला पुरी तरह स्वस्थ है।रायबरेली के मोहम्मदाबाद के राजापुर कोटवा निवासी वसीम बानो (29वर्षीय) ने बताया पिछले काफी दिनों से उसे माहवारी में अनियमितता, पेशाब तथा मल में रूकावट जैसी कई परेशानी हो रही थी।लगातार वजन भी बढ़ रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई गर्भाशय में ट्यूमर होने की बात निकलकर सामने आई तो डॉक्टरों ने जीवन बचाने के लिये बच्चेदानी हमेशा के लिये बाहर निकालने की बात कही,तो परिवार के लोग सकते में आ गयें। जिसके बाद महिला को साथ लेकर परिजन मोहनलालगज कस्बे में स्थित सिग्मा अस्पताल पहुंचे जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ गरिमा चौधरी से मिलकर बिना बच्चेदानी निकाले हुये ट्यूमर का आपरेशन किये जाने की बात कही तो डाक्टर गरिमा चौधरी ने महिला की जांचे कराने के बाद सर्जन डाक्टर सुन्दारिका यादव से चर्चा के बाद परिवार को बिना बच्चेदानी निकाले ट्युमर को आपरेशन कर बाहर निकाले जाने का आश्वासन दिया,जिसके बाद परिजनो ने महिला मरीज को आपरेशन के लिये अस्पताल मे भर्ती करा दिया,बुधवार को डा०गरिमा चौधरी की निगरानी में सर्जन डॉ.सुन्दारिका यादव, डाक्टर एस के यादव ने ओटी टीम के साथ महिला वसीम बानो का सफल आपरेशन करते हुये गर्भाशय से बच्चे के सिर के आकार के एक ट्यूमर सहित पांच छोटे-छोटे ट्यूमर बाहर निकाले।डा०गरिमा चौधरी ने बताया आपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है।वही महिला का आपरेशन सफल होने के बाद पति जाकिर अली ने डाक्टरो को धन्यवाद देते हुये कहा आप सब के प्रयास से बच्चेदानी बचने से उनकी पत्नी अब मां बन सकेगी।

मोहनलालगंज तहसील में धरना प्रदर्श‌न पर लगी रोक, एसडीएम ने जारी किया आदेश

मोहनलालगंज तहसील परिसर मे किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर अब पुरी तरह रोक लगा दी गई,एसडीएम ने बुद्ववार को धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित किये जाने का लिखित आदेश जारी किया है।मोहनलालगंज तहसील परिसर मे आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शनो व लाउडस्पीकर का प्रयोग करने से वादकारियो, अधिवक्ताओ को असुविधा होने के साथ ही न्यायलयो के कार्य मे बाधा पडती थी,धरना प्रदर्शनो मे लाउडस्पीकर व माइक व लगाकर तेज आवाज में किये जा रहे शोर को लेकर मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन समेत सभी पदाधिकारियों ने बुद्ववार को एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित किये जाने की मांग की थी।एसडीएम ने पत्र का संज्ञान लेते हुए धरना प्रदर्शन पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने जारी आदेश मे कहा कि वादकारियो के न्याय हितो की रक्षा एव जनहित को देखते हुए तहसील मोहनलालगंज परिसर मे धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया जाता है यदि किसी व्यक्ति या संगठन के द्वारा जबरन धरना प्रदर्शन किया जाता है तो इसे न्यायिक अवमानना का दोषी माना जाएगा और उसके विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

एडीसीपी ने पीड़ित किशोरी मामले में मुकदमा दर्ज कर दिये कार्रवाई के निर्देश

मोहनलालगंज के सिसेंडी चौकी क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोर को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी पर कार्यवाही की बजाय दारोगा द्वारा पीड़ित परिवार को सुलह करने के लिये धमकाने मामले की गुरूवार को संज्ञान में लेकर एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिहं ने इंस्पेक्टर को पीड़िता के परिजनो से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश देने के साथ दारोगा को चौकी से हटाकर थाने से सम्बद्ध किये जाने के निर्देश देने के साथ कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।ज्ञात हो मोहनलालगंज कोतवाली के सिसेंडी चौकी क्षेत्र के एक गाँव से सात दिन पहले दलित किशोरी गायब हो गई, किशोरी को गायब करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा था,परिजन किसी तरह किशोरी को ढूढ कर ले आए और चौकी पहुंचकर हल्का दरोगा बलवान सिंह यादव से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।पीड़िता की मां ने दारोगा पर कार्यवाही की बजाय उल्टा आरोपी से सुलह करने का दबाब बनाने के साथ ना करने पर जेल भेजने की धमकी देते ने का आरोप लगाया था।एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने बताया मामला संज्ञान मे आने के बाद पीड़ित किशोरी के परिजनो से तहरीर लेकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने समेत पूरे मामले की जांच तक दारोगा को तत्काल सिसेण्डी चौकी से हटाकर थाने से सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये है।वही एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी ने दारोगा को अपने कार्यालय में तलब कर कार्य व्यवहार में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

बेअदांज दारोगा पीड़ितों को शिकायतों पर देते है गालियां………

पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर से लेकर जोन के अफसरों तक ने मातहतों को थाने व चौकियों पर आने वाले फरियादियों से तहजीब से पेश आने के निर्देश दे रखे है लेकिन मोहनलालगंज कोतवाली के सिसेंडी चौकी में तैनात बेअंदाज दारोगा बलवान सिहं यादव शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से गालियों से बात करते है,दारोगा के खराब कार्य व्यवहार को लेकर क्षेत्रीय लोगो में भी आक्रोश व्याप्त है।

दूषित खाना खाने से बीमार 22 मरीज हुये ठीक,मिली छुट्टी

मोहनलालगंज के गौरा गाँव मे दूषित खाना खाने से बीमार तीन मरीज गुरूवार को इलाज के लिये सीएचसी पहुंचे,जिसके बाद बीमारो की सख्या 75पहुंच गये है। सीएचसी में भर्ती 22 मरीजो के पूरी तरह स्वस्थ होने पर डाक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया। ,जबकि 21मरीजो को उनके तीमारदार बिना डिस्चार्ज कराये चुपचाप घर लेकर चले गये।इस दौरान अस्पताल के सरकारी कम्बल भी मरीजो के तीमारदार अपने साथ लेकर चले गये।अधीक्षक ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर बिना बताये जाने वाले मरीजो पर कार्यवाही की मांग की हैं।ज्ञात हो मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी सनी रावत के एक वर्षीय बेटे केसू का जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर घर पर ही खाना बनाकर लोगों को दावत दी गई थी।दूषित खाना खाने के बाद 70 लोग बीमार पड गये,जिन्हे सीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था,बुद्ववार को 20मरीजो की हालत बिगड़ने पर उन्हे सिविल अस्पताल रिफर कर दिया गया था।गुरूवार को मोनी (15), ॠषभ(7), प्रभात (25) की हालत बिगड़ने पर परिजनो ने सीएचसी लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया। अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया कि सीएचसी से 21 लोग बिना बताए चले गए और साथ ही सीएचसी के 11 कंबल भी ले गए, बिना बताए सीएचसी से जाने वाले लोगो के विरूद्व पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की माँग की गई है, एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया गया है।दस बीमार मरीजो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं।

 फर्जी किसान खड़ा कर जमीन बेचने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के रायभानखेड़ा गांव में स्थित एक किसान की बेशकीमती जमीन को कूटरचित फर्जी दस्तावेजो के सहारे जालसाजो ने फर्जी किसान खड़ा कर बेच दी थी।पीड़ित किसान भगवानदीन निवासी रायभानखेड़ा की तहरीर पर पुलिस ने खरीददार समेत तीन के विरूद्व धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज किया था।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया गुरूवार को तीन जालसाजो अभिलाष निवासी रायभानखेड़ा थाना मोहनलालगंज, मो०इरफान निवासी मधुकरपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली,बाबूलाल निवासी शिवपुरा‌ मजरा उतरावा थाना निगोहां को मुखबिर की सूचना पर हुलासखेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से तीनो जालसाजो को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *