परिवहन:नोएडा डिपो में कार्यरत परिचालक की अनियमितता में संविदा समाप्त,क्लिक कर देखें और भी खबरें

(आज नेशनल समाचार )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रबन्ध निदेशक  संजय कुमार के निर्देश पर  चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में सोमवार को फिरोजाबाद में नोएडा डिपो की वाहन संख्या यूपी 78 एफएन 5864. जिसके चालक अशोक कुमार तथा परिचालक प्रवीण कुमार को मुख्यालय चेकिंग दल (क्षेत्रीय मुख्यालय दल) बाबूराम, यातायात अधीक्षक नें  प्रातः 08.26 बजे पलवल कट पर निरीक्षण किया गया।संजय कुमार ने बताया कि चेकिग दल नें  निरीक्षण में पाया गया कि कुल 70 यात्री यात्रारत थे, जिसमें से 07 यात्री बाजना से परी चौक, बिना टिकट पाये गये। उन्होंने बताया कि चेकिंग दल द्वारा परिचालक पर रू० 7202 रू0 प्रशमन शुल्क लगाया गया। प्रकरण में चालक/परिचालक का लिखित बयान भी दर्ज कराया गया। संविदा परिचालक को 07 यात्री बिना टिकट ले जाने के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से दोषी पाया गया तथा प्रतिभूति एवं समस्त देयक जब्त करते हुये संविदा सूची से नाम पृथक कर दिया गया।उन्होंने बताया कि बिना टिकट एवं भ्रष्टाचार के प्रकरणों में नो-टॉलरेंस नीति के अंतर्गत भविष्य में यदि इस प्रकार के बड़े प्रकरण पाये जायेगें तो क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के भ्रष्टाचार एवं अनियमितता पर जीरो-टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश हैं।

प्रवर्तन टीम ने अभियान में वसूला 31.73 लाख रूपये का शुल्क

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर  प्रवर्तन टीम नें  लखनऊ सम्भाग में प्रवर्तन की कार्यवाही कर  342 वाहनों का चालान एवं 63 वाहनों को बन्द कराया गया। प्रवर्तन की इस कार्यवाही से कुल 31.73 लाख रूपये प्रशमन शुल्क एवं कर के रूप में वसूला गया।यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त  निर्मल प्रसाद ने बताया कि जनपद लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर एवं हरदोई में प्रवर्तन टीम आज विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ की प्रवर्तन टीम द्वारा 14 बसों, एवं 33 यात्री वाहनों सहित कुल 47 वाहनों का चालान तथा 04 बस एवं 10 यात्री वाहनों सहित कुल 14 वाहनों को बन्द कराया। इसी प्रकार जनपद अयोध्या में प्रवर्तन टीम द्वारा 138 वाहनों का चालान एवं 30 वाहनों को बन्द कराया।श्री प्रसाद ने बताया कि लखनऊ सम्भाग में प्रवर्तन टीम द्वारा 05 बस, 30 ट्रक एवं 307 अन्य वाहन समेत कुल 342 वाहनों का चालान एवं 03 बस, 27 ट्रक, 33 अन्य वाहन समेत कुल 63 वाहनों को बन्द कराया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *