वाराणसी:भारत के सभी पंथ और समुदाय का एक ही लक्ष्य वसुधैव कुटुंबकम : सीएम,अन्दर और भी खबरें

  • मुकेश जायसवाल

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री वाराणसी में सबसे पहले जंगमवाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उनका आज वाराणसी में विकास कार्य की समीक्षा के साथ उनके स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम है। शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद यहां पर रात्रि विश्राम भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी काशी यात्रा पर लखनऊ से पहुंचे। संपूर्णानंद संस्‍कृत विवि के खेल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हेलीकाप्‍टर से पहुंचे। इस दौरान उनका स्‍वागत करने के लिए पार्टी की ओर से पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जंगमबाड़ी मठ में मुख्‍यमंत्री के आगमन को देखते हुए परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई। जंगमबाड़ी मठ पहुंचने के बाद सीएम का औपचारिक स्‍वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इसके बाद मठ में दीप प्रज्वलित कर सीएम योगी आदित्यनाथने आयोजन की औपचारिक शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मठ प्रशासन की ओर से प्रसाद व धार्मिक वस्‍तुएं भेंट की गईं। यहां पर पीठाधीश्वर जगद्गुरु शिवाचार्य डा. चंद्रशेखर महास्वामी ने उनको स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मठ में पूजा अर्चना की और साधुओं से मुलाकात भी की। यहां पर मठ के देश भर से संत-महंत आए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगमबाड़ी मठ में संतों को संबोधित किया और कहा कि भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं, परन्तु ये विभाजन के लिए नहीं हैं। यह मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। लक्ष्य सबका एक ही है वसुधैव कुटुंबकम। वाराणसी के जंगमवाड़ी मठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी को सदैव धर्म के मार्ग पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए।

बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए डाकघरों में खुलेंगे पटल

परिषदीय स्कूलों में नए एडमिशन कराने वाले बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए डाक विभाग अभियान चलाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर पोस्ट ऑफिसों के माध्यम से इसपर चर्चा कर। बीएसए ने कहा कि ऐसे नवीन नामांकित बच्चे जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनके आधार पंजीकरण के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जनपद के सभी पोस्ट ऑफिस को निर्देशित किया कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष कैम्प लगाया जाए। साथ ही साथ सभी पोस्ट ऑफिसों में इसके लिए विशेष पटल बनाए जाएंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव स्कन्द गुप्त एवं विभोर भृगुवंश उपस्थित रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *