Breaking News

वाराणसी:देवउठनी एकादशी पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:MUKESH JAYASWAL || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को देशभर में देवोत्थानी एकादशी, हरि प्रबोधनी एकादशी सहित अन्य नामों से जाना जाता है। इस पर्व के अवसर पर मंगलवार की भोर से ही काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह होने के साथ ही हर हर महादेव और मां गंगा की जयकारों से सभी घाट गूंज उठे। महादेव की नगरी काशी में मंगवलार को देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र स्नान किया और दान की परंपरा निभाई। दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।गंगा में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु आचमन कर ब्राह्मणों व भिक्षुकों में चावल, दाल सहित अन्य चीजों का दान किया। शास्त्रों में वर्णित एवं मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री हरि विष्णु आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी वाले दिन क्षीर सागर में निद्रा के लिए जाते हैं। जहां वह चार मास विश्राम करते हैं।इन चार महीनों में हिंदू धर्म के अनुसार मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इसके पश्चात कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी वाले दिन भगवान श्री हरि विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं।मंदिरो में भगवान विष्णु की पूजा विशेष पूजा अर्चना कर शंख ध्वनि द्वारा उन्हें जगाया जाता है। इसके साथ ही शालिग्राम एवं माता तुलसी की पूजा की जाती है।

सारनाथ में जलेंगे तीन हजार दीपक, भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष कलश दर्शन के लिए रखा जाएगा

सारनाथ में 13 और 15 नवंबर के दिन विशेष आयोजन होने वाला है। इस दिन भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष कलश को दर्शन के लिए रखा जाएगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। इसके साथ ही तीन दिन तक मंदिर परिसर को दीपों से जगमग किया जाएगा और तीन हजार दीपक जलाए जाएंगे।
बुद्ध की उपदेश स्थली स्थित मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर परिसर में भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष कलश को 13 से 15 नवंबर तक दर्शन के लिए रखा जाएगा। यह जानकारी महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु आर सुमितानंद थेरो ने बताया कि 15 नवंबर धम्म सभा होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शामिल होंगे।बताया कि तथागत के अस्थि अवशेष के दर्शन 13 से 15 नवंबर तक सुबह छह बजे से 11 बजे तक बौद्ध अनुयायी करेंगे। 13 व 14 नवंबर को कठिन चीवर पूजा एवं महापरित्राण देशना व कठिन महासंघदान कार्यक्रम होगा। 15 नवंबर को दोपहर एक बजे तथागत के अस्थि अवशेष कलश की शोभायात्रा निकाली जाएगी।12 नवंबर को महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से 11वें इंटरनेशनल पालि बुद्धिस्ट कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा और महाबोधि विद्यालय समूह का 91वां वार्षिकोत्सव 16 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दौरान तीन दिन तक मंदिर परिसर को तीन हजार दीपों से प्रज्ज्वलित किया जाएगा।

 बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा से छेड़खानी, दो आरोपी गिरफ्तार ,एक की तलाश

बीएचयू में एक बार फिर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में लंका थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने टिकरी, नई बस्ती निवासी संजय साहनी (20) और विमलेश साहनी (23) को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी जेसीबी साहनी की तलाश की जा रही है। बीएचयू के एग्रीकल्चर ग्राउंड के पास दोस्त के साथ घूम रही छात्रा से बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी की। छात्रा की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है।  बीएचयू के एग्रीकल्चर ग्राउंड के पास सोमवार की देर रात छात्रा अपने दोस्त के साथ घूम रही थी। आरोप है कि उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा की शिकायत पर मौके पर बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और लंका थाने की पुलिस पहुंची। मामले में पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर लंका थाने में पूछताछ की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *