RAEBARELI_NEWS:मरीज की मौत के बाद डॉक्टर से मारपीट,क्लिक कर देखें और भी खबरें

परिजनों ने जिला अस्पताल में की तोड़फोड़

रायबरेली। जिले के जिला अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। परिजनों ने डॉक्टर और टीम के साथ मारपीट भी की। परिजनों को आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनके मरीज की जान गई है। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायबरेली जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड का है। यहां रात 2.00 बजे लड्डन पुत्र गुड्डू उम्र 60 वर्ष निवासी अंदरून किला की अचानक तबीयत खराब हो गई। उनको लेकर परिजन जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान लड्डन की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते मरीज के साथ आए एक दर्जन परिजनों ने इमरजेंसी की ड्यूटी में तैनात डॉ. अनुराग शुक्ला,फार्मासिस्ट सतीश कुमार व वार्ड ब्वॉय लवलेश पर हमला बोल दिया। साथ ही इमरजेंसी में रखी दवाइयों को तोड़कर पूरे कक्ष में फैला दिया। इमरजेंसी कक्ष में बिजली के उपकरणों में भी जमकर तोड़फोड़ की। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में मारपीट कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हमले में घायल डॉक्टर अनुराग शुक्ला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया। डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई। यहां तक कि इमरजेंसी में जो मरीज भर्ती थे। उनके साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया गया। जब इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मरीजों के परिजन तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे चुके थे।

निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित,140 आंखों के मरीजों की हुई जांच

महराजगंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हलोर गांव में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों ने पहुंचकर अपने आंखों की जांच कराई। साथ ही उपस्थित चिकित्सकों ने जांच कर आवश्यक परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाइयां भी बांटी। बता दें कि कस्बा क्षेत्र के हलोर ग्राम सभा में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें लखनऊ से आए हुए चिकित्सकों ने 140 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 102 मरीजों का ऑपरेशन होना है। साथ ही अन्य सभी नेत्र रोगियों को जांच कर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई है। जिन मरीजों को दवा दी गई है, उन्हें परामर्श बताते देते हुए बताया गया कि खानपान व आसपास साफ-सफाई रखें। दवाएं नियमित रूप से खाते रहें। जो
मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए हैं, उनका ऑपरेशन लखनऊ में किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, डेट अभ्यारण त्रिपाठी  कैंप इंचार्ज राकेश मौर्य का व्यवस्थापक राम सागर चौधरी कृपाशंकर शर्मा भरत मिश्रा, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, राजेंद्र सिंह भदोरिया व डॉ. वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

घर में लगी आग से जली गृहस्थी,पहुंचे विधायक, आर्थिक सहायता का दिलाया भरोसा

हरचंदपर के कोरिहर ब्लाक गांव में लगी आग में गरीब परिवार की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग ने एक गरीब परिवार का घर उजाड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही विधायक ने मौके पर अपनी टीम के साथ जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। आपको बता दें कि घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी को हुई वह अपनी पूरी टीम के साथ पीड़ित परिजनों से मिलने गांव पहुंचे। गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और पीड़ित परिजनों से मिलकर दुख की घड़ी में सांत्वना दी। खाने पीने का सामान से लेकर कपड़े तक जल जाने की जानकारी पीड़ित परिवार के
सदस्यों ने दी। बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, यह जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक ने तुरंत अपने स्वयं के संसाधनों से परिवार जनों की आर्थिक सहायता की और भविष्य में भी मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा के लोग उनके परिवार की तरह हैं। वह अपने परिवार के हर सुख दुख दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं, जब भी जहां मेरी जरूरत होगी वह सदैव मदद को तत्पर रहेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि आग कैसे लगी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। घर में रखे कपड़े बर्तन गृहस्थी व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

बिना लाइन कनेक्शन के ही आए बिल,ग्रामीणों ने टीम को घेरा

रायबरेली क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव में बिजली विभाग ने बीते तीन साल से गांव में दर्जनों उभोक्ताओं के घरो में मीटर तो लगे हैं, लेकिन आस पास कहीं भी बिजली लाइन नहीं लगी है। मामले में उस समय हंगामा हुआ, जब बिजली विभाग के अधिकारी बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे। लालगंज एसडीओं व जेई की लापरवाही से बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बिजली विभाग के कारनामे सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। पूरे भोले मजरे गंगापुर बरस में विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम का गांव की महिलाओं ने घेराव कर लिया। गांव की पीड़ित महिला कलावती, राजरानी, अंजू, जानकी, देवराज आदि लोगों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियेां व अधिकारियों ने घरों में मीटर व केबिल तो दे दिया। लेकिन उनके पुरवे में आज तक बिजली की लाइन ही नहीं पहुंची। इतना ही नहीं, इतने दिनों तक कुछ नहीं बोला, लेकिन आज अधिकारी हजारों रुपये का बिल लेकर
पहुंच गए। बिल बकाया होने की बात कहकर कनेक्शन काटने लगे। बिजली विभाग की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की टीम को ही घेर लिया और जमकर हंगामा किया। वहीं ग्राम प्रधान रामदास ने बताया कि मामले की जानकारी कई बार एसडीओ व जेई को दी गई। लेकिन लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को आज तक बिजली नहीं मिल सकी है। प्रधान का आरोप है कि लेनदेन न होने के चलते
गरीबों के घरों में बिजली की रोशनी नहीं पहुंच सकी, लेकिन उनके बिल अवश्य जारी हो गए। एक्सईएन दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि बिना बिजली जुड़े बिल जारी हुए हैं तो उन्हें रद्द कराया जाएगा। साथ ही जल्द ही बिजली लाइन बनाने का भी कार्य किया जाएगा।

न्याय पंचायत स्त्रीय खेलकूद प्रतियोगिता,12 विद्यालयों के कुल 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

शिवगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में न्याय पंचायत स्त्रीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें 12 विद्यालयों के कुल 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित वनिया के मैदान में बेडारू न्याय पंचायत के खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में 50 मीटर बालिका दौड़ में रांची बालक में रामानुज प्रथम स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ में बालिका में खुशबू का बालक वर्ग में अभिलाष प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में भारत में आर्यन वह बालिका में खुशबू प्रथम स्थान पर रही। वहीं 400 मीटर दौड़ में
बालक वर्ग में विक्रम और बालिका में खुशबू प्रथम स्थान रहे। और माध्यमिक स्तर में बालक 100 मीटर दौड़ में प्रशांत दीप प्रथम स्थान पर रहे तो वही बालिका में प्रांशी यादव प्रथम स्थान पर रही ।200 मीटर दौड़ में प्रशांत दीप तो वहीं बालिका वर्ग में प्रांशु यादव प्रथम स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में बालक में अंकुश ,बालिका में सौम्या प्रथम स्थान पर रही।वही गोला फेक में प्रशांतदीप प्रथम स्थान पर रहे। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता कराकर बच्चों का मस्तिष्क का विकास तेज बढ़ता है। उन्हें आगे चलकर कुछ करने की हिम्मत बढ़ती है। इस मौके पर शकुल नोडल आशीष वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य पीपी सिंह अमरीश मिश्रा, राजीव कृष्ण पांडे, आत्माराम वर्मा सहित शिक्षक व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दो पक्षों में चले लाठी डंडे,5 लोग गंभीर रूप से घायल

रायबरेली  के दरियावगंज में दो पक्षों में मामूली सी कहासुनी को लेकर लाठी डंडे चल गए। दोनों पक्षो के लोगो को गंभीर चोटें आई
हैं। ग्रामीणों द्वारा तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पक्षों को पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद 2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रथम पक्ष गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर वही घायल में अनूप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह उम्र 25 वर्ष त्रिभुवन पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 55 वर्ष उषा सिंह व पत्नी त्रिभुवन सिंह उम्र 50 वर्ष दरियावगंज व द्वतिय
पक्ष अमर बहादुर सिंह पिता राम बहादुर सिंह 40 वर्ष व उत्तम बहादुर सिंह पिता राम बहादुर सिंह उम्र 37 वर्ष दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रथम पक्ष अपने दरवाजे पर बैठा था तभी दूसरा पक्ष आकर मारपीट करना शुरू कर दिया थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए खूब चले लाठी-डंडे जिसमें पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। किसी का से फटा तो किसी का हाथ टूटा और शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई लोगों द्वारा तत्काल सही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना कल शाम 6.30 बजे की आस पास की है। जहां पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए। शिवगढ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *