Thursday, 4 July 2024

लखनऊ :असली आ रहा है नकली से सावधान- अयोध्या में शिवसेना का पोस्टर, निशाने पर बीजेपी और राज ठाकरे!

लखनऊ :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ, जहां भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऐलान किया है कि राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने दिया जाएगा। दूसरी तरफ, शिवसेना का पोस्टर सामने आया है, जिसके बहाने भाजपा और राज ठाकरे पर निशाना साधा गया है। शिवेसना द्वारा लगाए पोस्टर पर लिखा है, “असली आ रहा है नकली से सावधान।” इस पोस्टर में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहब ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की फोटो लगी है। दूसरी तरफ, भगवान श्रीराम की तस्वीर है और ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ है। आदित्य ठाकरे 10 जून को अयोध्या के दौरे पर आएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर आंदोलन कर रहे राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद शिवसेना मनसे प्रमुख पर निशाना साध रही है। शिवसेना का कहना है कि उन्हें राज ठाकरे से ‘हिंदुत्व’ सीखने की जरूरत नहीं है। वहीं, राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध भी शुरू हो गया है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध करते हुए ऐलान किया है वे राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे। भाजपा सांसद ने राज ठाकरे के दौरे का विरोध करने का किया है ऐलान बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के साथ किए दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगते हैं तब तक सीएम योगी आदित्यनाथ को उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ उन्होंने जहर उगला है और अब वे अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अगर वह बिना माफी मांगे आए तो उनकी यात्रा का विरोध किया जाएगा। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हमला किया और इसके लिए उनको पहले माफी मांगनी चाहिए। बृजभूषण शरण सिंह के इस ऐलान के बाद, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी सियासी पारा चढ़ने के आसार हैं।

-BNE-

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *