Breaking News

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर पद्म पुरस्कार पाने के लिये करें नामांकन,अंतिम तिथि 15 सितंबर

  • REPORT BY:NITIN TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस-2025 के मौके पर सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 देने का अभी से मन बना लिया है।कला,साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य,विज्ञान एवं इंजीनियरिंग,लोक कार्य,सिविल सेवा,व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों और सेवा करने वालो को पद्म पुरस्कार मिलेगा,इसको लेकर नामांकन 01 मई से प्रारंभ हो चुका हैं।

गणतंत्र दिवस-2025 में घोषित होने वाले पद्म पुरस्कार 2025 को लेकर नामांकन 01 मई से प्रारंभ हो चुका हैं।इसके नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन किये जायेंगे।पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार विशिष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है और कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों और विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों और सेवा के लिए दिए जाते हैं। सभी व्यक्ति जाति, व्यवसाय, स्थिति या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए पात्र है। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारियों सहित सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।

नामांकन में पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए ।जिसमें वर्णनात्मक रूप में उद्धरण अधिकतम 800 शब्द भी शामिल होना चाहिए ।जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की उसके संबंधित क्षेत्र और विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों और सेवा का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो।इसको लेकर विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की वेबसाइट    https://mha.gov.in और पद्म पुरस्कार पोर्टल   https://padmaawards.gov.in पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध है। इन पुरस्कारों से संबंधित क़ानून और नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx  लिंक पर भी मौजूद हैं ।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *