Breaking News

मोहनलालगंज:एसएनटी इंटर कॉलेज के गेट और बाउंड्री वाल के किनारे अतिक्रमण,क्लिक करें और भी खबरें

-कॉलेज के सामने‌ से अतिक्रमण हटाने की मांग,प्रधानाचार्य ने थाना प्रभारी से की  लिखित शिकायत 

-प्रधानाचार्य का आरोप कालेज आने वाली छात्राओं से शोहदे आए दिन करते छीटाकशी

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एसएनटी इंटर कॉलेज के गेट और बाउंड्री वाल के किनारे दर्जनों दुकानों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन दुकानों पर शोहदों का जमावड़ा लगता है, और आए दिन छात्राओं से छींटाकशी और मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं।
कॉलेज की प्रधानाचार्य सरिता विश्वकर्मा ने निगोहां पुलिस से शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दोनों परिसरों की बाउंड्री के बाहर पान मसाले की गुमटी, रूई की दुकानें और सब्जी बेचने वालों की दुकानों ने सड़क पर अतिक्रमण फैला रखा है। इन दुकानों की वजह से छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाने में कठिनाई होती है, और सुरक्षा का माहौल भी बिगड़ता है।कालेज प्रबंधन ने आशंका जताई है कि इस अतिक्रमण के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लिहाजा, कालेज प्रशासन ने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की है ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अतिक्रमण हटाया जाये।

दम्पति से मारपीट के चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मनोहरापुर निवासी विजय कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी मोतीलाल ने अपनी पत्नी माया देवी व बेटो सूरज व सुशील के साथ मिलकर लाठी डंडो से उसकी व पत्नी कमला देवी समेत भाई नीरज की बुरी तरह पिटाई कर दी गाली गालौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

संत फ्रांसिस कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

निगोहां कस्बे में स्थित संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पीटी एवं स्पोर्ट डिस्प्ले का आयोजन हुआ जिसमें छात्र -छत्राओ ने हिस्सा लिया।नन्हे बच्चो से लेकर इण्टर तक के छात्र- छत्राओ ने एक एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धमाकेदार प्रस्तुति देकर‌ सभी का मन मोह लिया।2023-24 सत्र के हाईस्कूल व इण्टर के मेधावी छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संत फ्रांसिस इण्टर कॉलेज के साथ ही निगोहां के सत्य नारायण तिवारी इण्टर कॉलेज, रघुनाथखेड़ा के एसबीएन इण्टर कॉलेज,मोहनलालगंज के संत पीटर्स इण्टर कॉलेज व संत जूड स्कूल के छात्र – छात्राओ ने पीटी डिस्प्ले व स्पोर्ट रिले रेस में प्रतिभाग किया। वहीं रेस में छात्र व छात्राओ में संत फ्रांसिस अव्वल रही जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक फादर क्लिफोर्ड लोबो तथा प्रधानाचार्य फादर विजय क्रास्ता ने ध्वजारोहरा कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समस्त अभिभावक व पूर्व छात्र, अध्यापक समेत समाजसेवी उपस्थित रहे।

बाबू सुंदर सिंह कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर कैम्प

निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को एचडीएफसी बैंक एवं राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्थान के छात्रों व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।छात्र व स्टाफ ले 27 लोगों ने रक्तदान किया।शिविर में चिकित्सकों का कहना था कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। इसके अलावा अगर रक्त संबंधी कोई बीमारी भी होती है तो पता चल जाती है। रक्तदान करने वालों की ब्लड डॉनेशन कैंप में खून की जांच भी होती है।इस मौके पर एचडीएफसी बैंक टीम से वसीऊर रहमान और रेहान ज़की,राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डाॅ०जय,डाॅ०अजीत,कॉलेज के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह उपाध्यक्ष रीना सिंह, डायरेक्टर फार्मेसी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ,डायरेक्टर डॉ. आर. एस. मिश्रा, प्रिंसिपल बीएसएसडीसी डॉ. आनंद सिंह डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

अवैध खनन कर खेतो से मिट्टी भरे डम्फर जबरन निकालने का किसान ने लगाया आरोप
-पीड़ित किसान ने थाना समाधान दिवस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग

मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार‌ भानु प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर‌ निस्तारण के निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा से किसान अनुज त्रिवेदी निवासी हुलासखेड़ा ने करते हुये बताया उनके गांव में देर रात अवैध खनन करते हुये मिट्टी भरे डम्फरो से जबरन खेतो से मिट्टी निकालकर खेतो को खराब करने का काम खनन कराने वाले लोग कर रहे है मना करने पर जान से मारने की धमकी देते है,बीते शुक्रवार को जबन खेतो से मिट्टी भरे डम्फर निकालने से मना करने पर राजेश यादव व उनके साथियो ने गाली गालौज करते हुये अजां‌म भुगतने की धमकी दी।पीड़ित किसान चौकी पुलिस की मिलीभगत से जबरन देर रात में खनन करने का आरोप लगाया है।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *