VARANASI:जम्‍मू से आतंकवाद और अलगाववाद के 49 आरोपित विशेष विमान से पहुंचे वाराणसी,अन्दर देखें और कई खबरें

भेजे गए सेंट्रल जेल,भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात 

  • मुकेश जायसवाल

वाराणसी । वायुसेना के एक विशेष विमान से जम्मू जेल से रविवार की दोपहर आतंकवाद और अलगाववाद सहित तमाम मामलों में अभियोग का सामना कर रहे बंदियों को वाराणसी सेंट्रल जेल भेजा गया है।जेल प्रशासन के अनुसार जम्‍मू जेल से कुल 49 बंदियों को सेंट्रल जेल भेजा गया है। सुबह जम्‍मू जेल से सभी को विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट रवाना किया गया। वहीं लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर के एप्रन एरिया से वाहन से सेंट्रल जेल ले जाया गया। लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से 49 आतंकवाद और अलगाववाद सहित राजनैतिक बंदियों को छह वाहनों से एप्रन एरिया में एक साथ सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था के साथ लाया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वाहन में गिनती के बाद बैठाने के साथ ही सेंट्रल जेल ले जाने की कार्रवाई दोहपर 12 बजे तक पूरी की गई। एयरपोर्ट पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन, थाना प्रभारी फूलपुर के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

घनी आबादी के बिचो बीच चोरी छिपे चल रहा है गैस रीफिलिंग का अवैध धंधा

घनी आबादी के बीच चेतगंज ,पंचक्रोशी,लल्लापुरा,मंसाराम फाटक जियापुरा , सारंगतलाब, पहड़िया ,सरैया में चोरी छिपे गैस रीफिलिंग का अवैध धंधा इन दिनो तेजी से चल रहा है। घरेलू गैस की रीफिलिंग कर कमर्शियल गैस सिलेंडर में भरा जा रहा है। यह काम शहर में एक-दो स्थानों पर नहीं, बल्कि कई स्थानों पर किया जा रहा है, फिर भी कार्रवाई नहीं होना स्थानीय पुलिस, आपूर्ति और इंडियन आयल कंपनी पर सवाल उठाता है।  जिले में अवैध गैस रीफिलिंग का धंधा कोई नई बात नहीं है। जिला आपूर्ति, इंडियन आयल और स्थानीय पुलिस पकडने के साथ कई बार कार्रवाई कर चुकी है लेकिन शहर में फिर भी अवैध गैस रीफिलिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है। घरेलू गैस को कमर्शियल सिलेंडर में भरने के साथ वजन करते हैं, इसके लिए वे तौलने वाला मशीन रखे हैं। जिले में अवैध तरीके से चोरी-छिपे गैस रीफिलिंग का धंधा चल रहा है। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं और एजेंसी संचालकों ने कई बार इंडियन आयल कंपनी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस से की है लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से अवैध धंधा करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *