Breaking News

मोहनलालगंज:फर्जी ASP बन अर्धसैनिक बल के बर्खास्त सिपाही ने मांगे थे 15 लाख,क्लिक करें और भी खबरें

-हनीट्रैप का शिकार बनाकर  मागता था रूपये, महिला मित्र के साथ गिरफ्तार

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।दो युवको को हनीट्रैप का शिकार बनाकर मोहनलालगंज कोतवाली में युवती के द्वारा दर्ज कराये गये छेड़छाड़ के मुकदमें मे जेल भिजवाने का भय दिखाकर आरोपियो के परिजनो से फर्जी एएसपी बन 15लाख रूपये की रकम मगांने वाले अर्धसैनिक बल के बर्खास्त सिपाही व उसकी महिला मित्र को पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो जेल भेज दिया गया।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मोहनलालगंज कोतवाली में एक निजी हास्पिटल में काम करने वाली युवती ने दस सितम्बर को दो युवको पर पीजीआई के एक होटल के कमरे में पार्टी के बहाने बुलाकर छेड़छाड़ व जबरदस्ती कर‌ने का आरोप लगाते हुये तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमा दर्ज होने के कुछ दिनो बाद ही आरोपी युवको के परिजनो को फोन कर कुलदीप यादव के नाम के युवक ने खुद को एएसपी बताते हुये युवती द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें सुलह समझौता कराने व रेप के प्रयास का बयान कोर्ट में बदलवाने की बात कहते हुये 20 लाख रूपये देने पर मामला रफादफा कराने की बात कहते हुये बताई गयी रकम ना देने पर जेल भिजवाने की धमकी भी दी थी,परिजनो की मिन्नतो पर खुद को एएसपी बताने वाला कुलदीप 15 लाख देने पर सारा मामला सुलटाने की बात पर राजी हुआ।
इस दौरान परिजनो ने कुलदीप के बारे में पता किया तो पता चला वो कोई अधिकारी नही है और  मुकदमा लिखा‌ने वाली युवती का मित्र है,जिसके बाद परिजनो ने एसीपी रजनीश वर्मा से लिखित शिकायत करते हुये पैसे मंगाने वाले फर्जी एएसपी से बातचीत की आडियो रिकाडिंग भी दी।एसीपी ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर आलोक राव को मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया फर्जी एएसपी बन पैसे मंगाने वाले आरोपी कुलदीप यादव निवासी रूपा धमना थाना मऊ रानीपुर जनपद झांसी पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर कड़ाई की गयी तो उसने बताया अपनी महिला मित्र ज्योति रावत निवासी मऊ थाना मोहनलालगंज के जरिये फोन कराकर नगराम के दो युवको को होटल के कमरे में पार्टी के बहाने बुलाने के बाद रेप के प्रयास का पूरा सीन क्रियेट कर अवैध रूप से धन उगाही के लिये महिला मित्र से दोनो युवको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, दोनो युवकों के परिजनो को फर्जी पुलिस अधिकारी बन डरा धमकाकर लाखो रूपये की मांग कर रहा था।जिसके बाद पुलिस ने उसकी महिला मित्र ज्योति को भी गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनो को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

ड्यूटी से गायब रहने पर किया गया था बर्खास्त…

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया युवको पर अपनी महिला मित्र के जरिये अवैध वसूली के लिये फर्जी मुकदमा लिखा‌ने वाला कुलदीप यादव सीआरपीएफ में हेड कास्टेंबल था,लेकिन ड्यूटी से छ:माह से अधिक समय तक गायब रहने की वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया था,जिसके बाद से वो लखनऊ के बिजनौर इलाके में रहकर प्रापर्टी डीलिंग करने लगा था, ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अपनी महिला मित्र ज्योति को हनीट्रैप के जरिये मोटी रकम कमाने का लालच देकर राजी किया था।

आईपीएल में करोड़ कमाने का लालच दे साइबर ठग ने युवक से हजारो रूपये ऎंठे

निगोहां थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को साइबर ठग ने शिकार बनाते हुये आईपीएल मैच में तीन करोड़ रूपये जिताने का ख्वाब दिखाकर हजारो रूपये ऎंठ लिये ओर पैसे खाते में आने के बाद मोबाइल बंद कर दिया।साइबर ठग से दोबारा सम्पर्क ना होने पर युवक को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ।जिसके बाद पीड़ित ने निगोहां पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।निगोहां के भद्दी शिर्ष गांव निवासी अनुराग ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि बीते 16मार्च महीने में उसके मोबाइल फोन में वाट्सअप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज कर आईपीएल मैच की एक टीम से आप रैंक फस्ट में तीन करोड़ रुपये जीत सकते है, इसके पहले आपको बताये गये एकाउंट में गुगल पे के जरिये कुछ रकम भेजनी होगी।करोड़ो रूपये मिलने के लालच में उसने साइबर ठग द्वारा बताये गये गूगल पे 13,849 रुपये ट्रांसफर कर दिये.पैसे बताये गये एकाउंट में पहुंचते ही साइबर ठग ने अपना मोबाइल फोन स्वीच आंफ कर दिया।काफी दिनो तक इन्तजार के बाद भी कोई काल व मैसेज ना आने पर उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के विरूद्व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

जवाहरखेड़ा में भेड़िया आने का दावा झूठा निकला वन विभाग के कैमरो में भी नही दिखा

निगोहां के जवाहरखेड़ा गांव में भेड़िया आने की सूचना और हमला करने का ग्रामीणों का दावा झूठा निकला।दो दिनों तक वन विभाग ने मैपिंग डिजिटल कैमरों से निगरानी की जिसमे केवल जंगली सियार और बिल्ली ही दिखे जिसके बाद वन विभाग ने गांव से कैमरों को हटा लिया है।निगोहां के जवाहरखेड़ा में एक सप्ताह पहले ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर बुलाया था।और दावा किया था कि उनके गांव में भेड़िए ने दस्तक दी है।जिसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने अपनी टीम के साथ कई दिनों तक गांव सहित पास के जंगल खेतो में कांबिंग कर तलाश की थी पर कुछ न मिलने पर ग्रामीणों को समझाया था।इसके बावजूद ग्रामीणों दो दिन पहले फिर से दावा किया था कि फिर से भेड़िया गांव किनारे किसान कुंवर के खेत के पास आया है और उसने हमले की कोशिश की है।इसके बाद ग्रामीणों के दावे पर डिप्टी रेंजर ने नाइट विजन डिजिटल कैमरों को चिन्हित स्थानों पर लगाकर दो दिनों तक निगरानी की इस दौरान वन विभाग को मैपिंग कैमरों में केवल सियार और बिल्ली की ही दस्तक दिखी जिसके बाद वन टीम ने कैमरों को हटाकर ग्रामीणों को समझाया कि भेड़िया जैसा कुछ नही है परेशान होने की जरूरत नही आप लोग समान्य रूप से अपनी दिनचर्या रखे।डिप्टी रेंजर अभिषेक ने बताया की जवाहर खेड़ा गांव में दो दिन मैपिंग कैमरों से निगरानी की गई पर भेड़िया जैसा कुछ नही दिखा है।जिसके बाद कैमरे हटा लिए गए

भाजपा सदस्यता अभिया‌न की प्रदेश उपाध्यक्ष ने समीक्षा 

मोहनलालगंज में भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक का गुरूवार को ब्लाक सभागार में आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं से इसे और तेज करने का आह्वान किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा के बल पर पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है।

उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे एक बार फिर पूरी निष्ठा से सदस्यता अभियान में जुटें और हर बूथ पर दिए गए लक्ष्य को पूरा करें।

समीक्षा बैठक में ज़िलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, जिला महामंत्री रामलाल,पूर्व जिला अध्यक्ष गोकरन वर्मा, ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला, जिला सदस्यता प्रमुख हंसराज रावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरु पांडे, मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे, गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नागेश्वर द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष बेटू सिंह, आशुतोष शुक्ला, विनय वर्मा,मीडिया प्रभारी आशीष द्विवेदी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा प्रदेश अध्यक्ष का मोहनलालगंज में हुआ जोरदार स्वागत

मोहनलालगंज कस्बे में गुरूवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल व प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा का वरिष्ठ सपा नेता शमशेर सिंह यादव ने कार्यकर्ताओ के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।स्वागत से गदगद सपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओ को धन्यवाद कहकर रायबरेली के लिये रवाना हुये।इस मौके पर आशीष यादव,अनुज यादव,आरिफ कुरैशी,शिवांशु यादव,कुलदीप यादव,आलोक लोधी,दिनेश यादव,शुभम यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *