Breaking News

मोहनलालगंज:छ:दिन से लापता किशोर का नही चल सका पता,क्लिक करें और भी खबरें

-पिता ने दर्ज करायी गुमशुदगी,सिसेंडी गांव का मामला 

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA  ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव से लापता किशोर का छ: दिन बाद भी पता नही चल सका।काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का पता ना चलने पर पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर बेटे को तलाशने की गुहार लगायी‌‌।पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर की तलाश में जुट गयी है।बिहार के भागलपुर जनपद के थाना खरिक बाजार के नया टोला,मिर्जाफरी निवासी रूपेश कुमार ने बताया वो मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे में किराये के मकान में परिवार सहित रहकर एक आढत में मजदूरी करता है,बीते 14नवम्बर को 12वर्षीय बेटे रूपेश कुमार को शरारत करने पर डांट दिया जिसके बाद वो घर छोड़कर चला गया।काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटे का कुछ भी पता नही चल सका है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

हेलोविंग थीम पर मॉम एंड मी फैशन शो प्रतियोगिता’ का आयोजन

सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित राइजिंग स्टार प्री स्कूल में मगंलवार को ‘हेलोविंग थीम पर डुओ-डेज़ल मॉम एंड मी फैशन शो प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। बच्चे और उनकी माँ मनमोहक डरावनी और रचनात्मक पोशाकें, फिल्मों के पात्र, कार्टून और डरावने भूतों के पोशाक पहनकर कैटवॉक की ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतिभागियों को अपनी डरावनी, कल्पनाशील या विचित्र वेशभूषा दिखाने का अवसर है, और पार्टी के मुख्य अतिथि फराह सिद्दकी द्वारा सबसे रचनात्मक, डरावनी और मूल पोशाकों को पुरस्कार दिया गया।इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि बच्चों के मन में अंधविश्वास, भ्रम, भ्रांति आत्माओं व भूत-प्रेतों के उन्हें दूर करके मनोरंजनात्मक तरीके से मनाना है।

सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर में मेला देखकर घर वापस जाते समय सड़क क्रास करने दौरान स्कार्पियों कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान बीते सोमवार को मौत हो गयी।पीड़ित बेटे की तहरीर पर पुलिस स्कार्पियो समेत अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज क्षेत्र के डेबरिया भरसवा मजरा कुंदनखेड़ा गांव निवासी बब्लू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार को मां निर्मला(68वर्ष) हटिया मेला देखकर मीनापुर डेयरी के पास वाहन से उतरकर घर आने के लिये पैदल सड़क क्रास कर रही थी तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो कार यूपी32पीटी6250 की टक्कर से मां निर्मला गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी।जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां पर इलाज के दौरान बीते सोमवार को मां की मौत हो गयी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतका के बेटे की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली स्कार्पियो व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

मेला देखने गये युवक को दंबगो ने डंडो से पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गये युवक को घेरकर बुरी तरह पिटाई कर घायल करने वाले पांच आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव निवासी रामू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार को उसका बेटा गुलशान मोहनलालगंज के बेलहियाखेड़ा गांव में लगने वाला मेला देखने गया था जहां पर दबंग किस्म के अतुल यादव,सचिनबउवा,सुनील,आसिम ने गाली-गालौज करते हुये बेटे को जबरन अपने साथ ले जाकर लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जाति सूचक गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी भी दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायल बेटे गुलशन को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गया।पिता ने आरोप लगाया है एक महीने पहले बेटे का विवेक प्रजपति व हिमांशु,अंशुमान,विनायक,गोलू से विवाद हुआ था जिसके बाद उक्त सभी ने मेले में पिटवाने की धमकी दी थी।उक्त सभी को छाया शुक्ला नाम की महिला का सरंक्षण प्राप्त है जिसके चलते आये दिन आरोपी मारपीट व गुंडई करते है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर सभी आरोपियो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में प्रधानाध्यापक आमोद शर्मा को मिला जोनल व सिल्वर मेडल

पांचवी ऑल इंडिया जोनल नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप मे बेहतर प्रदर्शन करते हुये मोहनलालगंज क्षेत्र के भजनमऊ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक आमोद शर्मा ने जोनल व सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढाया है।7 नवंबर से 16 नवंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुमति के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक आमोद शर्मा ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें पांचवी जोनल शूटिंग फाइनल इवेंट में 400 अंको में से 354 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे व सिल्वर मेडल प्राप्त किया।प्रधानाध्यापक अमोद शर्मा ने ऑल इंडिया नेशनल पुणे शूटिंग चैंपियनशिप में फाइनल में 600 अंकों में से 514 अंक प्राप्त कर 82वें स्थान पर रहे।प्रधानाध्यापक आमोद शर्मा को सिल्वर मेडल जीतने पर एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश समेत खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह ने बंधाई दी|वही शिक्षको भी प्रधानाध्यापक को बंधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *