Breaking News

मोहनलालगंज:मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने परिजनो को सौंपा

-मोहनलालगंज कस्बे में कई दिनो से घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक के परिजनो का चंद घंटो में पताकर चौकी बुलाकर युवक को परिजनो को सौंपा

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में कई दिनो से घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक पर मगंलवार को पैदल गश्त पर निकले चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे व दारोगा अतुल सिंह व सिपाही विकास जायसवाल की निगाह पड़ी तो युवक को चौकी पर लाकर खाना खिलाने के बाद युवक से उसका नाम व पता पुछा तो उसने दबी जुबान में अपना नाम राकेश राजभर(22वर्ष)निवासी सुमेरगढ थाना श्याम देउरवा जनपद महाराजगंज बताया।जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने मानसिक विक्षिप्त युवक राकेश के परिजनो से सम्पर्क का प्रयास शुरू कर महारागंज जनपद के श्याम देऊरवा थाना पुलिस को फोन कर युवक के मोहनलालगंज में मौजूद होने की सूचना उसके गांव में जाकर परिजनो को देने की बात कही।जिसके कुछ देर बाद ही युवक के पिता रामसूरत राजभर का फोन‌ चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे के पास आ गया तो उन्होने युवक के मोहनलालगंज में सकुशल होने की बात कही,जिसके बाद देर शाम महारागंज से परिजनो संग मोहनलालगंज पहुंचे पिता रामसूरत बेटे को अपने सामने देख उससे लिपटकर रोने लगे ओर पुलिस को धन्यवाद देते हुये बेटे राकेश को अपने साथ लेकर अपने घर को रवाना हुये।पिता रामसूरत ने बताया बेटा मानसिक रूप से बीमार है उसका इलाज चल रहा है,15 दिन पहले बिना बताये घर से निकला था जिसके बाद से उसका कुछ भी पता नही चल सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *