-उपभोक्ताओं के 33122 करोड़ बकाए पर ध्यान दे ऊर्जा मंत्री
- REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ। प्रदेश की बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता और बिजली दर पर इसी सप्ताह फैसला आना है। उपभोक्ता परिषद ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार से बिजली दरों में कमी की मांग रखी है। उपभोक्ता परिषद के अनुसार सरकार विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 108 के तहत लोक महत्व का विषय मानते हुए नियामक आयोग को यह निर्देश दे कि विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर जो 33122 करोड सरप्लस निकल रहा है उसके एवज में बिजली दरों में कमी की जाए। सरकार के ऐसे निर्देश से पावर कॉरपोरेशन जो दरों में कमी न होने पाए का दबाव आयोग पर बनाए हुए हैं वह नाकाम साबित होगा। प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी होनेे 3 करोड 45 लाख विद्युत उपभोक्ता के बीच में सरकार की जय जय हो जाएगी। अब समय आ गया है प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को भी इस मुद्दे पर आगे आकर उपभोक्ताओं के साथ खडे होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा विद्युत अधिनियम 2003 में दिए गए कानून के तहत 120 दिन के अंदर बिजली दर को घोषित करना होता है। ऐसे में इसी सप्ताह या समय सीमा पूरी हो रही है। ऐसे में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की नई बिजली दरें घोषित होना तय है। सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का प्रदेश की बिजली कंपनियों पर लगभग 33122 करोड रूपया सर प्लस निकल रहा है। जिसे टैरिफ निर्धारण की अंतिम प्रक्रिया राज्य लाहकार समिति की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा चुका है। उपभोक्ता परिषद के सभी मुद्दों को समिति की बैठक में शामिल किया गया था जो या सिद्ध करता है कि उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा कानून नहीं है जो बिजली दरों में बढोतरी की बात कर सके। लंबे समय से बिजली दरों में कमी केवल इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि पावर कॉरपोरेशन नहीं चाहता कि बिजली दरों में कमी हो। जबकि नोएडा पावर कंपनी में जब उपभोक्ताओं का लगभग 1000 करोड से ज्यादा का सरप्लस निकला तो वहां पर पिछले दो वर्षों से 10 प्रतिशत बिजली दरों में कमी की गई है और रिबेट लागू है। ऐसे में यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों में क्यों नहीं लागू की गई ? इस पर विद्युत नियामक आयोग को भी सोचना होगा जिससे प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के मन में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की प्रक्रिया के तहत विश्वास बना रहे।
जगह जगह मिला कचरा, कूड़ा, अपर ने ठोका अर्थदण्ड
जोन तीन के अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सड़कों पर मिले कचरे और कूड़े के ढ़ेर मिलने तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर चार कार्यदायी संस्थाओं पर अर्थदण्ड ठोका है। जोन के एकतानगर श्रीनगर कालोनी में सफाई अभियान के साथ जोन के कई क्षेत्रों में फागिंग और एण्टी लार्वा का छिड़कॉव किया गया।
अपर नगर आयुक्त जोन-03 के अन्तर्गत प्रातः मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक नहीं पायी गयी मुख्य मार्गों पर कूडे के ढेर एवं डिवाडरों पर धूल पायी गयी। कई जगहों पर कूड़ा बिखरा हुआ पाया गया। आई. आई. एम. चौराहे से यादव चौराहा की तरफ रोड 2. मड़ियाओ पुल के नीचे सीतापुर रोड पर कूड़ा एकत्र पाया गया तथा झाड़ू नहीं लगी पायी गयी। केशव नगर पड़ाव स्थल के आस-पास कूड़ा बिखरा हुआ पाया गया। सीतापुर रोड आदर्शपुरम के मुख्य मार्ग पर झाड़ू नहीं लगी पायी एवं काफी कूड़ा बिखरा हुआ पाया गया। अलीगंज मुख्य मार्ग बासमंडी नालियाँ सिल्ट से भरी पायी गयी व कूड़ा जगह-जगह पर एकत्र पाया गया। पुरनिया से होते हुये महापालिका रोड चन्द्रलोक की तरफ जाने वाली सड़क दोनों तरफ गंदगी व कूड़े के ढेर मिले के सम्बन्ध में जोनल सेनेटरी अधिकारी द्वारा प्रति कार्यदायी संस्था पर क्रमशः मेसर्सं लॉयन सिक्योरिटी सर्विसेज, मेसर्सं एफबी ट्रेडर्स, मेसर्सं एस. एस. कर्टेक्शन औ मेसर्सं सत्यवान इण्टरप्राइजेज पर बीस हजार का अर्थदण्ड अधिरोपित माह अक्टूबर के बिल से किये जाने हेतु सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत जानकीपुरम क्षेत्र में वृहत फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव का कार्य किया गया। जिसमें जानकीपुरम विस्तार के सचिव विनय कृष्ण पाण्डेय ने महापौर एवं नगर आयुक्त की इस कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि ये अभियान बहुत ही लाभकारी है, इसका लाभ सीधे जनता को होता है, इसकी पूर्व प्रातः पाली में गत दिवस रहीम नगर महानगर में अभियान चलाया गया। 200 से अधिक घरों को चिन्हित करके संघन जाँच की गई, जिसमें लार्वा पाये जाने पर मौके पर ही नष्ट करते हुये उनको नगर निगम एवं जिला मलेरिया की टीम द्वारा नोटिस भी दी गई। जोन में उपलब्ध सभी छोटी-बड़ी मशीनों द्वारा माइकोप्लान के अनुसार संघन फागिंग एवं एण्टी लार्वा का कार्य कराया जा रहा है। एकतानगर, श्रीनगर कॉलोनी इत्यादि में विशेष सफाई अभियान चलाकर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।
नाली और सड़क पटरी पर लगी दुकाने हटाई
नगर निगम की ओर से रविवार सुबह चौक काली जी वार्ड और आचार्य नरेंद्र देव, टंडन जी ढाल सराफा मार्केट के आसपास सफाई और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नाली और सड़क की पटरी घेर की लगाई दुकानों को हटाया गया। संचारी रोगों को रोकने और स्वच्छता को लेकर यह अभियान जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव यादव के नेतृत्व में चलाया गया।अभियान में इसमें 25 सफाई कर्मचारी और पांच सुपरवाइजरों की टीम लगी रही। टीम ने नाली और पट्टी को घेर कर लगाई गई 63 दुकानों को पीछे कराया। लोगों से रोड पर कूड़ा न फेंकने का अनुरोध किया गया। चेतावनी दी कि आगे अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम ने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव को लेकर भी जागरूक किया। इसके अलावा टीम ने सब्जी मंडी और चौपटिया की भी सफाई की।
पक्की सड़क व नाली का निर्माण जल्द कराया जायेगा: पार्षदगीता देवी
सरोजनी नगर वार्ड प्रथम के अंतर्गत अनौरा में पेट्रोल पंप के पीछे का रास्ता कच्चा होने के करण कीचड़ युक्त हो जाता है इसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा विगत 22 सितम्बर को सरोजनी नगर प्रथम वार्ड की पार्षद गीता देवी से उनके आवास पर स्थानीय लोगों द्वारा रास्ते के निर्माण हेतु ज्ञापन दिया गया था। स्थानीय लोग पुनः स्थिति की जानकारी के लिए उनके आवास पर पहुंचे। पार्षद द्वारा जानकारी दी गई कि रास्ते के लिए वह प्रयास कर रहे है। उन्होने बताया कि रास्ता बनवाने के लिए एक पत्र सरोजनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह को और एक पत्र नगर आयुक्त को तथा एक पत्र भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को भेजेंगे, जिससे सभी की मदद से रास्ता जल्द जल्द बन सके।
बता दे पेट्रोल पंप के पीछे से झंडेवीर मंदिर अनौरा तक कच्चे रास्ते की लंबाई करीब 800 मीटर है, इस रास्ते को अब तक पक्का नहीं किया गया है और ना ही यहां नालियां पक्की हैं ऊपर से जल निगम द्वारा वाटर सप्लाई पाइपलाइन डालने के लिए रास्तों को खोदकर उनकी हालत और खस्ता कर दी है। इस रास्ते में जगह जगह गढ्ढे होने के साथ ही उनमें जल भराव की समस्या बनी रहती हैं। रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। बारिश के दिनों में भयानक गंदगी और जल भराव से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल लक्ष्मीकांत तिवारी प्रबंधक श्री गोविंद यस एस इंटर कॉलेज, गुजराती न्यूज सर्विस के उत्तर प्रदेश एवं उत्तरारखण्ड प्रमुख तथा राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार अर्जुन द्विवेदी, क्षेत्रीय पत्रकार शैलेन्द्र कुमार प्रजापति, सुनील यादव, मगनलाल यादव,मेवा लाल वर्मा, रविंद्र प्रसाद, धर्मराज यादव,रामनारायण यादव, एवं आदर्श व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, सोमेश यादव, समर सिंह, एडिशन मेसी, लालता प्रसाद गौतम, संदीप झा आदि लोग मौजूद रहे।
समिति के सदस्य नामित किए गये विधायक ओपी श्रीवास्तव
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए मंत्रियों को परामर्श देने वाली 30 स्थायी समितियों में विधानसभा सदस्यों को नामित किया गया है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव भी प्रमुख रुप से पुलिस स्थायी समिति, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य स्थायी समिति और प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बंधी समिति में सदस्य नामित किये गये हैं।
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मंत्रियों को परामर्श देने वाली स्थायी समितियों में नामित किए जाने पर विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिलकर पूर्वी विधानसभा की जनता, पूर्वी विधानसभा में आने वाले वार्डों के पार्षदों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।