LUCKNOW:यूपी में छुट्टा घूम रहेंअपराधियों के लिए मुसीबत बनी उत्तर प्रदेश पुलिस

-कही घायल कर तो कही दौड़ा कर दबोचे शातिर,चोर व लुटेरे तथा तस्कर हो रहे पस्त

लखनऊ।यूपी के प्रयागराज व मैनपुरी जिले में जहां पुलिस व बदमाशो की मुठभेड़ में दो शातिर घायल हो गए।वही वाराणसी में एसटीएफ व मैनपुरी, प्रयागराज, भदोही,गौतमबुद्ध नगर, शाहजहाँपुर आदि जिलो में पुलिस ने कई शातिर व धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रदेश के प्रयागराज जिले के थाना करछना,यमुनापार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की  एसआर डिग्री कॉलेज के आगे बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान  मुठभेड़ हो गई।जिसमें गोली लगने से घायल होने पर हत्या में वांछित फ़िरोज़ अहमद  निवासी ग्राम पचदेवरा थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ़्तार किया गया।प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना बिछवा पुलिस की व पशु तस्करों की दिलीपपुर कैलई के पास मुठभेड़ हो गई।जिसमें पुलिस की गोली लगने पशु तस्कर इश्तियाक घायल हो गया।पुलिस ने उसे उसके छः साथी सलीम, आमिर, अनुराग, कमलेश, नंदकिशोर व सुरजीत उर्फ़ मड़ई के साथ गिरफ़्तार कर लिया है।जिनके क़ब्ज़े से तीन तमंचा-कारतूस व एक कार बरामद की है।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एसटीएफ़ वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के  कैंट बस स्टैंड के पास  से हत्या के मामले में वांछित बीस हज़ार रुपये के ईनामी अपराधी आर्या उर्फ़ आकाश, सरोज़ उर्फ टमाटर को  गिरफ़्तार किया है।प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना करहल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के आरोपी शिवम निवासी ग्राम बिलो थाना बिछवां मैनपुरी को गिरफ़्तार किया है। प्रयागराज जिले के थाना उतरांव व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह के पाँच आरोपियों  शमशीद,अनीस, गिरजाशंकर यादव उर्फ नकुल, मेराज व समीर को गिरफ़्तार किया है।जिनके क़ब्ज़े से पुलिस ने तीन ट्रक व एक स्विफ्ट डिज़ायर कार व दो तमंचा कारतूस व चार लोहे की सरिया रॉड बरामद किया है।प्रदेश के भदोही जिले के थाना दुर्गागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान  दुर्गागंज-सूरियांवाँ मार्ग पर ग्राम टेमा ब्रेकर के पास से चेन लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्य किशन पांडे  व नीरज तिवारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से आठ हज़ार रुपया नगद व एक तमंचा कारतूस व एक मोटरसाइकिल तथा दो सोने की चेन बरामद की है।इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दादरी व साइबर सेल ग्रेटर नोएडा की संयुक्त पुलिस टीम ने बील कट दादरी से इंश्योरेंसपॉलिसी का सेटलमेंट कर ठगी करने वाले गैंग के पांच शातिरों  दीपक कुमार, जितेंद्र उर्फ़ जीतू, विशाल त्यागी, हरेंद्र व प्रियंका को गिरफ़्तार किया है।इनके क़ब्ज़े से आठ मोबाइल व छह सिमकार्ड व चार एटीएम कार्ड व 5 डायरी तथा चार डाटा शीट व दो मोहर तथा दो आधार कार्ड बरामद किए हैं।वही शाहजहाँपुर जिले के थाना कटरा पुलिस ने नहर पटरी पर शमशान घाट क़स्बा कटरा से दो अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों हबीब ख़ान व सुएब ख़ान को गिरफ़्तार किया है।जिनके क़ब्ज़े से तीन किलोग्राम स्मैक जिसकी क़ीमत 12 करोड़ रुपया व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

गैंगेस्टर अपराधी की कुर्क हुई लाखों की सम्पत्ति

प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से गैंगेस्टर के अपराधी सूरज यादव  द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को जब्त किया है।पुलिस के मुताबिक जिस चल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।उसमें दो स्वराज ट्रैक्टर व हीरो होंडा मोटरसाइकिल जिसकी कीमत करीब 12,15,000 रुपया है।इस सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा चौदह एक के तहत कुर्क किया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *