फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार,दो फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक बरामद

एस0टी0एफ0 नें कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के भगवंतपुर पुल हजारा नहर के पास से किया गिरफ्तार 

LUCKNOW:अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर व चेसिस नंबर को कई बार बदलकर व उनके फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो  सदस्यों पंकज कुमार राठौर व मनीष शर्मा को दो फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक के साथ एस0टी0एफ0 नें जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र से भगवंतपुर पुल हजारा नहर के पास से गिरफ्तार किया।एडीजी STF अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गये लोगों का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह है, जिसमें जितेन्द्र सिंह, इशरार चौधरी, फरमान, गौतम सिंह, चंद्रशेखर, विकेंद्र उर्फ़ विजेंद्र उर्फ़ बीके ठाकुर, जमील, बच्चू बाडीवाला, बनवारी, राजेश कबाड़ी, पप्पू चश्मा वाला, सुरजीत कबाड़ी, राघवेन्द्र सिंह हैं। हम विभिन्न प्रान्तों एवं उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से ट्रकें अपने सहयोगियों के माध्यम से जिनकी लोन की किश्तें डिफ़ॉल्ट हो चुकी होती हैं या चोरी की होती हैं उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर खड़ी करते हैं तथा उन गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नम्बर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर टंकित करा देते हैं व इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को निकालकर उनके स्थान पर फर्जी रूप से तैयार की गयी पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं, जिससे कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व गाडी के इंजन व चेसिस नंबर एक से हो जाएँ। इसके बाद हम लोग इन गाड़ियों पर फर्जी तरीके से लोन व इन्श्योरेंस कराते हैं। यह फर्जीवाडा अनवरत चलता रहता है। हम लोग एक ही ट्रक का कई बार इंजन व चेसिस नंबर बदलकर लोन व इन्श्योरेंस कराकर अवैध रूप से धनार्जन करते हैं व कुछ समय पश्चात किस्त डिफॉल्ट करके उन गाड़ियों का चोरी का मुकदमा लिखवाकर उनका इंजन व चेसिस बदलकर पुनः नया लोन व इंश्योरेंश करा लेते हैं।पकडे गए आरोपियों को थाना ढोलना जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में दाखिल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *