LUCKNOW:नकली नोटों को देने के नाम पर ठगी व लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

-यूपी,राजस्थान व दिल्ली और पश्चिम बंगाल व गुजरात एवं महाराष्ट्र के लोगों से अब तक ठग चुका पाँच करोड़ से अधिक रकम 

-एटीएस इससे पहले इनके कई साथियों को कर चुकी गिरफ्तार

लखनऊ।असली नोटों के बदले  चार गुना नकली नोट का लालच देकर लूट एवं डकैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना एवं पच्चास हजार के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी हरिओम उर्फ पवन दूबे उर्फ डॉक्टर को उ.प्र . एटीएस की वाराणसी यूनिट ने  लखनऊ से किया है।पकड़ा गया आरोपी हरिओम जौनपुर जिले के मंडियाहू थाना क्षेत्र के दादरा का रहने वाला है।इसके पास से तीन मोबाईल चार  हजार रुपया नकद बरामद हुआ है।ATS के अफसरों  ने बताया कि एटीएस को पता चला कि एक सक्रिय गिरोह के कुछ सदस्य नकली नोट देने के नाम पर झांसा देकर लूट व ठगी कर लेते है।लूट का शिकार हुआ ब्यक्ति शिकायत न कर सके इसको लेकर यह लोग अंडरवर्ल्ड की धमकी देकर उसे  चुप करा देते थे।वही झांसा देने के लिए ये लोग नोट के आकार का कागज लेकर उसे डाई से प्रिंट करके दिखाने का छलावा करते थे।जबकि यह ग्राहक को असली नोट देते थे । इनका यह गिरोह महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी फैला है ।ATS के अफसरों  ने बताया कि बताया कि  27 अक्टूबर वर्ष 2021 को प्रयागराज के व्यवसायी को दिल्ली एनसीआर में धोखे से बुलाकर उससे करीब नब्बे लाख रुपये लूट लिए थे।उसके धन के बटवारे के लिए लखनऊ आए थे।एटीएस ने वर्ष 2021 के अक्टूबर माह की 29 तारीख को इस गैंग के दो   सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके पास से 4477500  रुपये बरामद कर मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज किया था। इस गिरोह के आठ लोगो को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है ।इसी मुकदमे की विवेचना में एटीएस अन्य वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी।जिसको लेकर उसने छह आरोपियों के ऊपर पच्चीस -पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया।इसमे से दो लोगो को इसी वर्ष बीस मई को  झारखंड राज्य के जनपद धनबाद स्थित महोदा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था।इसे अतिरिक्त 23 जुलाई की शाम को इसी गिरोह के प्रमुख मास्टरमाइंड रामायण सिंह उर्फ सचिन को जो अपने साथी विमल राजेश पटेल उर्फ विधायक को वाराणसी यूनिट ने गिरफ्तार किया था।यह राजौरी बीच पर रिसॉर्ट बनाकर ऐश की जिंदगी जी रहे थे।इस प्रकरण में अब तक अपने बचने के प्रयाश कर रहे इस गैंग के सरगना हरिओम उर्फ पवन दूबे उर्फ डॉक्टर पर इनाम बढ़ाकर पच्चास हजार कर दिया गया।एटीएस की वाराणसी यूनिट ने उनसे लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।ATS के अफसरों  ने बताया कि ने बताया कि हरिओम दूबे  गैंग के साथ मिलकर यह काम वर्ष 2013 से कर रहा है।अब तक उसने इस प्रकार के अपराध से करोड़ों रुपए कमाकर काफी संपत्ति बना चुका है।यह लोग पैसे वाले लोगों को टारगेट कर पहले उन्हें मीटिंग के लिए बुलाते थे।जिसके बदले यह उनसे 5-10 लाख रुपए टोकन मनी लेते थे।और मीटिंग में ही उन्हें असली नोट देते थे एवं बाकायदा उसे एटीएम मशीन में डिपोजिट कर दिखाकर भरोसा जीत कर उन्हें भरोसे में लेकर भारत के अलग अलग शहरों में बुलाकर उनसे मोटी रकम प्राप्त करने के बाद  उन्हें कुछ न देकर उनके पैसे लूट लेते थे और अंडरवर्ल्ड व जान से मारने की धमकी देकर भगा देते थे । लुटे गए लोग जान जाने के डर से पुलिस को सूचना नहीं देते थे जिसका फायदा यह उठाते थे।ATS के अफसरों  ने बताया कि  हरिओम दुबे अपने प्रमुख सहयोगी रामनारायण सिंह उर्फ सचिन के साथ 2013 से गैंग बनाकर अब तक भारत के अलग अलग राज्यों उत्तर प्रदेश व राजस्थान व दिल्ली और पश्चिम बंगाल गुजरात एवं महाराष्ट्र के लोगों से लगभग पाँच करोड़ या उससे ज्यादा रुपए लूट चुके हैं ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *