LUCKNOW:एसटीएफ ने इण्टरनेशनल बिजनेस फार्म के मालिक अजय जैन को किया गिरफ्तार

मुकदमें में एसटीएफ ने बधाई धाराएं,अन्य की तलाश में जुटी

लखनऊ।राजधानी के इंदिरा नगर थाने में प्रोफेसर विनय पाठक के विरुद्ध इंदिरा नगर थाने में दर्ज मुकदमें के आरोपी अजय जैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़ा गया अजय जैन निवासी यू-22/70 फेज-3 डीएलएफ गुड़गॉव का है।वह  इण्टरनेशनल बिजनेस फार्म अलवर राजस्थान का मालिक है।पकड़े गए अजय जैन को एसटीएफ ने पूंछतांछ के लिए मुख्यालय बुलाया था जहां उससे देर रात उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि राजधानी के थाना इंदिरानगर में दर्ज  मु0अ0सं0 310/2022 धारा 386/342/ 504/506 भादवि व 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में की विवेचना एसटीएफ द्वारा की जा रही है।इस मुकदमें में नामजद आरोपी अजय मिश्रा के पास से एसटीएफ ने दस लाख रुपये भी बरामद किए थे।उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनेशनल विजनेस फार्म अलवर राजस्थान की कम्पनी के मालिक अजय जैन को कुलपति आरोपी विनय पाठक के कमीशन के पैसे को मैनेज करने के लिए फर्जी  बिल व ई-वे बिल जारी करने के मामले में धारा 160/91 सीआरपीसी के माध्यम से तलब किया गया था।उन्होंने बताया कि पूछताछ एवं प्रपत्रो के अवलोकन में पाया गया कि अजय जैन की एक रजिस्टर्ड कम्पनी होते हुए भी भ्रष्टाचार संबंधी रुपये का लेन देन किया गया एवं उसे फर्जी बिल व ई-वे बिल के माध्यम से मैनेज किया गया था।उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी साजिश का हिस्सा होने के कारण इस  मुकदमें में उनके विरूद्ध भी धारा 409/420/467/468/471/120 बी की बढोत्तरी की गयी है।एसटीएफ ने अजय जैन को थाना इंदिरानगर मे दाखिल किया है।एडीजी एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त की जाएगी।वही एसटीएफ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *