Breaking News

मोहनलालगंज:अहमदखेड़ा गांव में एम्बुलेंस चालक की पिटाई,क्लिक करें और भी खबरें

 -एक आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य अज्ञात आरोपियो की  गिरफ्तारी  में जुटी पुलिस टीमें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA|| EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदखेड़ा गांव में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जा रहे चालक व ईएमटी की पिटाई मामले के एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज भेज दिया गया।वही फरार अन्य आरोपियो तलाश में पुलिस टीमें जुटी है।ज्ञात हो बीते मगंलवार की रात 102एम्बुलेंस पर डिलीवरी केस लाने की सूचना के बाद चालक हंसराज निवासी पूरेवीर बाबा मजरा रमई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ईएमटी देवेन्द्र यादव के साथ मोहनलालगंज के अहमदखेड़ा गांव गया था जहां से गर्भवती सुमन व उसके परिजनो को एम्बुलेंस में बिठाकर वापस लौट रहा था तभी गांव के बाहर छत्रपाल के दरवाजे खड़ी बाइक में एम्बुलेंस से मामूली टक्कर लग गयी थी,जिसके बाद छत्रपाल ने विरोध जताया तो चालक हंसराज ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद नाराज परिजनो व ग्रामीणो ने चालक व ईएमटी को एम्बुलेंस से बाहर खीचकर बुरी तरह पिटाई के बाद ईट से वार कर चालक का सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया था।एम्बुलेंस चालक से मारपीट की सूचना के बाद मौके पर सिसेंडी चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले थे,जिसके बाद दूसरी एम्बुलेंस मंगाकर गर्भवती महिला व घायल चालक समेत ईएमटी को इलाज के लिये सीएचसी भेजा था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित चालक की तहरीर पर एक नामजद आरोपी समेत आधा दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया‌।वही फरार अज्ञात आरोपियो की पहचान कर पुलिस टीमो को गिरफ्तार के लिये लगाया गया है।जल्द ही फरार अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जायेगा।

एम्बुलेंस चालक के थप्पड़ मारने के बाद हुयी थी मारपीट…

इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है बीते मगंलवार की रात अहमदखेड़ा गांव से गर्भवती को सीएचसी ले जा रही एम्बुलेंस ने छत्रपाल के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी,जिसके बाद छत्रपाल ने एम्बुलेंस रोककर विरोध जताया तो चालक हंसराज ने छत्रपाल को एक थप्पड़ जड़ दिया था जिससे नाराज परिजनो समेत ग्रामीणो ने चालक व ईएमटी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक व ईएमटी को बचाकर सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया था।

चौकीदार के दो मोबाइल फोन चुराने वाला गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के माधवखेड़ा में स्थित दुर्गा ट्रेडर्स में काम करने वाले चौकीदार दीपू निवासी कीलपुर चौपई थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव के कमर से दो मोबाइल फोन उड़ाने वाले शातिर चोर को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से दोनो मोबाइल फोन बरामद किये।पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन के साथ चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पुछताछ में शातिर चोर ने अपना नाम मोहन पांडे निवासी गुलहरिया थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर बताया।

पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुंदनखेड़ा गांव में पति व ससुरालीजनो की आये दिन की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला पूनम ने जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी।उक्त मामले में मृतका के पिता दयाराम ने दामाद शिवराज समेत ससुरालीजनो पर बेटी को जबरन जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पति को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपी पति शिवराज को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

किसान के खेत में लगे खम्भे व तार तोड़ने के आरोपियो पर मुकदमा‌ दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दहियर गांव निवासी जियालाल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 30अक्टूबर की शाम विपक्षी जगदीश ने अपने बेटो अशोक कुमार व मनोज कुमार निवासीगण शिवढरा थाना मोहनलालगंज ने उसकी कृषि योग्य भूमि में गड़े सात खम्भे व तार गिराकर तोड़कर जमीन कब्जा करने का प्रयास किया।उसने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो गाली-गालौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

 भाईदूज पर टीका करने आयी बहन को भाई ने पीटा

मोहनलालगंज के गनेशखेड़ा गांव निवासी गंगा ने बताया भाईदूज पर्व पर भाईयो को टीका करने के लिये अपने मायके घाघ मजरा कल्लीपूरब गयी था,जहां किसी बात को लेकर नाराज भाई मोहित ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *