MOHANLALGANJ_NEWS:दबंगो ने शादी समारोह में शामिल होने आये युवक को जमकर पीटा,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • अनुपम मिश्रा                     

लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र में पुलिस की सुस्त कार्यवाही से दबंगो के हौसले बुंलद हो रहे है और  उनमें पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है,सात महीने पहले‌ निगोहां गांव की गलियों में नशे में‌ धुत होकर हुड़दंग करने वाले आधा दर्जन दबंगो ने शुक्रवार की देर रात एक बार फिर टिकरा गांव के एक रिसार्ट में शादी समारोह में परिवार समेत शामिल होने आये युवक की जमकर पिटाई के बाद जा‌न से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग ‌निकले।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियो पर मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।जब कि फरार अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।निगोहा गांव निवासी हरि सिंह ने बताया शुक्रवार की देर रात वो टिकरा गांव में स्थित ड्रीम पैराडाइज गेस्ट हाउस में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने अपने परिवार संग गये हुये थे।जहां शराब के नशे में धुत मनबढ दबंग अर्पित मिश्रा व उनके साथी पंकज द्विवेदी, अंकुर त्रिवेदी, अनुज त्रिवेदी निवासीगण निगोहां उसे देखकर गाली-गालौज करने लगे,जब उसने विरोध किया तो दबंगो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी,जिसके बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गयी।जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग ‌निकलें। पीड़ित हरी सिहं ने बताया की आरोपियों पर स्थानीय थाने में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह लोग क्षेत्र में गैर कानूनी कार्यों में लिप्त रहते हैं।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अकुंर त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया,बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दबंगो ने कार में डलवाया पेट्रोल,पैसे मंगाने पर काटा हंगामा,मारपीट की कोशिश

मोहनलालगंज कस्बे में‌ स्थित एक पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार की रात दबंग कार सवारो ने कर्मचारियो से धक्का मुक्की करने के बाद पेट्रोल का पैसा भी नही दिया, हंगामा होता देख तेल डलवाने आए लोग डर गये, मौके पर पुलिस के पहुँचने के पहले ही दबंग कार‌ में सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात कार सवारो के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से आए नशे मे धुत युवको ने कार मे पेट्रोल डलवाया जब पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो कार सवार युवक गाली-गालौज करने लगे, विरोध करने पर युवको ने कर्मचारियो से धक्का मुक्की और गाली-गालौज करने लगे, पेट्रोल पंप पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा, हंगामे की सूचना किसीने पुलिस को दी लेकिन पुलिस के पहुचने के पहले ही दबंग कार सवार भाग निकले। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक आर सर्विस स्टेशन के नाम से मोहनलालगंज मे स्थित पेट्रोल पंप के मालिक उमेश त्रिवेदी की तहरीर पर कार के नंबर के आधार पर अज्ञात युवको के विरुध्द मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंसी व तहसीलदार आनन्द तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर मातहतो को त्वरित निस्तारण के निर्देश दियें।वही निगोहां थाने पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी की मौजूदगी में शिकायते सुनी।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीसीपी दक्षिणी राहुल राज से रामचन्दर,विक्रांत रावत,रामकुमार निवासीगण नेवलखेड़ा ने बताया उनके गांव में स्थित गाॅटा स०-245 की भूमि जो कि सरकारी अभिलेखो में नाली दर्ज है जिससे दर्जनो घरो का गंदा पानी निकलता है उक्त नाली को प्रापर्टी डीलर ने दीवार बनाकर बंद कर दिया है,जिससे घरो की पानी निकासी बाधित हो गयी ओर काफी परेशानी हो रही है।डीसीपी ने राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत मोहनलालगंज कस्बे के दर्जनो निवासियों ने करते हुये उत्पाति बंदरो के आतंक से छुटकार दिलाये जाने की मांग करते हुये बताया बड़ी सख्या में कस्बे के मोहल्ले में पहुंचने वाले बंदरो का झुंड आये दिन महिलाओ व बच्चो पर हमला कर घायल कर रहा है,जिससे लोगो में दहशत है।डीसीपी ने वन क्षेत्राधिकारी को टीमें बुलाकर उत्पाति बंदरो को पकड़ने के निर्देश दियें।

पत्रकार के पिता का लम्बी बीमारी के बाद निधन,शोक की लहर

निगोहां क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी पत्रकार करन रावत के पिता बाबू लाल रावत(71वर्ष) का शुक्रवार की देर रात लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। निधन की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर, प्रकृति भारती के प्रमुख रज्जन ,एडवोकेट सुशील रावत,पत्रकार मोईन खान,उमेश शर्मा,दिलीप रावत, प्रशांत शुक्ला समेत क्षेत्र के तमाम  लोगो ने शनिवार की सुबह पत्रकार करन रावत के परसपुर गांव स्थित आवास पर पहुंचकर उनके दिवगंत पिता के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पत्रकार समेत उनके परिवार को ढाढंस बधांया।गांव में ही शव का अन्तिम संस्कार किया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *