Breaking News

मोहनलालगंज:सिसेंडी में एसीपी की चौपाल में जुटी भीड़,ग्रामीणों को किया जागरूक,क्लिक करें भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-गांवों को अपराध मुक्त बनाने की पहल कर महिला उत्पीड़न रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के दिए लोगो को टिप्पस 

लखनऊ।गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने को लेकर एसीपी रजनीश वर्मा ने अपनी कमर कस ली है,उन्होंने इसको लेकर सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपराधियों से निपटने के टिप्पस दिए ।एसीपी रजनीश वर्मा की चौपाल में यूँ तो  भारी  भीड़ जुटी लेकिन ज्यों ही ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू किया,तो इलाकाई लोगो की संख्या में वृद्धि होने लगी।उन्होंने लोगों से साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने की जोरदार अपील की,एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केबाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके।उन्होने लोगो से सामाजिक सौहार्द भी बनाये रखने की अपील की। बाद में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। एसीपी रजनीश वर्मा ने लोगो से कहा कि पुलिस आप की मित्र है,इससे किसी को डरने की जरुरत नहीं है,यदि किसी को कोई दिक्कत और परेशानी हो तो वह उनसे बेझिझक बता सकते है,मै उसे दूर करने का प्रयाश करूँगा,उन्होंने इस दौरान अपना नंबर भी शेयर किया और कहा कि किसी भी समय फोन कर सकते है ।

चौपाल समाप्त होने के बाद एसीपी ने प्रभारी निरीक्षक व पुलिस फोर्स संग कस्बे में पैदल गश्त कर व्यापारियो व ग्रामीणो को सुरक्षा का अहसास कराया‌।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आलोक राव,चौकी इंचार्ज आशुतोष दीक्षित,प्रशिक्षु उपनिरीक्षकसौरभ सिंह,अनिल गौड़,प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बिन्दौवा चौराहे पर खुराफातियों ने फूंक दी  पान की गुमटी,धू धू कर जली

मोहनलालगंज  के बिन्दौवा गांव के चौराहे पर एक पान की गुमटी में बीते रविवार की देर रात अज्ञात अराजकतत्वो ने आग लगा दी।जिसके बाद लकड़ी की गुमटी व उसके अंदर रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।गुमटी संचालक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी।हालाकि फायर बिग्रेड वाहन के मौके पर पहुंचने से पहले ही गुमटी जलकर राख हो गयी।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी अमितेश कुमार बाजपेयी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो गांव के चौराहे पर पान की गुमटी चलाते है ओर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करते थे.बीते रविवार की रात अज्ञात अराजकतत्वो ने उनकी गुमटी में आग लगा दी,जिसके कुछ देर बाद ही गुमटी धू-धू कर जलने लगी।सूचना के बाद परिवार समेत मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन पर सूचना दी।लेकिन फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही गुमटी समेत उसमें रखा हजारो रूपये का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर गुमटी में आग लगाने वाले अज्ञात अराजकतत्वो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

नयी गुमटी व सामान खरीदने को दी आर्थिक मदद..

बेहद गरीब अमितेश कुमार बाजपेयी ने किसी तरह पाई पाई जोड़कर लकड़ी की गुमटी खरीदकर उसमें पान मसाला बेचकर होने वाली आमदनी से अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था,सोशल‌ मीडिया पर कुछ जागरूक लोगो ने गरीब दुकानदार की गुमटी जलने से ठप्प हुये कमाई के जरिये को पुन चालू करने का बीड़ा उठाया ओर मैसेज वायरल किया जिसके बाद ब्राहम्ण समाज से जुड़े दर्जनो लोग पीड़ित की मदद को आगे आये ओर अपने अपने सामर्थ के अनुसार आर्थिक मदद दी।नयी गुमटी खरीदने व उसमें माल भरने के लिये हजारो रूपये की आर्थिक मदद मिली तो पीड़ित दुकानदार की आंंखो से आंसू छलक पड़े उसने मदद करने वाले समाज के लोगो को धन्यवाद दिया।

अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलटा,चालक की मौत
-महिला फार्मेसिस्ट समेत तीन सवारियां हुयी घायल

