MOHANLALGANJ: रायल्टी की आड़ में ठेकेदार नें किया सात मीटर खनन,अन्दर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज तहसील के कोडरा-रायपुर गांव में आधा दर्जन किसानो के खेतो से दो मीटर मिट्टी खनन की रायल्टी लेकर ठेकेदार ने किया मानको को दरकिनार कर सात मीटर मिट्टी खनन,जिलाधिकारी से शिकायत कर किसानो ने ठेकेदार पर की कार्यवाही की मांग

  • ANUPAM MISHRA

LUCKNOW:मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कई गांवो में रायल्टी की आड़ में अवैध मिट्टी खनन का काम थमने का नाम नही ले रहा,खनन करा रहे लोगो के रसूख के आगे नतमस्तक स्थानीय प्रशासन से लेकर पुलिस तक शिकायतकर्ताओ को रायल्टी होने की बात कहकर कार्यवाही की बजाय चुप करा देते,जिसके चलते रायल्टी की आड़ में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है,शनिवार को मोहनलालगंज के कोडर रायपुर गांव निवासी गुड़िया रानी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में एक निजी कम्पनी का सब कान्ट्रेक्टर शिव मिलन सिहं निवासी गनेसीपुर थाना हडिया जनपद प्रयागराज दो मीटर मिट्टी खनन की अनुमति लेकर किसानो के खेतो से मानको को दरकिनार कर पुकलैंड मशीन लगाकर अवैध रूप से जबरन सात मीटर तक मिट्टी खनन करा लिया,किसानो के विरोध करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है,पीड़िता ने सिसेंडी चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से अवैध रूप से किसानो के खेतो से मिट्टी खनन का काम किया जाता है।पीड़िता ने बताया किसान मुन्नीलाल,शीतला,बासदेव व रायपुर में अन्य किसानो के खेत में रायल्टी के मानको को दरकिनार कर अवैध मिट्टी खनन किया गया है,उसने जब मना किया तो सब कान्ट्रेक्टर शिव मिलन ने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही किसान गंगासागर,मेवालाल,कमलेश निवासी शकंरखेड़ा को भी धमकाया।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार व पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये है।

DM व CDO संग सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की सबसे ज्यादा शिकायते आने पर DM हुए नाराज,अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाने के दिये निर्देश

मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सीडीओ अश्वनी कुमार पांडे व एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायते सुनकर मौके पर दर्जन भर शिकायतों का निस्तारण कराया।जिलाधिकारी ने सख्त लहाजे में समाधान दिवस में मौजूद सभी विभागो के अधिकारियो से कहा शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही होगी।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पवन कुमार वर्मा निवासी शिवलर ने लिखित शिकायत करते हुए बताया राजस्व निरीक्षक पूर्णिमा तिवारी व ग्राम प्रधान की साठगांठ से गाँव की गाटा सं. 67क ,68 परती भूमि,65 बंजर भूमि,63,तालाब,58,666,723क चारागाह व 723ख शमशान के नाम अभिलेखों में दर्ज सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जाकर पक्के निर्माण व भवन बनाये जा रहे। जिसकी शिकायत स्थानीय तहसील अधिकारियों से की तो दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे है,जब वो आज तहसील दिवस में शिकायत लेकर आ रहा था सभागार गेट पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने उसे अंदर आने से रोक दिया।वही तालाबो,चकमार्गो व सुरक्षित जमीनों पर प्रॉपर्टी डीलरों व दबंगो द्वारा अवैध कब्जा कर लेने की अन्य कई शिकायते आयी।जिलाधिकारी ने अवैध कब्जे की शिकायतों पर कार्यवाही ना किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एसडीएम डा० शुभी सिंह को निर्देश दिये वो टीमें बनाकर अवैध कब्जो की शिकायतो की जांच कर सरकारी जमीनो से तत्काल अवैध कब्जे हटाये।जिलाधिकारी को तहसील दिवस के राशन कार्डों की सूची में पत्रों के नाम न शामिल किये जाने की लगभाग 5 दर्जन शिकायते मिली जिनमे 8 शिकायतों का जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर निस्तारण कराकर लोगो के नाम राशन कार्ड जारी करवाये साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि वो सरकारी दुकानों की राशन की सूची मे अबतक शामिल अपात्रो के नामो को हटवाकर पात्रो के नाम सूची में शामिल करवाये।निगोहां की कमलेश गुप्ता ने कई महीनो से विधवा पेंशन का लाभ ना मिल पाने की शिकायत जिलाधिकारी से की।डीएम ने एडीओ समाज कल्याण एसएन सिंह को पटल पर बुला कर बंद पड़े खातों में सुधार कराकर तत्काल पेंशन बहाल करवाई।समाधान दिवस में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,एसीपी विजय राज सिहं समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने नगर पंचायत के पशु आश्रय केन्द्र का किया निरीक्षण…..

सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सीडीओ अश्वनी कुमार पांडे के साथ मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में स्थित पशु आश्रय केंद्र पहुँचे।डीएम को निरीक्षण के दौरान केन्द्र में कुल 328 गोवंश मिले,उन्होने गौवंशो को गुड़ व खीरा खिलाते हुए मौके पर मौजूद ईओ विनय द्विवेदी को निर्देश देते हुये कहा पशुओं को खुली छाया देने के लिए बरगद,पीपल,पाकर,नीम के छाया दार पेड़ों को लगवाए साथ ही भूसा बैंक गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूसे का भंडार करवाये,जिससे पशुओ को खिलाने में चारे की समस्या ना आये।डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ जनपद में कुल 140 पशुआश्रय केंद्र है जिनमे लगभग 30 हजार गोवंश रखे गए है, लेकिन गौरा गाँव मे बने पशुआश्रय केंद्र के स्थित अन्य पशुआश्रय केंद्रों से काफी अच्छी है।उन्होने गौवंशीय पशुओ को केन्द्र में अच्छे से रखे जाने पर ईओ समेत कर्मचारियों की सराहना की।

एसडीएम ने पाँच लाभार्थियों को पीएम आवास की चाभी सौपी……

एसडीएम डा.शुभी सिंह ने मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गाँव की पांच महिला लाभार्थियों सीमा गुप्ता,उर्मिला देवी,रूपरानी,आसमा, रामरानी को पीएम आवास योजना की चाभी सौपी,हालाकि लाभार्थियों ने मात्र पंचास हजार रूपये की एक किस्त ही खाते में आने की बात कहते हुये बस आवासो की नींव भराई ही हो पाने की बात कही‌।

निगोहां थाना प्रभारी प्रोन्नति पाकर बने इंस्पेक्टर,एसपी ने कंधे पर लगाया तीसरा स्टार

लखनऊ ग्रामीण के निगोहां थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं प्रोन्नति मिलने के बाद इंस्पेक्टर बन गये,शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने थाना प्रभारी से इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत जीते‌न्द्र प्रताप सिहं के कंधो पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया।एसपी ने जीतेन्द्र प्रताप सिहं को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने के निर्देश दिये।निगोहां थाने में तैनात उपनिरीक्षको सहित पुलिस कर्मियो ने भी इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति मिलने पर थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं का मुंह मीठा कराने के साथ ही बंधाई व शुभकामनाएँ दी।

CDO ने जबरौली व डिघारी गावं में  विकास कार्यो का औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने शनिवार को मोहनलालगंज विकासखंड के जबरौली व डिघारी ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया।सीडीओ सबसे पहले ग्राम पंचायत जबरौली के गौ आश्रय केंद्र पहुंचे जहां व्यवस्थाओ को संतोषजनक पाया।उन्होने बीडीओ निशान्त राय को गौ आश्रय स्थल पर वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिये।जिसके बाद सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत बनाए जाने वाले अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया, जहां दो तालाब को मिलाते हुए सरोवर का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए तथा तालाब का प्राक्कलन बनाते समय वृक्षारोपण एवम सुरक्षा की व्यवस्था का प्रावधान करने के निर्देश देते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए, तालाब तक जाने हेतु रास्ते को साफ कराते हुए समुचित रास्ता तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।तालाब के पश्चात ग्राम पंचायत जबरौली में ही बने खेल मैदान का निरीक्षण किया गया, जिस पर कुछ कार्य अपूर्ण पाया गया, जिसे अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही खेल मैदान के चारो ओर वृक्षारोपण व बने हुए बालीबाल/ टेनिस कोर्ट पर अवशेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, जिससे बच्चे खेल सके।जिसके बाद सीडीओ अश्वनी कुमार पांडे ग्राम पंचायत डिघारी में कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे,जहां कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए जा रहे बाल विकास पुष्टाहार के यूनिट भवन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिव  एवम अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनुपस्थित थे, जिन्हें नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए। भवन निर्माण की प्रगति अत्यंत धीमी होने  एवम पंचायत भवन की दिवाल को तोड़कर  यूनिट भवन के स्ट्रक्चर में किए गए बदलाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्य पद्धति पर रोष व्यक्त किया गया। अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस निर्गत किए जाने हेतु निर्देश देते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व अवर अभियंता को पत्रावली सहित तलब किया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *