-पुलिस नें लगाया गैगेस्टर,निगरानी के लिए पुलिस हुई अलर्ट
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
बरेली पुलिस नें संगठित अपराधियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए जिला स्तरीय विभिन्न प्रकार के 08 गैंगों का पंजीकरण किया है। जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों की आख्या के आधार पर गैंग बनाकर निरंतर रूप से अपराध करने वाले कुख्यात एवं सक्रिय अपराधी जो अपने साथियों के साथ मिलकर और संगठित होकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति हेतु धन अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध शस्त्र और अवैध शराब की तस्करी, लूटपाट गैंग, भू-माफिया गैंग व गौवंशीय पशुओं का वध जैसा जघन्य अपराध करके समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त लिप्त होनें में 08 गिरोह और उनके 08 गैंग लीड़र व 57 गैंग के सदस्यों सहित कुल 65 अपराधियों की अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और निगरानी रखने हेतु पुलिस रेगुलेशन में निहित प्राविधानों के तहत गैंग की श्रेणी में गैंग पंजीकरण किया गया है।इसमें से लालाराम पुत्र तेजराम उर्फ तेजपाल निवासी ग्राम मुडिया हाफिज थाना भोजीपुरा जनपद बरेली यह जनपद स्तर पर शस्त्र तस्कर गैंग चलाता है।सचिन उर्फ सज्जन गुप्ता पुत्र स्व० गोविन्द गुप्ता निवासी मो० कुवंरगंज थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर हाल निवास म०सं० 29ए उद्यान पार्ट 01 महानगर कालोनी थाना इज्जतनगर बरेली यह अवैध शराब का जनपद स्तरीय गैंग चलाता है। इसके आलावा शाकिर कुरेशी पुत्र साबिर निवासी ग्राम शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत, हाल निवासी ग्राम सिली जागीर थाना बहेडी जनपद बरेली यह गौकशी का जनपद स्तरीय गैंग संचालन कर्ता है। अफजाल उर्फ छोटे पुत्र कल्लू उर्फ शरीफ निवासी मानपुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली यह गौकशी व पशु तस्करी का जंनपद स्तरीय गैंग चलाता है।रजत उर्फ गुलचम पुत्र स्व० राजू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली यह जिला स्तरीय लूटपाट गैंग चलाता है।राजीव राणा पुत्र कल्लू निवासी म०नं० 647/बी रामायण आवास सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी जनपद बरेली के विरुद्ध भूमाफिया और कार्रवाई की गईं है। वही इमरान उर्फ झम्मन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम सिधौली थाना मीरगंज जनपद बरेली तथा अकरम पुत्र अशफाक निवासी ग्राम रहपुरा चौधरी रोड नम्बर 01 थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को भी माफिया बनाया गया है यह सभी मिलकर अपराध करते है।