आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत देखते अवैध शराब तस्करी करने वाले को सोनभद्र पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम किया गिरफ्तार

सोनभद्र  एक अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार शराब व ट्रक का कुल अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये) बताया जा रहा है

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत देखते अवैध शराब तस्करी करने वाले को सोनभद्र पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम किया गिरफ्तार

एक ट्रक में लोड 800 पेटी में 15540 बोतलों में 6337.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू विस्की ब्राण्ड (शराब पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये प्रहारक अभियान की निरन्तरता में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी निकट पर्यवेक्षण में एसओजी सर्विलांस, थाना हाथीनाला एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त

हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर खड़े 01 अदद ट्रक में लोड 800 पेटी में 15540 बोतलों में 6337.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल बुलू उक्त के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक का मालिक विजय उर्फ वीरेन्द्र जाट पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम सिसाना, थाना खरखौदा, जनपद सोनीपत हरियाणा है। उसी ने यह शराब मेरी जानकारी व उपस्थिति में सोनीपत में लोड करके पुराने जूट के बोरे का फर्जी कागजात देकर कहा कि रास्ते में कोई पूछे तो बता देना कि ट्रक में पुराना जूट का बोरा भरा हुआ है और यह कागजात दिखा देना जिससे किसी को संदेह नही होगा और बोला कि तुम इस ट्रक को लेकर दुमका (झारखण्ड) पहुँचो वहाँ पर शराब किसको देनी है फोन करके बातउंगा। शराब पहुंचाने के बदले में मुझे एक लाख रुपये देने के लिए ट्रक मालिक विजय ने वादा किया था। जिस कारण सब कुछ जानते हुए भी अधिक पैसे प्राप्त करने के लालच में अवैध शराब लेकर जा रहा था।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *