-
REPORT BY: DR. RAJPAL SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:गोसाईंगंज क्षेत्र में प्लॉट बेचने के नाम पर पीएसी कर्मी व पुलिस विभाग में ही कार्यरत उसके पुत्र ने पुलिस कर्मी से पैसे ले लिए और उसे बताई गई जगह पर प्लॉट नही दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
7 विनोवा नगर नई बाजार नैनी प्रयागराज के रहने वाले आनंद कुमार शुक्ला जो पुलिस विभाग में कार्यरत है।उनका आरोप है कि 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में कार्यरत मुख्य आरक्षी रामानंद यादव निवासी ग्राम दुमदुमा पोस्ट व थाना फेफना जनपद बलिया और पुलिस विभाग में ही कार्यरत उनके पुत्र द्वारा गोसाईंगंज के कासिमपुर बिरुहा गांव में उन्नति ग्रीन सिटी के नाम से कागज पर फर्जी ले आउट तैयार कर यह कहकर लोगों को प्लांट विक्रय किए गए थे कि साइड का एलडीए से नक्शा पास है तथा जैसे नक्शे में दर्शाया गया है हूबहू उसी तरह साइड डेवलप कर प्लाट दिए जाएंगे।जिसपर पीड़ित ने 12 दिसम्बर 2019 को एक प्लॉट संख्या 93 ने अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के नाम लिया था।उस समय वहां पर गेहूं की फसल लगी हुई थी जिससे उन लोगों द्वारा बताया गया कि फसल कटते ही साइड डेवलप कर कब्जा दे दिया जाएगा।इसके बाद पीड़ित ने 20 फरवरी 2020 को फिर एक प्लांट ले लिया।और साइट पर लगी फसल कटने के बाद जब पीड़ित ने रामानंद यादव से क्रय किए गए प्लांट पर कब्जा देने के लिए कहा तब उनके द्वारा कोविड के कारण लकडाउन की बात कह कर टाल दिया गया।कोविड काल समाप्त होने के बाद से प्लांट पर नक्शे के अनुरूप कब्जा देने हेतु कहा जा रहा है किंतु उनके द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है।जिससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है यह कि कार्रवाई की जा रही है।