रोते बिलखते परिजन
मृतक चालक फाइल फोटो

पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेलीबाग से सवारियां बैठाकर मोहनलालगंज जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमें बैटी एक महिला फार्मेसिस्ट समेत कई सवारियां घायल हो गयी।दुर्घटना के बाद घायल सवारियां इलाज के लिये चली गयी ओर ई रिक्शा लेकर घायल चालक राम कुमार शुक्ला(46वर्ष) निवासी ब्रम्हदासपुर थाना निगोहां मोहनलालगंज के एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिये आ गया,जहां उसकी हालत बिगड़ गयी‌।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल चालक को इलाज के लिये आनन-फानन सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टरो ने चालक को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद दुर्घटना से अंजान परिज‌न चालक की मौत को संदिग्ध बताकर हगांमा‌ करने लगे ओर मोबाइल भी गायब होने की बात कही।सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझाते हुये मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिये भिजवाया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मृतक चालक का मोबाइल उसके ही ई रिक्शा में पड़ा मिला है,प्रथम दृष्टया जांच में पीजीआई थाना क्षेत्र में ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से चालक रामकुमार व एक महिला फार्मेसिस्ट प्रियंका यादव निवासी चिल्लावां थाना सरोजनीनगर समेत अन्य कई सवारियां घायल हुयी थी।दुर्घटना के बाद घायल सवारियां अपना इलाज कराने के लिये खुद से चली गयी थी ओर चालक राम कुमार ई रिक्शा लेकर अपना इलाज कराने निजी क्लीनिक पर आया था,उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट अत्यधिक लगने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गयी ओर सीएचसी में उसे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।वही घायल फार्मेसिस्ट प्रियंका का इलाज रेलवे हास्पिटल में चल रहा हैं।मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।मृतक चालक के परिवार में पत्नी संजय दो बेटे राहुल व सौरभ,एक बेटी संध्या है।सूचना के बाद पत्नी अपने बच्चो संग सीएचसी पहुंची तो पति का शव देख बिलख पड़ी।

 विवाहिता को बंधक बनाक पिता -पुत्र व साथियो ने  किया रेप,विरोध पर पीटा

आलमबाग थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत करते हुये बताया एक वर्ष पहले वो एक बिल्डर के आफिस में शानू के अंडर में काम करती थी,शानू ने उसका मोबाइल नम्बर कम्पनी में काम करने वाले अकील को दे दिया ओर अकील उसके मोबाइल पर फोन कर खुद को अखिल यादव बताकर उससे बात करने लगा तो उससे दोस्ती हो गयी।
बीती 8 दिसम्बर 2023 को अकील ने अपने पिता खलील,इन्तजार अहमद के साथ मिलकर मेरे अनपढ होने का फायदा उठाकर नौकरी लगवाने का बहाने कचहरी ले जाकर वहा कई कागजो पर हस्ताक्षर करवा लिये ओर उसके बाद अपने घर पुरसेनी के नगर ले आया,जहां 17जनवरी को बंधक बनाकर रखा ओर अकील व उसके पिता खलील ने कई बार उसके साथ रेप किया ओर विरोध करने पर बुरी तरह मारा पीटा भी।जिसके बाद हरकशगढी में किराये पर कमरा लेकर उसे अकील ने वहा रख दिया,जहां पर अकील ने अपने दोस्तो इरफान व इन्तजार व एक अन्य को बुलाकर उसका रेप कराया ओर बदले में उनसे पैसे भी लिया ओर रोज इसका रेप कराने लगा।यहि नही जबरन धर्म परिवर्तन कराने के किये गोमांश खिलाकर रोजा रखने को भी बोलता था ओर मुंह खोलने पर पति व उसके परिवार की हत्या करने की भी धमकी देते थे।2जुलाई को अकील ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।जिसके बाद अपने पति के पास वापस गयी।9अगस्त को अकील ने उसे फोन कर मोहनलालगंज बुलाया ओर एक बाग में लेकर जाकर रेप व अप्राकृतिक सम्बंध बनाने के बाद बुरी तरह पिटाई कर मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की शिकायत पर पांच नामजद समेत दो अज्ञात के विरूद्व रेप,आप्रकृतिक यौन सम्बंध बनाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां पुलिस ने चोरी व अपहरण के अलग अलग दर्ज मुकदमो में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो वांरटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2023 में चोरी समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त अखिलेश उर्फ हैडिंल निवासी नंदौली व 2020में अपहरण समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त नफीस निवासी कुशमौरा को उपनिरीक्षको ने पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को दोनो अभियुक्तो के घरो पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद दोनो अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *