बस्ती जिले के 61 लोक सभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन के दौरान एक जनसभा भी की जिसमें विपक्ष पद जमकर हमला बोला वहीं जनसभा के दौरान भीड़ को देखकर पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी व सपा प्रत्याशी गदगद हो गए उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह जानता मेरा साथ दिया और आशीर्वाद बनाए तो बस्ती जिले में विकास की गंगा बहेंगी वहीं पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा मैं लगभग 35 सालों से राजनीति कर रहा हूं गरीब असहाय की हमेशा लड़ाई लड़ा हूं गन्ना किसानों के पेमेंट की बात जहां आई वहां हम गन्ना किसानों के लिए लड़ाई लड़े सड़कों पर उतरे साथ ही भाजपा पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि विदेश से काला धन वापस आएगा लेकिन काला धन अभी तक वापस नहीं आया वहीं प्रदेश और प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा की थी भाजपा लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ और भ्रष्टाचार बड़ा ही भाजपा सरकार ने दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने की वादा की थी लेकिन आज बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं और अपनी लड़ाई लड़ने के लिए लाठी खा रहे हैं लेकिन बेरोजगारी इतना बढ़ गई है भाजपा सरकार में की युवा पूरी तरह परेशान है वहीं अपराधों की बात कही जाए तो आए दिन हत्या लूट डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं यहां तक महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं महिलाओं पर आए दिन बलात्कार और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं विकास की बात की जाए तो बस्ती जिले की एक भी सड़के ना तो गड्ढा मुक्त हुई ना ही सड़के बनी बस्ती जनपद में जिधर जाइए उधर सके गड्ढे में तब्दील हैं यही बीजेपी का विकास है उन्होंने यह भी आरोप लगाया की भाजपा चुनाव में सत्ता को दुरुपयोग कर रही है आए दिन उनके अधिकारी कर्मचारी मुझे प्रचार-प्रसार नहीं करने देते हैं मेरे ऊपर दबाव बनाया जाता है मेरे कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जाता है सत्ता पाने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है नामांकन के दौरान सपा समर्थक प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के नामांकन में जन सैलाब उत्तर जन सैलाब देखकर रामप्रसाद चौधरी ने कहा की यही जन सैलाब 25 को वोटों में बदल दीजिए और मुझे जिताइए जिससे गरीब मजबूर व्यक्तियों की हम लड़ाई लोकसभा में लड़ सकें चाहे वह गन्ना किसानों का मामला हो या चीनी मिल चलवIने का मामला हो हम इसकी लड़ाई अगर मौका मिला हमको तो इसकी लड़ाई लोकसभा में हम लड़ेंगे
61 लोक सभा सीट बस्ती से सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने किया नामांकन विपक्ष पर जमकर बोला हमला
