LUCKNOW:जीएम जल कल व स्वेज इंडिया से स्पष्टीकरण तलब,क्लिक करें और कई खबरें

  • -प्रेम शर्मा-

लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड क्षेत्र का निरीक्षण  पार्षद  रूपाली गुप्ता, जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ किया। पार्षद द्वारा प्राप्त सूचना एवं स्थानीय लोगों की शिकायत पर किये गए निरीक्षण में सर्वप्रथम अलीगंज स्थित सेक्टर जे. में क्षतिग्रस्त ट्रंक सीवर की समस्या, जिसका निस्तारण विगत कई दिनों से लंबित था, उस पर नाराजगी व्यक्त की और जीएम जल कल व स्वेज इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा।मुख्य मार्ग पर सड़क धंसी हुई पाए जाने पर नगर अभियंता व जोनल अधिकारी को सड़क की मरम्मत कराये जाने के लिए निर्देशित किया।उक्त दोनों समस्याओं का निस्तारण अगले 48 घंटो में कराये जाने के आदेश दिए गए।निरीक्षण के दौरान सेक्टर ए में अनाधिकृत रूप से सड़कों पर खड़े वाहनों को भी तत्काल प्रभाव से हटवाए जाने के निर्देश नगर अभियंता व जोनल अधिकारी को दिए गए।साथ ही सेक्टर में 2 मकानों के मध्य में बने करीब 35 से 40 बने बैक लेनों की साफ सफाई अगले तीन दिनों में कराये जाने के निर्देश स्वेज इंडिया को दिए व कार्य तय समयावधि में न कराए जाने पर कार्यवाही किये जाने की बात कही। ज़ोन में जगह जगह नालियां चोक व गंदी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित जोनल सेनेटरी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से नालियों की सफाई कराए जाने हेतु आदेशित किया गया।सेक्टर क्यू चौराहे पर अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन अवैध दुकानों को अभियान चलाकर हटाए जाने हेतु जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया।

नगर सेवा पखवाड़े में सफाई, फागिंग और एण्टी लार्वा छिड़कॉव

नगर सेवा पखवाड़े वृहद स्तर पर चलाया जाना है। जिसके दृष्टिगत नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में लखनऊ नगर निगम द्वारा क्षेत्र वासियों को मच्छर जनित घातक रोग जैसे कि डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार इत्यादि से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान नगर में संचालित किया जा रहा है।नगर सेवा पखवाड़े के तहत पूरे शहर में जोनवार नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव तथा नालियों की साफ-सफाई, जलभराव वाले स्थानों पर जलनिकासी की व्यवस्था, खुले नाले नालियों को ढकना, शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं लोगों में जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है।ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत विक्रमादित्य वार्ड के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह मलिन बस्ती, के आस-पास, डोर-टू-डोर जाकर लोगों को डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हेतु जन-मानस को जागरूक किया गया एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में 04 व्हेकिल माउण्टेड फॉगिंग मशीन, 04 साईकिल माउण्टेड फॉगिग मशीन से सघन फॉगिंग का कार्य कराया गया जबकि हैण्ड हेल्ड मशीनों एवं 03 टैंकर से एण्टीलार्वा रसायन का छिड़काव कराया गया। नालियों की सफाई एवं घरों के अन्दर पैराथम रसायन का छिड़काव कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी कराई गई।ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत सुर्दशनपुरी कालोनी तिलक नगर कुण्डरी रकाबगंज वार्ड जोन-2 में एक विशेष अभियान चलाया गया उक्त अभियान में संयुक्त टीम द्वारा घर घर भ्रमण किया गया सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया, नालियों की सफाई व् सिल्ट निस्तारण तथा घर घर पाइरिश्रम रसायन का छिड़काव भी कराया गया। उक्त अभियान अपर नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में नगर निगम जोन-2 एवं चिकित्सा स्वास्थ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।ज़ोन-3- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड- भारतेन्दु हरिशचन्द्र के सेक्टर-ए, पल्टन छावनी एवं सेक्टर- जे अलीगंज के सम्पूर्ण क्षेत्र के आस-पास का अभियान चलाया गया। अभियान में पल्टन छावनी के अन्तर्गत सर्विस लेन सहित सार्वजनिक मार्गों,नालियों की सफाई कराई गई तथा कूड़े का उठान कराया गया। वार्ड की नालियों में छोटी हेड हेण्ड मशीनों तथा ट्रैक्टर टैंकर के द्वारा एण्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया तथा समस्त गलियों में फांगिग का कार्य भी कराया गया।ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत विस्तारित क्षेत्र महिपतमऊ एवं उसके आस-पास की समस्त गलियों में अभियान चलाया गया। जिसमें 01 ट्रैक्टर-टैंकर, 20 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीन 05 वेहिकल माउण्ट फॉगिंग मशीन, 09 साइकिल माउण्ट फॉगिंग मशीन, 75 सफाई कर्मी 01 रोबोट, 01 जेसीबी, 01 टी एम एक्स 20 एवं 10 कूड़ा उठान हेतु वाहन लगाकर सड़क व नालियों एव नाला पर सफाई का कार्य, फॉगिंग का कार्य, एण्टी लार्वा एवं पैराश्रम छिड़काव का कार्य, कूड़े के उठान का कार्य एवं चूना व ब्लीचिंग कीटनाशक का छिड़काव कराया गया, अभियंत्रण विभाग द्वारा 09 टन मलबे का उठान कराया गया। जोन के अन्तर्गत 09 विद्यालय में एण्टीलार्वा का छिड़काव भी कराया गया।ज़ोन-7- क्षेत्रान्तर्गत विस्तारित क्षेत्र मोहम्मपुर मजरा में व आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया गया तथा घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगों के प्रति जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।  ज़ोन-8- क्षेत्रान्तर्गत किला रोड, रतन खण्ड, रूचि खण्ड, तेलीबाग, ऐल्डिगो उद्यान – 1, वृन्दावन कालोनी, हैबतमऊ मवैया, सेक्टर-4, गोपसगंज, सेक्टर-6सी, सेक्टर – सी 1, सेक्टर-आई, सेक्टर-डी 1, सेक्टर- एम 1, बिजनौर, सेक्टर-ओ, सेक्टर पी मानसरोवर, रूचि खण्ड-1, उत्तरठिया, सेक्टर डी, सेक्टर 5 व 6 वृन्दावन योजना, नीलमथा, आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। एण्टी लार्वा रसायन का छिड़काव कराया गया। नालियों की सफाई एवं घरों के अन्दर पायरेथ्रम रसायन का छिड़काव कराया गया।

बिजली कर्मियों का पूरे प्रदेश में दो घण्टे का कार्य बहिष्कार एवं विरोध सभाएं

22 को ’’वर्क टू रूल’’ एवं 28 नवम्बर को मशाल जुलूस

ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण करने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम घटक श्रम संघों/सेवा संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से लोकतान्त्रिक एवं शान्तिपूर्ण तरीके से चलाये जा रहे आन्दोलन को और तेज करते हुए पूरे प्रदेश के बिजली अभियंताओं, जूनियर इंजीनियरों व बिजली कर्मचारियों द्वारा आज 02 घण्टे का प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार कर जबरदस्त विरोध सभाएं की गयीं जिसमें बिजली कर्मियों ने जबरदस्त नारेबाजी कर प्रबन्धन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। राजधानी लखनऊ में मध्यांचल मुख्यालय पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। प्रबन्धन के उत्पीड़न एवं अत्यधिक दबाव व मानसिक कष्ट से शहीद हुए मुख्य अभियन्ता को श्रद्धांजलि दिये जाने का क्रम आज भी जारी रहा एवं पूरे प्रदेश में विरोध सभाओं में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के पदाधिकारियों राजीव सिंह, प्रभात सिंह, जय प्रकाश, सुहेल आबिद, पी के दीक्षित, डीके मिश्रा, मो इलियास, महेन्द्र राय, केशर सिंह रावत, सुनील प्रकाश पाल,राम सहारे वर्मा, प्रेम नाथ राय, सनाउल्लाह, पी एस बाजपेयी, जी पी सिंह, ए के श्रीवास्तव, शम्भू रत्न दीक्षित, भगवान मिश्र, पवन श्रीवास्तव, रफीक अहमद, के पी सिंह, आर के सिंह, दीपक चक्रवर्ती, जवाहरलाल, मोहम्मद इलियास, रणवीर सिंह, आलोक कुमार , अंकुर भारद्वाज, पीके सिंह, संदीप सिंह मौर्य, दीपक शर्मा, ब्रिजेन्द्र कुमार, अरविन्द, संतोष कुमार विश्वकर्मा, अरविन्द त्रिपाठी ने जारी बयान में बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये एवं नकारात्मक कार्यप्रणाली के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति को रोकने एवं ऊर्जा निगमों में उत्पन्न किए गए भय के वातावरण को समाप्त कराने हेतु एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओ के समाधान के प्रति प्रबंधन द्वारा उपेक्षात्मक व नकारात्मक रवैया अपनाये जाने के कारण कुछ भी सार्थक कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण हेतु लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन किए जाने के निर्णय के क्रम में आज प्रदेशव्यापी 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया जिसमे हजारों बिजली अभियंता, जूनियर इंजीनियर व बिजली कर्मचारी सम्मिलित हुए । ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के हठवादी व नकारात्मक रवैये के कारण ही 27 अक्टूबर को दी गयी नोटिस पर संघर्ष समिति से ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्धन द्वारा कोई भी वार्ता नहीं की गयी है जो बिजलीकर्मियो की समस्याओं के प्रति शीर्ष प्रबन्धन की उदासीनता दर्शाता है।पदाधिकारियों ने शीर्ष प्रबंधन और चेयरमैन पर ऊर्जा निगमों में टकराव का वातावरण पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से अपील की है कि वे तत्काल हस्तक्षेप कर सार्थक पहल करें जिससे वार्ता की मेज पर समस्याओं का समाधान हो सके और ऊर्जा निगमों में अनावश्यक टकराव न हो।

29 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार 

पदाधिकारियों ने आगे बताया कि आन्दोलन के अगले चरण में कल दिनांक 22 नवम्बर से ’’वर्क टू रूल’’ आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा जिसके अन्तर्गत निर्धारित कार्यावधि में प्रत्येक कार्मिक द्वारा उन्हें प्रदत्त कार्य ही किये जायेंगे एवं सभी कार्य नियमानुसार ही किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त ऊर्जा निगमों में शीर्ष प्रबन्धन स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं नकारात्मक कार्य प्रणाली को उजागर करने हेतु प्रदेश भर के माननीय जनप्रतिनिधियों को 22 नवम्बर से ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा 28 नवम्बर  सायं 05ः00 बजे समस्त जनपद/परियोजना मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा।

सुनवाई में शामिल नही हुए पावर ट्रांसमिशन व कारपोरेशन और बिजली कंपनियों प्रतिनिधि
उपभोक्ता परिषद ने विरोध दर्ज कराया, कहा मामला गम्भीर

विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 15 के तहत पावर ग्रिड की तरफ से आज ट्रिपल पी मॉडल के तहत मोहनलालगंज ट्रांसमिशन लिमिटेड को लाइसेंस देने के लिए विद्युत नियामक आयोग में आम जनता की सार्वजनिक सुनवाई विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आर पी सिंह की अध्यक्षता में सदस्य बी के श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें पावर ग्रिड के आला अधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने भाग लिया। इतने महत्वपूर्ण मामले में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड व पावर कारपोरेशन सहित बिजली कंपनियों के किसी भी प्रतिनिधि ने इस सार्वजनिक सुनवाई में भाग नहीं लिया। यह विचारणीय है।
सुनवाई के संबंध में एक संक्षिप्त रूपरेखा आयोग के सचिव संजय कुमार सिंह की तरफ से सुनवाई में रखा गया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में प्रत्येक वर्ष लगभग 115 करोड ट्रांसमिशन चार्जे कंपनी चार्ज करेगी। पावर ग्रिड की तरफ से राजीव गांधी ने अपनी याचिका को स्वीकार करते हुए लाइसेंस देने की मांग उठाते हुए आयोग से निवेदन किया की अविलंब लाइसेंस दिया जाए।
प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से भाग लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विधिक सवाल उठाते हुए कहा सबसे पहले मोहनलालगंज ट्रांसमिशन लिमिटेड को टैरिफ बेस्ट कॉम्पिटेटिव बिडिंग के आधार पर ऑर्डर दिया। इसके बाद कंपनी ने 15 जुलाई 2022 को मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयर्स से कंपनी का नाम बदलकर पावर ग्रिड गोमती यमुना ट्रांसमिशन लिमिटेड रख लिया गया। क्या इस प्रकार आर्डर मिलने के बाद बीच में विद्युत अधिनियम 2003 व पारदर्शी व्यवस्था के तहत उचित है ? क्या लाइसेंस की प्रक्रिया के साथ नाम परिवर्तन की भी सुनवाई हो सकती है ? इस पर विद्युत नियामक आयोग कानून की परिधि में मामले को परीक्षण कर ले। उपभोक्ता परिषद का मानना है कि पूरे प्रदेश में टैरिफ बेस्ट कॉम्पिटेटिव वेडिंग (टीबीसीबी )के तहत भारत सरकार के निर्देश पर जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उनकी दरें बहुत ज्यादा है। उपभोक्ता हित में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन को अनिवार्य रूप से ऐसे कार्य जो 200 करोड की परिधि में है उसे आगे पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन को ही दिया जाए।आयोग अध्यक्ष श्री आरपी सिंह ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा अनपरा डी और उन्नाव की 765 ट्रांसमिशन लाइन के मामले में आयोग द्वारा फैसला सुनाया जा चुका है उस पर आने वाला खर्च तीनों पार्टियों मैसर्स अडानी ट्रांसमिशन उत्पादन निगम में बांटा जाएगा जिसका खर्च उपभोक्ताओं पर पास नहीं होगा ।

चौराहे के पचास मीटर के दायरे को नो पार्किंग जोन घोषित करने का सुझाव

स्मार्ट सिटी कार्यालय में सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की दसवीं बैठक आहूत की गई। जिसमें स्मार्ट सिटी के तहत प्रगतिधीन परियोजनाओं पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में निम्न विषयों को लेकर व्यापक परिचर्चा की गई।उपस्थित प्रतिनिधियों द्वार नए परियोजनाओं यथा वरिष्ठ नागरिक जन के लिए सुविधा वं मनोरंजन केंद्र, नागरिक सेवा केंद्र, जनेश्वर मिश्र पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन (वाटर स्क्रीन) एंव हेरिटेज कॉरिडोर की काफी प्रशंसा की गई।बैठक में महापौर, बुक्कल नवाब एमएलसी, मनीष गुप्ता राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष सदस्य व्यापारिक कल्याण बोर्ड, अमरेश कुमार विधानसभा सदस्य, उमेश दिवेदी एमएलसी, डॉ अखिलेश सिंह एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।महापौर द्वारा स्मार्ट स्कूल परियोजना तहत नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया गया। केडी सिंह बाबू परियोजना में प्राइवेट एजेंसी जो कि खेल कूद के क्षेत्र में कार्य कर रही है उनसे भी समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया गया। हेल्थ एटीएम परियोजना को जन उपयोगी परियोजना बताते हुए सभी सम्मानित जनों के द्वारा सराहना की गई। जबकि एटीएम को पूर्ण रूप से संचालित किए जाने की कार्रवाई की जाए। छोटे इमामबाड़े के पास अवशेष 250 मीटर की सीवर लाइन को शीध्र जोड़ने का सुझाव दिया गया। कैसरबाग क्षेत्र में हो रही जाम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बस अड्ड् को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया जिससे कि क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। शहर के मुख्य चौराहों पर हो रहे यातायात असुविधा एवं जाम की स्थिति के मद्देनजर चौराहे के पचास मीटर के दायरे को रेड मार्किंग करते हुए नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए तथा उल्लंधन करने वालों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाए। स्मार्ट सिटी द्वारा नगरीय क्षेत्र के नालों एंव सीवर लाइनों की नियमित सफाई हेतू लिए जा रहे उपकरणों के प्रस्ताव की भी सराहना की गई। शहर के नगर निगम अथवा अन्य एजेंसी द्वारा संचालित पब्लिक शौचालय एवं पिंक शौचालयों की जिओ टैगिंग कराने का अनुरोध किया गया। जिससे कि नागरिकों को संचालित शौचालयों की जानकारी उपलब्ध हो सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लखनऊ द्वारा दिल्ली में संचालित वेस्ट टू वंडर पार्क की तर्ज पर भविष्य में लखनऊ में भी इस तरह के पार्कों को विकसित किए जाने के बारें में सूचना दी गई।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *