MOHANLALGANJ: इनामी कथित पत्रकार लुटेरा अपनें दो साथियों सहित गिरफ्तार,अन्दर देखें और कई खबरें

गोसाईगंज में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर फ्रिज लदी डीसीएम लूट की घटना को अजांम देने वाले मास्टर माइंड समेत दो बदमाश गिरफ्तार,लूटे गये चार फ्रिज बरामद

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW।गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्प्रेस वे पर एक माह पहले डीसीएम चालक को तमंचे के बल पर बंधक बना कर 45 फ्रिज लूट की घटना में फरार चल रहे  20 हजार रुपए के इनामी लुटेरे कथित पत्रकार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर गोसाईगंज पुलिस ने लूटे गए चार फ्रिज दो तमंचे तीन मोबाइल और न्यूज पोर्टल का एक परिचय पत्र बरामद किया है । इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेन्द्र गिरी  ने बताया कि लूट के इस मुकदमे में अभी दो और लोगों की गिरफ्तारी होना शेष है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि लूटे गए कुल 45 फ्रिज में से 32 फ्रिज अब तक बरामद कर लिए गए हैं,ज्ञात हो कि गोसाईंगंज के पुर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने टोल प्लाजा के पास 5 अप्रैल की रात को कार सवार बदमाशो ने तमंचे के बल पर डीसीएम कन्टेनर लूट की थी। जिसमे 45 फ्रिज लदे थे,मामले में डीसीएम मालिक शक्ति कुमार सिहं ने अज्ञात बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कराया था। ताल कटोरा के मकान न. 356/225/214 अशोक नगर शिवजी पुरम निवासी शक्ति सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था, लूट की घटना के खुलासे में क्राइम ब्रांच, सर्विलास समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया था,जिसके बाद टीमो ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जब कि मास्टर माइड समेत फरार अन्य दो बदमाशो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।डीसीपी दक्षिण की सर्विलांस टीम की मदद से राम पैड़ी अयोध्या के रहने वाले 20 हजार के इनामी लुटेरे कथित पत्रकार नीरज सिंह यहाँ के रहने वाले देवा सिंह और फरीदीपुर ठाकुरगंज के रहने वाले वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किया गया नीरज सिंह अयोध्या से प्रकाशित एक न्यूज पोर्टल का अपने आपको पत्रकार भी बताता था उसके पास से न्यूज पोर्टल का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है ।गोसाईगंज इंस्पेक्टर शेलेन्द्र गिरी ने बताया इन्हें पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की सुबह घेराबंदी कर गोमती नदी पुल के पास से धर दबोचा गया।जामा तलाशी में बदमाशो के पास से दो देशी तमंचे, जिंदा कारतूस, एक चोरी की अपाचे बाइक व अन्य सामान बरामद किया।बदमाशो की निशानदेही पर पुलिस ने लुटे गये चार फ्रिज भी बरामद किये है।पुलिस ने पकड़े गये मास्टर माइंड समेत उसके दोनो साथियों को न्यायालय में पेश किया,जहां से तीनो को जेल भेज दिया गया।

कन्टेनर ने साइकिल में मारी टक्कर, बुजुर्ग घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ नहर पुल के साइकिल सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार कन्टेनर ने टक्कर मार दी,दुर्घटना में बुजुर्ग घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।पुलिस से जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल बुजुर्ग को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कन्टेनर को कब्जे में ले लिया है।मोहनलालगंज के डाढा सिकन्दरपुर गांव निवासी राम सागर(60वर्ष) किसी काम से मोहनलालगंज गया था,जहां से शाम सात बजे के करीब वापस घर जा रहा था,वो साइकिल से जैसे ही म ऊ नहर पुल के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार कन्टेनर ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया,सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव घायल बुजुर्ग के परिजनो को सूचना देने के साथ ही इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।जहां डाक्टरो ने बुजुर्ग की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।लेकिन मौके पर पहुंचे परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कन्टेनर को कब्जे में ले लिया है।

परिवहन मंत्री से मिल कर किया निगोहां में बसो के ठहराव की मांग

निगोहां में रोडवेज बसो का स्टापेज ना होने से दैनिक यात्रियो को परेशानी होने की समाचार पत्रो में छपी खबरो व ग्राम प्रधान अभय कान्त दीक्षित के पत्र को संज्ञान में लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री व सासंद कौशल किशोर ने उ०प्र०सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिहं को पत्र लिखकर निगोहां में बस स्टाप बनाने की मांग सहित रायबरेली,इलाहाबाद डिपो की बसो का अस्थायी बस स्टाप पर ठहराव की मांग की है,पत्र में दुबग्गा से मोहनलालगंज तक संचालित इलेक्ट्रॉनिक बसो का संचालन दैनिक यात्रियो की परेशानी को देखते हुये निगोहां तक बढाये जाने की मांग की है,शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी व प्रधान अभय कान्त दीक्षित के साथ परिवहन मंत्री दया शंकर सिहं से मिलकर उन्हे पत्र सौपते हुये दैनिक यात्रियों की परेशानियों से अवगत कराये हुये बस स्टाप के निर्माण सहित रोडवेज बसो के ठहराव व इलेक्ट्रॉनिक बसो का संचालन निगोहां तक बढाये जाने का अनुरोध किया।परिवहन मंत्री दया शंकर सिहं ने अधिकारियों को फोन कर निगोहां में रोडवेज बसो के अस्थायी बस स्टाप पर ठहराव के निर्देश देते हुये बस स्टाप के निर्माण के लिये शासन को प्रस्ताव देने सहित इलेक्ट्रॉनिक बसो के संचालन के लिये भी अधिकारियों से वार्ता कर निगोहां तक बढाये जाने का आश्वासन दिया।

दुर्गा माता मंदिर के स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन

मोहनलालगंज के मुरलीनगर कालोनी में बने दुर्गा माता मंदिर के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को रामचरित मानस पाठ के समापन पर हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भडांरे में पूड़ी सब्जी व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।मोहनलालगंज के मुरलीनगर निवासी गोपाल शुक्ला व राजेश शुक्ला ने बताया कालोनी में स्थापित दुर्गा माता मंदिर के 19 वे स्थापना दिवस पर गुरुवार को अखंड रामचरित मानस पाठ बिठाया गया था,शुक्रवार को समापन पर हवन पूजन के साथ ही कन्याभोज के बाद आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी,सब्जी व बूंदी के प्रसाद का भक्तो को वितरण किया गया।क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी सख्या में माता के मंदिर में पहुंचकर मत्था टेकने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला,पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,डीएस त्रिवेदी,,राकेश द्विवेदी,संजीव दीक्षित,अरविंद मिश्रा, नरेश मिश्रा, अविचल शुक्ला, शिव बिहारी शुक्ला,ललित मिश्रा दल्लू सिंह समेत काफी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *