इटावा:भरथना विधायक ने बांटे विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन,अन्दर देखें और कई खबरें

  • -अजय कुमार सिंह

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार की तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत भरथना क्षेत्र के सपा विधायक राघवेंद्र सिंह गौतम ने क्षेत्र के ग्राम पाली खुर्द में स्थित बी एस आईटीआई के विद्यार्थियों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि विद्यार्थीगण इनका सदुपयोग तकनीकी शिक्षा हासिल करने में करें ताकि उन्हें अच्छी सफलता मिल सके और वे भविष्य में आगे बढ़ सकें।भरथना विधायक श्री गौतम ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में विद्यार्थियों के लिए टैबलेट,स्मार्टफोन,कंप्यूटर व लैपटॉप जैसी सुविधाओं का होना आवश्यक है बगैर इनके वह तकनीकी शिक्षा हासिल करने में पीछे रह जाएंगे।इसलिए यह सुविधा प्रदेश के सभी गरीब विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए ताकि वे तकनीकी शिक्षा हासिल करके आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर बीएस आईटीआई की प्रबंधक सुशीला यादव व प्रधानाचार्य विकास यादव सहित क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता सिग्रेस यादव,पूर्व प्रधान मनोज यादव व रामपाल यादव सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक,अध्यापक व अध्यापिकायें भी मौजूद रहीं।

विवाह योग्य बेटे-बेटियों के अभिभावकों की बैठक आज

कुशवाहा,मौर्य,शाक्य,सैनी समाज के विवाह योग्य बेटे एवं बेटियों के अभिभावकों की एक आवश्यक बैठक 8 मई रविवार को शहर के लाइनपार नेशनल फोरलेन हाईवे के किनारे तुलसी नगर में स्थित जवाहर उत्सव गार्डन में प्रात 8:00 बजे से होगी।अभिभावकगण अपने विवाह योग्य बेटे व बेटियों की पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों।यह जानकारी देते हुए संगठन के संस्थापक भारत सिंह शाक्य ने बताया कि इस बैठक में 16 मई को शहर में निकाली जाने वाली भगवान गौतम बुद्ध की शोभायात्रा के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।अतः कुशवाहा,मौर्य,शाक्य,सैनी समाज के लोग बड़ी संख्या में बैठक में हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता प्रकट करें।

14 लाख कीमत का पकड़ा गया गांजा

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर 14 लाख कीमत का 49 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
जनपद के थाना इकदिल पुलिस ने मुरैठा गांव के पास एसओजी के साथ एक स्थान पर छापा मारकर अवैद्य गांजा की बरामदगी की है।गांजा तस्कर ब्रजेन्द्र सिंह और परुशुराम को किया गया गिरफ्तार,तस्करों के पास से एक मोपेड सहित 3 थैलों से 26 बंडल में 49 किलो गांजा किया गया बरामद।पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से तस्करी कर गांजा लाते थे और यहां औरैया व इटावा जिले में करते थे सप्लाई।

आखिर कब चलेगा करोड़ों की सरकारी जमीनों पर बुल्डोजर

इटावा जिले भर में अनेक कब्ज़ाधरियों ने कर रखा है सरकारी व गैर सरकारी बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जा।जानकारों ने बताया कि जिले में वन विभाग,चंबल सेंच्युरी, पीडब्ल्यूडी,सिंचाई विभाग, स्थानीय पालिका परिषदों की तथा गैर सरकारी बेशकीमती जमीनों पर अनेकों ने कर रखे हैं अवैध कब्जे।प्रशासनिक हीला- हवाली के चलते नहीं चल पा रहा अवैद्य कब्जा हटाओ अभियान। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी के स्पष्ट निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध कब्ज़ाधरियो में भय है,इसके बाबजूद इस जनपद के उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां नहीं चल पा रहा यह अभियान। यहां तो बस इक्का-दुक्का छोटे मोटे कब्जे हटाकर की जा रही अवैद्य कब्जा हटाओ अभियान की इतिश्री। यहां अभी तक जिला प्रशासन नहीं तय कर पाया कितनी सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर हैं अवैध कब्जे।

इटावा में क्षय उन्मूलन की अलख जगाने में जुटीं हैं कंचन तिवारी

देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने को लेकर हर स्तरपर हरसम्भव प्रयास किये जा रहे हैं | स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन भी मुहिम से जुड़कर इस संकल्प को साकार करने में जुटे हैं,इस मुहिम की मजबूत कड़ी के रूप में क्षय रोग विभाग की जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन तिवारी को माना जाता है |वर्ष 2014 से समन्वयक की जिम्मेदारी निभा रहीं कंचन तिवारी का पूरा प्रयास रहता है कि टीबी के प्रतिलोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लायी जाए| इसकेलिए उनकी जनपद में अलग पहचान बन चुकी है | इसी
जनपद निवासी कंचन तिवारी ने जनता महाविद्यालय बकेवर से स्नातक करने के बाद एमबीए किया और लोगों के बीच जाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का मन बना लिया।अब स्थिति यह है कि लोग क्षय रोग से मुक्ति पाने और सही इलाज के संदर्भ में जानकारी लेने उनके घर तक पहुंच जाते हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का कहना है कि कंचन अपने कार्य के प्रति पूर्णता निष्ठावान हैं और उनकी सफलता का जो प्रमुख कारण है वह उनका रोगियों के साथ सफल संवाद स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि खासतौर से इटावा के ग्रामीण क्षेत्र के लोग जब भी उनके संपर्क में आते हैं तो वह उन्हीं की भाषा में घुल-मिलकर उनको उन्हीं के तरीके से क्षय रोग के प्रति जागरूक करती हैं साथ ही सरकार द्वारा निशुल्क इलाज और आर्थिक सहायता के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताती हैं।वह इलाज के संदर्भ में शंकाएं दूर कर व क्षय रोगियों को स्वस्थ होने का पूर्ण आश्वासन प्रदान करती हैं।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरण हेंब्रम ने बताया कि कंचन की कार्यशैली बहुत ही बेहतर है जिससे सभी विभागीय कर्मचारी उनके कार्य की सराहना करते हैं और हमेशा उनसे कुछ न कुछ सीखने के लिए तत्पर रहते हैं।कंचन का कहना है कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है इसलिए लोगों को सामुदायिक रूप से जागरूक करना बहुत आवश्यक है। जब भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में जाती हूं लोगों को बताती हूं टीबी ग्रसित मरीज से भेदभाव न करें उनके साथ सामान्य व्यवहार रखें। कभी-कभी टीबी ग्रसित मरीज मेरे घर तक पहुंच जाते हैं तब उनसे आत्मीयता से बात करती हूं और उनको विश्वास जगाती हूं किवह पूर्णता स्वस्थ हो जाएंगे | इसीलिए उनको जांच कराने व समय से दवा लेने के लिए प्रेरित करते हुए अच्छा आहार लेने की सलाह देती हूं। कभी-कभी कुछ ग्रामीण झाड़-फूंक द्वारा टीबी का इलाज करवाते हैं उन सभी को व्यक्तिगत रूप से समझाना पड़ता है कि इससे बीमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है| उन्हें सरकार द्वारा निशुल्क इलाज व निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 500रूपये मिलने के बारे में बताती हूँ | इसके बाद वह सही तरीके से अपना इलाज करवाने के लिए राजी हो जाते हैं।कंचन ने बताया कि आज मैं जनपद के अंदर सामुदायिक रुप से क्षय रोग की जागरुकता के लिए बेहतर काम कर पा रही हूँ तो इसका श्रेय मेरी पूरी टीम को जाता है। जो टीबी ग्रसित लोगों का समय-समय पर सही फीडबैक प्रदान करते हैं, जिसके बाद हम योजनाबद्ध तरीके से बेहतर काम कर पाते हैं।जसवंतनगर नगर निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र ( बदला हुआ नाम)ने बताया कि जब वह टीबी ग्रसित हुए तब कंचन ने निशुल्क इलाज के संदर्भ में जानकारी दी और मैंने अपना इलाज भी शुरू कर दिया।कुछ दिनों के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गया और इलाज बीच में ही छोड़ दिया जैसे ही उनको पता चला वह व्यक्तिगत मुझसे मिलने आईं और उन्होंने फिर मुझे सही मार्गदर्शन प्रदान किया।मैंने अपनी एमडीआर टीबी की दवाओं का कोर्स पूरा किया,वर्तमान में मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और आज मैं क्षय रोगियों से अपील करता हूं कि जो लोग टीबी से ग्रसित हैं वह अपनी दवाइयां बीच में बिल्कुल न छोड़े | दवाइयों का कोर्स पूरा करें तोवह निश्चित रूप से स्वस्थ हो जाएंगे।बसरेहर निवासी कुसमा देवी ने बताया – वर्ष2021 से टीबी से ग्रसित थी | प्राइवेट चिकित्सालय में भी दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला | एक दिन अपने पड़ोसी से पता चला इटावा में रहने वाली कंचन क्षय रोग के इलाज के संदर्भ में लोगों की मदद करती हैं तब मैं उनके घर पहुंच गई | उन्होंने मुझसे कहा कि आप बिल्कुल स्वस्थ हो सकती हैं अगर आप सही तरीके से इलाज कराएं | उन्होंने जिला क्षय रोग अस्पताल ले जाकर मेरी टीबी की जांच कराई।मेरा जिला क्षय रोग अस्पताल द्वाराअक्टूबर 2021से 2022-अप्रैल तक निशुल्क इलाज हुआ, अब मैं क्षय रोग मुक्त हो चुकी हूं।

 व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का किया स्वागत

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रवि कांत गर्ग का इटावा सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं व्यापारियों ने फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और भारती उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने चांदी का मुकुट पहनाया।इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अन्नू गुप्ता,प्रशांत राव चौबे,वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता श,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, सुप्रिया मिश्रा,गजेंद्र मिश्रा, अमरनाथ गुप्ता,मंडी अध्यक्ष शिवनाथ सिंह,शिवराज सिंह, सर्वेश गुप्ता,वरिष्ठ व्यापारी गिरीश चंद गुप्ता,अशोक गुप्ता,राजेश अग्रवाल,मनोज गुप्ता,तेजपाल राजपूत,संजीव राजपूत,बीनू दुबे, बटेश्वर दयाल प्रजापति,मुकेश चौधरी,प्रिंस गुप्ता,ऐश्वर्या गुप्ता, अरुण दुबे व आशीष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

पॉस्को एक्ट व लैंगिक उत्पीड़न की दी गई जानकारी

पुलिस लाइन सभागार में बाल विवाह रोको कार्यशाला के दौरान पॉस्को एक्ट व लैंगिक उत्पीड़़न की विस्तृत जानकारी जानकारी दी गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बाल विवाह क्या होता है इसे कैसे समाप्त किया जाएगा व शिकायत कहां दर्ज कराई जाती है और कार्रवाई क्या होती है इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई भी बताई। उन्होंने कहा कि किसी भी बाल विवाह में शामिल सभी लोग अपराधी माने जाते हैं और उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग ने कहा कि 14 साल तक के बच्चों को खतरनाक व जोखिम भरे कामों में नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें सही जीवनधारा में लाया जाता है।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला ने जनपद में चाइल्ड लाइन शुरू होने की आवश्यकता बताई। उन्होंने पॉक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अधिकारी डॉक्टर आदि पॉस्को एक्ट के अंतर्गत दोषी सिद्ध होता है तो उसे फांसी तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बालकों के हित में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र के साथ प्रोत्साहित व सम्मानित करने की बात कही।प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक मूल्यों में तेजी से गिरावट आ रही है। यह भी कहा कि पॉक्सो एक्ट में कोई निर्दोष ना फंसे। पीड़िता के साथ मानवीय व्यवहार होना चाहिए। 24 घंटे के अंदर पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाना चाहिए।बैठक में प्रोबेशन कार्यालय से उमर मुर्तजा खान व बाल संरक्षण विशेषज्ञ के रूप में प्रेम कुमार शाक्य सहित जनपद के सहसों,बैदपुरा,बकेवर आदि थानों से पुलिस बाल कल्याण अधिकारी के रूप में नामित उप निरीक्षकों राजेंद्र सिंह,मोहम्मद शाकिर,नेम सिंह,विश्वनाथ मिश्रा, देवचंद्र यादव,जयप्रकाश सिंह आदि ने भाग लिया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *